बैचलर ऑफ आर्ट्स मैथेमेटिक्स आनर्स- बीए मैथेमेटिक्स आनर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। 3 साल के इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिलेबस आपको नीचे मिल जाएगा। ये कोर्स छात्र कक्षा 12वीं के बाद कर सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स को कर सकता है। बस उस छात्र ने 12वीं के मुख्य विषयों में मैथ विषय पढ़ा हुआ हो। बीए मैथेमेटिक्स आनर्स में छात्रों के पास कई अच्छे जॉब ऑफर्स होते हैं जिनमें वग 2 लाख से 12 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। बीए मैथेमेटिक्स आनर्स की फीस 3 हजार से शुरू होकर 4 लाख तक हो सकती है। कोर्स फीस रैंक और संस्थान आधारित होती है। सराकारी कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट कॉलेज की फीस अधिक होती है। जितना अच्छा कॉलेज उसके मुताबिक कोर्स की फीस। आइए जाने कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी।
बीए मैथेमेटिक्स आनर्स योग्यता
बीए मैथेमेटिक्स आनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को कोर्स की योग्यता के बारे में सारी जानकारी होना जरूरी है। बीए मैथेमेटिक्स आनर्स कोर्स की योग्यता कुछ इस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक होने आवश्यक।
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाला छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है लेकिन 12वीं में पढ़े विषयों में मुख्य विषय की तरह मैथ विषय पढ़ा होना अनिवार्य है। तभी छात्र इस कोर्स के लिए योग्य माना जाएगा।
बीए मैथेमेटिक्स आनर्स प्रवेश प्रक्रिया
भारक के कई विश्वविद्यालय और संस्थान बीए मैथेमेटिक्स आनर्स में प्रवेश मेरिट के आधार पर भी देते हैं और कुछ प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी।
मेरिट बेस पर प्रवेश के लिए छात्रों के कक्षा 12 में अच्छे अंक होने चाहिए। तभी वह जारी कट ऑप के आधार पर कॉलेज में प्रवेश ले सकेंगे।
प्रवेश परीक्षा उन छात्रों के लिए खास तौर पर होती हैं जो किसी कारण वर्ष 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो वह अपने पसंद के कोर्स में प्रवेश लेने के लिए प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाकर अपने पसंद के कोर्स और कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।
बीए मैथेमेटिक्स आनर्स टॉप कॉलेज
हिंदू कॉलेज (एचसी), नई दिल्ली
दयाल सिंह कॉलेज (डीएससी)
रामजस कॉलेज (रामजस), नई दिल्ली
किरोड़ीमल कॉलेज (केएमसी)
दौलत राम कॉलेज (डीआरसी)
गार्गी कॉलेज (जीसी)
देशबंधु कॉलेज (डीबीसी)
बीए मैथेमेटिक्स आनर्स के लिए भारत के कॉलेज और उनकी फीस
इंद्रप्रस्थ कॉलेज फॉर विमेन, [आईपी] नई दिल्ली : 60000 रुपए
कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय : 40,000 रुपए
एमईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस, बैंगलोर : 1.5 लाख रुपए
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा, गुजरात : 45,500 रुपए
जवाहर भारती डिग्री और पीजी कॉलेज, नेल्लोर : 60,000 रुपए
विरुधुनगर हिंदू नादर के सेंथीकुमारा नादर कॉलेज, विरुधुनगर : 4 लाख रुपए
हांडीक गर्ल्स कॉलेज, गुवाहाटी : 66417 रुपए
आंध्र लोयोला कॉलेज, विजयवाड़ा : 30,910 रुपए
हरीश चंद्र पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, वाराणसी : 150,565 रुपए
आंध्र महिला सभा कला और विज्ञान कॉलेज फॉर विमेन, हैदराबाद : 12000 रुपए
रांची विश्वविद्यालय, रांची : 21340 रुपए
सिलीगुड़ी कॉलेज (एससी), दार्जिलिंग : 40000 रुपए
मोतीराम बाबूराम गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, नैनीताल : 6000 रुपए
डीएवी पीजी कॉलेज, देहरादून : 25500 रुपए
डिमोरिया कॉलेज, गुवाहाटी : 25000 रुपए
ब्रह्मवर्त पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, कानपुर : 15494 रुपए
जगन्नाथ विश्वविद्यालय एनसीआर हरियाणा : 1.5 लाख रुपए
भगिनी निवेदिता कॉलेज (बीएनसी), दिल्ली : 15000 रुपए
लालबाबा कॉलेज (एलबीसी), हावड़ा : 3050 रुपए
आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज, दिल्ली : 27370 रुपए
विश्व भारती शांतिनिकेतन : 6,650 रुपए
बनस्थली विद्यापीठ जयपुर : 74,500 रुपए
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर : 67,200 रुपए
मिरांडा हाउस नई दिल्ली : 12,160 रुपए
गार्गी कॉलेज नई दिल्ली : 8,055 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज पुणे : 9,245 रुपए
कमला नेहरू कॉलेज नई दिल्ली : 10,500 रुपए
बीए मैथेमेटिक्स आनर्स सिलेबस
बीए मैथेमेटिक्स आनर्स के सिलेबस को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। ताकि छात्र कोर्स को अच्छे से कवर कर सकें। सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
क्लासिकल अलजेब्रा
ट्रिग्नोमेट्री
सेमेस्टर 2
मॉडर्न अलजेब्रा
ज्योमेट्री 2D
सेमेस्टर 3
डिफरेंशियल कैलकुलस
इंटीग्रल कैलकुलस
सेमेस्टर 4
डिफरेंशियल इक्वेशन
वेक्टर एनालिसिस
सेमेस्टर 5
डायनामिक्स
स्टैटिक्स
सेमेस्टर 6
लिनियर प्रोग्रामिंग
सॉलिड ज्योमेट्री 3D
बीए मैथेमेटिक्स जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी
अंकाउंटेंट के तौर पर आप 2.5 लाख रुपए कमा सकते हैं।
टीचर के तौर पर आप 2 लाख रुपए कमा सकते हैं।
एरोडाइनैमिक्स स्पेशलाइजेशन के तौर पर आप 4.5 लाख रुपए कमा सकते हैं।
स्टैटिसटिशियन के तौर पर आप 4 लाख रुपए कमा सकते हैं।
बिजनेस एनालिस्ट के तौर पर आप 8.62 लाख रुपए कमा सकते हैं।
मैथमेटिशियंस के तौर पर आप 12.30 लाख रुपए कमा सकते हैं।
रिस्क एनालिस्ट के तौर पर आप 5 लाख रुपए कमा सकते हैं।
डाटा एनालिस्ट के तौर पर आप 3.5 लाख रुपए कमा सकते हैं।
कंटेनट एनालिस्ट के तौर पर आप 2.45 लाख रुपए कमा सकते हैं।
स्टैटिक्स टरेनर के तौर पर आप 4.33 लाख रुपए कमा सकते हैं।
कंसलटेंट के तौर पर आप 8.31 लाख रुपए कमा सकते हैं।
बॉयोस्टैटिसटिशियन के तौर पर आप 14. 60 लाख रुपए कमा सकते हैं।