बैचलर ऑप आर्ट्स- बीए इन म्यूजिक ