12वीं के बाद मास मीडिया में करियर (Career In BA Mass Media After 12th)

बैचलर ऑफ मास मीडिया- बीएमएम (BMM) आज के समय में सबसे आकर्षक कोर्सों में से एक है। इस कोर्स में छात्रों को टीवी, अखबार, रेडियो और इंटरनेट के बारे में पढ़ाया जाता है। इस फील्ड में आज के समय में खुब स्कोप है। बीएमएम करने वाले छात्र कोर्स के बाद चाहें तो नौकरी कर सकते हैं और चाहें तो इससे जुड़े विषय में स्पेशलाइजेशन भी कर सकते हैं। कक्षा 12वीं के बाद कई छात्र होते हैं जन्हें मास मीडिया के विषयों में बहुत रूचि होती है। टीवी या रेडियो में काम करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। बीएमएम 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। तीन साल की अवधि वाले इस कोर्स के सिलेबस को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है।

मीडिया को समाज के चौथे स्तंभ के तौर पर देखा जाता है। मीडिया इंडस्ट्री समाज एक अहम भूमिका निभाती है। देश दुनिया से जुड़ी खबरें हमारें तक लेकर आती है। देश के किस कोने में क्या घचना हुई है आदि की जानकारी हमें गर बैठे मीडिया के माध्यम से मिलती है। इसलिए जो भी छात्र इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते है हम उन छात्रों को इससे जुड़ी सारी जनाकरी साझा करेंगे।

12वीं के बाद मास मीडिया में करियर (Career In BA Mass Media After 12th)

बैचलर ऑफ मास मीडिया- बीएमएम योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं में 50 से 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास छात्र बीएमएम के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बता दें कि हर संस्थान अपने अनुसार कोर्स की योग्ता तय करता है।

बीएमएम कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन किसी भी स्ट्रीम का छात्र कर सकता है।

बीएमएम कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्र की उम्र 17 से 18 वर्ष की होनी चाहिए।

बीएमएम प्रवेश प्रक्रिया

बैचलर ऑफ मास मीडिया- बीएमएम में प्रवेश लेने के लिए छात्र के पास दो तरीके होते हैं। एक होता है मेरिट बेस पर और दूसरा एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर। मेरिट बेस पर कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं के अंक देखे जाते हैं। मैरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक प्राप्त करना जरूरी है।

प्रवेश परिक्षा के बारे में बात करें तो प्रवेस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक लाने होंगे। वही छात्र प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर पाएंगे।

प्रवेश परीक्षा में पुछे जाने वाले विषय

अंग्रजी और कम्युनिकेशन स्किल्स
जनरल नॉलेज
क्रिएटिव थिंकिंग
लॉजिकल रीजनिंग
डाटा इंटरप्रिटेशन
इकोनॉमिक्स

इसी के साथ आपको बता दें कई संस्थान प्रवेश के परीक्षा के बाद ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू भी लेते हैं। इन स्तरों को पास करने वाले छात्र को दाखिले की आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया जाता है।


बीएमएम कोर्स के लिए स्किल्स

क्रिएटिविटी रिसर्च स्किल्स
कम्युनिकेशन स्किल्स
एनालिटिकल स्किल्स
इंटरप्रिटेशंस स्किल्स
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
ऑब्जर्वेशन स्किल्स
इंटरव्यूइंग स्किल्स
कॉन्फिडेंस
नेटवर्किंग स्किल्स

बीएमएम कोर्स सिलेबस

बीएमएम कोर्स 3 साल की अवधि का कोर्स है। इस तीन साल की अवधि को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एक साल में छात्रों को 2 सेमेस्टर की परीक्षा देनी है। ऐसा अगले दो सालों में भी होगा।

सेमेस्टर 1

इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स I

इंट्रोडक्शन टू कंप्यूटर

इंट्रोडक्शन टू सोशियोलॉजी, द स्पेशलिटी ऑफ न्यूज एंड सोशल मूवमेंट इन इंडिया

फंडामेंटल ऑफ मास कम्युनिकेशन

इन लैंडमार्क इवेंट इन ट्वेंटी सेंचुरी हिस्ट्री ऑफ वर्ल्ड इन इंडिया

इंट्रोडक्शन टू इकोनॉमिक्स।

सेमेस्टर 2

इफेक्टिव कम्युनिकेशन स्किल्स II

पॉलीटिकल कॉन्सेप्ट एंड इंडियन पॉलीटिकल सिस्टम
प्रिंसिपल ऑफ मैनेजमेंट एंड मार्केटिंग

