बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए म्यूजिक वोकल कोर्स 3 साल का कोर्स है। जिसे सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। बीए म्यूजिक वोकल कोर्स में छात्रों को म्यूडजिक के हर पहलु के बारे में विस्तार से पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को मेजर स्केल, माइनर स्केल, ट्रांसपोर्टेशन, सेवंथ कॉर्ड, कंपाउंड मीटर, रुढ़ीमेंट्स ऑफ म्यूजिकल कॉर्ड, हर्मनी एंड बेसिक कीबोर्ड स्किल्स और कॉन्प्लेक्स रिदम्स जैसे प्रमुख विषय पढ़ाए जाते हैं। कक्षा 12वीं क् बाद छात्र इस कोर्स मे प्रवेश ले सकते हैं। किसी भी स्ट्रीम के छात्र इस कोर्स में प्रवेश के लिए योग्य माना जाता है। कक्षा 12वीं में म्यूजिक को मुख्य विषय के तौर पर पढ़ने वाले छात्रों को कोर्स में प्रवेश के समय प्राथमिकता मिलती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई भी कर सकते है और चाहें को म्यूजिक फील्ड में करियर बना सकते हैं। इस क्षेत्र में छात्र साल का 2.50 लाख से 7 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। बीए म्यूजिक वोकल कोर्स की फीस 2 हजार से 1 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान पर आधारित होती। वह उनके फीस स्ट्रक्चर पर आधारित होती है। सरकारी संस्थानों की फीस प्राइवेट संस्थानों से कम होती है। कोर्स की फीस कॉलेज की रैंकिंग पर भी आधारित होती है।
बीए म्यूजिक वोकल प्रवेश प्रक्रिया
बीए म्यूजिक वोकल में छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर प्रवेश ले सकते हैं। कई संस्थान मेरिट के आधार पर प्रवेश देते हैं वहीं कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा और कुछ इंटरव्यू के आधार पर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करते हैं।
मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। मेरिट बेस पर प्रवेश कक्षा 12वी के अंकों के आधार पर दिया जाता है। संस्थान और कॉलेज एक कट ऑफ लिस्ट जारी करते हैं। जारी इस लिस्ट के आधार पर छात्र अपनी पसंद के कॉलेज या फिर अंकों के आधार पर जो कॉलेज उन्हें अलॉट किया जाता है उसमें वह प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा के आधार पर छात्रों के प्रवेश परीक्षा के आधार पर प्रवेश मिलता है इसीलिए छात्रों को संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। ताकि वह अपने पसंद के कॉलेज में प्रवेश ले सकें। छात्रों को प्रवेश परीक्षा में आई रैंके के अनुसार अलॉट किए हुए कॉलेज में प्रवेश मिलता है।
टॉप प्रवेश परीक्षा के नाम
भातखंडे संगीत संस्थान विश्वविद्यालय लखनऊ प्रवेश परीक्षा
अन्नामलाई विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग आर्ट्स प्रवेश परीक्षा
बैंगलोर विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा
गंधर्व महाविद्यालय प्रवेश परीक्षा
चेन्नई गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ म्यूजिक एंट्रेंस एग्जाम
बीए म्यूजिक वोकल एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
किसी भी कोर्स को करने से पहले छात्रों को उस कोर्स की योग्यता जानना जरूरी है। ताकि उसके आधार पर वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र कोर्स करने के लिए योग्य है।
12वीं में छात्रों को कम से कम 50 प्रतिशत अंक आने जरूरी है।
आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट मिलती है। यानी आरक्षित श्रेणी के छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत लाने आवश्यक हैं।
बीए म्यूजिक वोकल सिलेबस
बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए म्यूजिक वोकल 3 साल का कोर्स है जिसका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
प्रथम वर्ष
एप्रिसिएशन ऑफ म्यूजिक
ब्रीफ हिस्ट्री ऑफ भारत नाट्यशास्त्र एंड संगीत रत्नागर
क्लासिफिकेशन ऑफ म्यूजिक
कांसेप्ट ऑफ राग एंड ताल इन इंडियन म्यूजिक
क्लासिफिकेशन ऑफ राग
द्वितीय वर्ष
कॉन्सर्ट सिंगिंग
डिफरेंट घरानास एंड देयर हिस्ट्री
इवैल्यूएशन ऑफ नेशन सिस्टम
फॉर्म ऑफ लाइट म्यूजिक
हिस्ट्री ऑफ इंडियन म्यूजिक
इंपॉर्टेंस ऑफ इंडियन म्यूजिक फेस्टिवल
तृतीय वर्ष
लॉ ऑफ एकॉस्टिक्स
म्यूजिकल साउंड, फ्रिकवेंसी, वेव मोशन एंड पिच मोशन
म्यूजिक एंड लिटरेचर
प्लेस ऑफ म्यूजिक एंड फाइन आर्ट्स
रोल ऑफ म्यूजिक इन मल्टीमीडिया
ताल स्टडी
बीए म्यूजिक वोकल कोर्स के मेजर विषय
मेजर स्केल
माइनर स्केल
ट्रांसपोर्टेशन
सेवंथ कॉर्ड
कंपाउंड मीटर
रुढ़ीमेंट्स ऑफ म्यूजिकल कॉर्ड
हर्मनी एंड बेसिक कीबोर्ड स्किल्स
कॉन्प्लेक्स रिदम्स
बीए म्यूजिक वोकल कॉलेज और फीस
अग्रवाल कॉलेज फरीदाबाद : 18,800 रुपए
आगरा कॉलेज आगरा : 9,096 रुपए
अलंकार महिला पीजी महाविद्यालय जयपुर : 3,733 रुपए
ललित कला और मीडिया शिक्षा के आंध्र महिला सभा कॉलेज हैदराबाद : 66,000 रुपए
आर्य पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज पानीपत : 5,000 रुपए
अविनाशीलिंगम विश्वविद्यालय कोयंबटूर : 36,328 रुपए
अवंतिका कॉलेज उज्जैन : 71,000 रुपए
बेल्दा कॉलेज मिदनापुर : 2,360 रुपए
भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय सोनीपत : 1,25,000 रुपए
भगिनी निवेदिता कॉलेज दिल्ली : 6,060 रुपए
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी : 12,800 रुपए
चेंबई मेमोरियल गवर्नमेंट म्यूजिक कॉलेज पलक्कड़ : 5,678 रुपए
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर : 69,000 रुपए
महिलाओं के लिए डीएवी कॉलेज फिरोजपुर : 14,290 रुपए
जीबी पंत मेमोरियल गवर्नमेंट पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज शिमला : 3,000 रुपए
गवर्नमेंट गर्ल्स पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज रामपुर : 42,000 रुपए
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय श्रीनगर : 3,935 रुपए
प्रबंधन और तकनीकी अध्ययन संस्थान नोएडा : 39,000 रुपए
जवाहरलाल नेहरू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज उत्तर प्रदेश : 4,220 रुपए
कन्नड़ विश्वविद्यालय हम्पी : 11,400 रुपए
लाल बहादुर मेमोरियल महिला कॉलेज पटियाला : 43,000 रुपए
बीए म्यूजिक वोकल स्कोप
बीए म्यूजिक वोकल कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते हैं। छात्र चाहें तो कोर्स करने के बाद नौकरी कर सकते हैं और आगे की उच्च पढाई के लिए भी जा सकते हैं। आगे की पढ़ाई के लिए छात्र नीचे दिए गए कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- एमए इन म्यूजिक
- एमए इन म्यूजिक वोकल
- एमफिल
- पीएचडी
- बीएड (स्कूल टीचर)
बीए म्यूजिक वोकल करने के बाद नौकरी की इच्छा रखने वाले छात्र नीचे दिए जॉब रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्र इस कोर्स से बाहर भी कोई जॉब कर सकते हैं लेकिन जो छात्र म्यूजिक की दुनिया में करियर बनाना चाहते हैं वह नीचे दिए गए जॉब रोल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- म्यूजिक रिटेलर्स
- म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनीज
- मीडिया ऑर्गेनाइजेशंस
- आर्केस्ट्रा
- टूरिंग कंपनीज
- मेंटल हेल्थ केयर प्रोवाइडर
- चैरिटेबल ऑर्गेनाइजेशन
- आर्म्ड फोर्स
- म्यूजिक स्कूल एंड यूनिवर्सिटीज
बीए म्यूजिक वोकल कोर्स करने के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी
बैंड लीडर के तौर पर आप साल का 6 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
कंपोजर के तौर पर छात्र 4.90 लाख रुपए साल का कमा सकते हैं।
म्यूजिक क्रिटिक के तौर पर आप साल का करीब 3.50 लाख तक कमा सकते हैं।
रिकॉर्डिंग टेक्नीशियन के तौर पर आप 4.88 लाख रुपए तक सानाला कमा सकते हैं।
टीचर के पद पर आप साल का 2.50 से 3 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।