बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इस्लामिक स्टडीज कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत छात्रों के लिए आसान बनाने के लिए बांटा गया है। इस्लामिक स्टडीज कोर्स को कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। इसके लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में प्रमुख विषय के तौर पर उर्दू या इस्लामिक विषय पढ़ा होन जरूरी है। इस कोर्स की फीस संस्थान आधारित है। साराकारी के मुकाबले प्राइवेट कोर्स की फीस आधिक होती है। कोर्स की फीस कॉलेज और संस्थान की रैंकिंग के आधार पर भी निर्भर करती है। कोर्स की फीस 3 हजारा रुपये से 15 हजार रुपये तक जा सकती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र नौकरी के आलावा उच्च शिक्षा के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करने की इच्छा रखने वाले छात्र साल का 2 से 11 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। जिसकी जॉब प्रोफाइल की जानकारी आपको इस लेख में नीच मिल जाएगी। इस्लामिक स्टडीज कोर्स से जुड़ी अधिक जानाकारी जैसे कोर्स की योग्यता, कॉलेज के नाम और स्कोप आदि इस लेख में विस्तृत रूप में दिए गए हैं। आइए जाने-
बीए इस्लामिक स्टडीज कोर्स योग्यता
इस्लामिक स्टडीज में बीए करने की इच्छा रखने वाले सभी छात्रों को कोर्स की योग्यता यानी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया की जानाकारी होना आवश्यक है। कोर्स की योग्यता कुछ इस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
कक्षा 12वीं में छात्रों को प्रमुख विषय के तौर पर उर्दू और इस्लाम पढ़ा होना जरूरी है।
12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी हैं। तभी छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बीए इस्लामिक स्टडीज प्रकार
इस्लामिक स्टडीज में बीए करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स को दो तरह से कर सकते है। एक रेगुलर यानी फूल टाइम कोर्स और दूसरा डिस्टेंस मोड एजुकेशन यानी ओपन से पढ़ाई। रेगुलर कोर्स में छात्रों को प्रतिदिन कोर्स की क्लास लेनी होती है और इसी के साथ कई अन्य गतिविधियां होती है जिसमें वह शामिल हो सकते हैं। डिस्टेंस मोड पर छात्रों को क्लास लेने की आवश्यकता नहीं होती है, इन छात्रों को केवल परीक्षा के लिए जाना होता है। बीए इस्लामिक स्टडीज कोर्स डिस्टेंस मोड पर करने के लिए कॉलेज की लिस्ट नीचे दी गई है।
बीए इस्लामिक स्टडीज डिस्टेंस कॉलेज
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़
मनोनमनियम सुंदरनार विश्वविद्यालय
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय
तमिलनाडु मुक्त विश्वविद्यालय, चेन्नई
अंतर्राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय
इस्लामिक स्टडीज के लिए स्किल्स आवश्यक
विनम्र होते हुए
धैर्य रखना
सकारात्मक होना
नवाज हमेशा सही समय पर करें
मददगार बनना
संगठित होना
सहयोगी और मैत्रीपूर्ण होना
हमेशा धर्म का सम्मान करें
बीए इस्लामिक स्टडीज सिलेबस
इस्लामिक स्टडीज कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
अंडरस्टैंडिंग इस्लामिक
द लेगसी ऑफ इस्लाम इन केरला
कम्युनिकेटेड स्किल्स इन अरेबिक
क्रिटिकल रीडिंग एंड राइटिंग प्रेजेंटेशन
वेस्ट एशियन स्टडीज पेपर 1
सेमेस्टर 2
लिटरेचर एंड कंटेंपरेरी इश्यूज
रीडिंग लिटरेचर इन इंग्लिश
कुरानिक साइंस
ट्रांसलेशन एंड कम्युनिकेशन इन अरेबिक
साइंस ऑफ कुरान
वेस्ट एशियन स्टडीज पेपर 2
सेमेस्टर 3
लिटरेचर इन अरेबिक
द साइंस ऑफ हदीस
कॉन्स्टिट्यूशन ऑफ इंडिया सेक्युलरिज्म एंड सस्टेनेबल एनवायरमेंट
इस्लामिक जूरिप्रूडेंस
इस्लाम इन यूरोप
एमिनेंट मुस्लिम स्कॉलर ऑफ इंडिया
सेमेस्टर 4
कल्चर एंड सिविलाइजेशन
इंफॉर्मेटिक्स
फिलासफी एंड हिस्ट्री ऑफ साइंस
इकोनॉमिक्स इन इस्लाम
फैमिली लॉ इन इस्लाम
इस्लाम इन पलुरल सोसायटी
सेमेस्टर 5
इस्लाम इन इंडिया
लॉ आफ इन्हेरिटेंस इन इस्लाम
रिफॉर्म मूवमेंट इन इस्लाम
एनालिटिकल स्टडी ऑफ कुरान
प्रोजेक्ट 1
सेमेस्टर 6
सेक्टस इन इस्लाम
मुस्लिम हिस्टोरियॉग्राफी
पॉलीटिकल थॉट इन इस्लाम
इस्लाम एंड कंपैरेटिव रिलिजन
प्रोजेक्ट 2
बीए इस्लामिक स्टडीज के लिए टॉप कॉलेज
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय
कालीकट विश्वविद्यालय, चेन्नई
बी.एस. अब्दुर रहमान क्रिसेंट इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी
मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय
जामिया हमदर्द विश्वविद्यालय
इस्लामिक युसूफ कॉलेज ऑफ आर्ट्स, मुंबई
उच्च शिक्षा के एवीके संस्थान
मा'दीन मॉडल अकादमी
अमर सिंह गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, श्रीनगर
किलाकराई बुखारी आलिम अरबी कॉलेज
प्रेस्टन इंटरनेशनल कॉलेज
श्री सैय्यद कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस
दारुल हुडा इस्लामिक यूनिवर्सिटी
अल जामिया आर्ट्स एंड साइंस कॉलेज
सदाकतुल्लाह अप्पा कॉलेज
गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज पुलवामा
कोहिनूर आर्ट्स, कॉमर्स साइंस कॉलेज, खुल्दाबाद
खाजा बंदनवाज विश्वविद्यालय, गुलबर्गा
मौलाना आजाद राष्ट्रीय उर्दू विश्वविद्यालय
क्षेत्रीय प्रबंधन कॉलेज, मलप्पुरम
इस्लामिक स्टडीज के लिए पुस्तक और उनके राइटर के नाम
आदर्श पैगंबर: एस सुलेमान नदवी
सीरत-उल-खातिमुन नबीन : प्रो. माजिद अली खान
इस्लाम का परिचय : डॉ. एम. हमीदुल्लाह
इस्लाम की शिक्षा : मौलाना अब्दुल है
इस्लामी धार्मिक ज्ञान : डी. मोहिउद्दीन
पवित्र कुरान का अंतिम भाग: अबू मुहम्मद मुसलेह
इस्लाम के लिए एक सरल मार्गदर्शक: फरीदा खानम
इस्लाम को समझने की दिशा में : डॉ फरीदा खानम
मोहम्मद रसूलुल्लाह : डॉ. एम. हमीदुल्लाह
सूफीवाद के लिए एक मार्गदर्शक : डॉ फरीदा खानम
इस्लामी न्यायशास्त्र : कमाल ए फारुकी
बीए इस्लामिक स्टडीज के बाद स्कोप
इस्लामिक स्टडीज पढ़ने वाले छात्र कोर्स पूरा करने के बाद आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि वह आगे की पढ़ाई के बजाए नौकरी करना चाहें तो वह आगे कई प्रोफाइल के लिए नौकरी कर सकते है।
उच्च शिक्षा की इच्छा रखने वाले छात्र आगे एमए इस्लामिक स्टडीज और पीएचडी इस्लामिक स्टडीज कोर्स कर सकते हैं और आगे चल कर वह प्रोफेसर के तौर पर कॉलेज आदि में पढ़ा सकते हैं।
नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्र नीचे दी गई प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसी के साथ उन प्रोफाइल पर आप सालाना कितना कमा सकते हैं उसकी जानकारी भी दी गई है। ताकी आपको इस्लामिक स्टडीज के बाद क्या स्कोप है उनके बारे में सही जानकारी दी जा सके।
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
रीजनल एंड अर्बन प्लानर के तौर पर आप साल का 3.40 लाख से 7.50 लाख तक कमा सकते हैं।
प्रोफेसर के पद पर आप साल का 3 लाख से 4 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
ट्रांसलेटर के तौर पर आप सालाना 4 से 6 साख कमा सकते हैं।
बिजनेस कंसलटेंट के तौर पर आप 8 लाख से 10 लाख तक सालाना आरम से कमा सकते हैं।
इस्लामिक स्टडीज टीचर के पद पर आप साल का 2 से 3 लाख तक कमा सकते हैं।
एडमिनिस्ट्रेटर के तौर पर आप साल का 3 से 6 लाख तक कमा सकते हैं।
रिसर्चर के तौर पर आप साल का 5 लाख से 7 लाख तक कमा सकते हैं।
टॉप भर्तीकर्ता
न्यूज मीडिया
धर्मशास्त्र और धार्मिक-संत मैरी कॉलेज ऑफ कैलिफोर्निया में सहायक / सहयोगी सहायक संकाय
इस्लामी संगठन
वैश्विक मानविकी और धर्म- पश्चिमी वाशिंगटन विश्वविद्यालय
आर्ट गेलेरी
कला और वास्तुकला के इतिहास में व्याख्याता- कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय सांता बारबरा
अरबी, कुरान इस्लामी अध्ययन शिक्षक- अल-हुदा स्कूल (दूर से)
इस्लामिक स्टडीज में असिस्टेंट प्रोफेसर- गाइडेंस कॉलेज