इंट्रोडक्शन टू साइकोलॉजी

इंट्रोडक्शन टू लिटरेचर्स

ट्रांसलेशन स्किल्स

सेमेस्टर 3

इंट्रोडक्शन टू क्रिएटिव राइटिंग

इंट्रोडक्शन टू कल्चरल स्टडीज

इंट्रोडक्शन टू पब्लिक रिलेशंस

इंट्रोडक्शन टू मास्टर्डिस

अंडरस्टैंडिंग सिनेमा

एडवांस कंप्यूटर

सेमेस्टर 4

इंट्रोडक्शन टू एडवरटाइजिंग

इंट्रोडक्शन टू जर्नलिज्म

प्रिंट प्रोडक्शन एंड फोटोग्राफी

रेडियो एंड टेलिविजन

मास मीडिया रिसर्च

ऑर्गेनाइजेशनल बिहेवियर

सेमेस्टर 5

एडवरटाइजिंग इन कंटेंपरेरी सोसायटी

एडवरटाइजिंग डिजाइन- प्रोजेक्ट पेपर

मीडिया प्लैनिंग एंड बाइंग

कॉपीराइटिंग

कंज्यूमर बिहेवियर

ब्रांड बिल्डिंग

सेमेस्टर 6

रिपोर्टिंग

एडिटिंग

फीचर एंड ओपिनियन

जर्नलिज्म एंड पब्लिक ऑपिनियन

इंडियन रीजनल जर्नलिज्म

न्यूजपेपर मैगजीन मेकिंग- प्रोजेक्ट पेपर

प्रेस लॉ एंड एथिक्स

ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म

बिजनेस एंड मैगजीन जर्नलिज्म

न्यू मीडिया मैनेजमेंट

इंटरनेट एंड इश्यूज इन द ग्लोबल मीडिया

कंटेंपरेरी इश्यूज

बीबीएम में स्कोप

जैसा की हमने आपको पहले भी बताया कि आज के समय में सबसे आकर्षक फील्ड में से एक है बीबीएम। इसके पीछे का एक कारण यह है भी है इस फील्ड में स्कोप बहुत है और जॉब प्रोफाइल भी बहुत है साथ ही साथ इस क्षेत्र में इनकम भी अच्छी है। छात्र अपनी पंसद के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

  1. टेलीविजन
  2. न्यूज चैनल
  3. वेब जर्नलिज्म
  4. पब्लिक रिलेशन
  5. रिसर्च
  6. फिल्म मेकिंग
  7. एडिटिंग
  8. डायरेक्शन
  9. पब्लिशिंग
  10. प्रोडक्शन
  11. एडवरटाइजिंग एंड मार्केटिंग
  12. पीआर एंड ब्रांडिंग

बीएमएम जॉब प्रोफाइल और करियर

1. डायरेक्टर
2. साउंड इंजीनियरिंग
3. मैनेजर
4. कॉलमनिस्ट
5. जर्नलिस्ट
6. कंटेंट राइटर
7. न्यूज एंकर
8. फोटोग्राफर
9. प्रूफ्रीडर
10. न्यूज रिपोर्टर
11. एडिटर
12. सब एडिटर
13. न्यूज़ एनालिसिस
14. कॉरस्पॉडेंट
15. फोटोजर्नलिस्ट
16. फ्रीलांस
17. राइटर
18. स्क्रिप्ट राइटर
19. बिजनेस कंसलटेंट
20. प्रड्यूसर

बीबीएम इनकम लिस्ट (अनुभव के आधार पर)

बीबीएम फ्रेशर : 2 से 2.4 लाख सालाना

बीबीएम के साथ 4 से 5 साल का अनुभव : 4 से 5 लाख सालाना

बीबीएम के साथ 6 से 10 साल का अनुभव : 6 से 10 लाख सालाना

बीबीएम टॉप कॉलेज/विश्वविद्यालय/संस्थान

गुरू गोविंद सिंह इंद्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी, दिल्ली

एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा

इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट मीडिया एंड आईटी

सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई

विल्सन कॉलेज, मुंबई

लोयोला कॉलेज, चेन्नई

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BMM is a well establish course. Student can apply for BMM after 12th class. Courses admission can be done on the basis of merit list as well as entrance test.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+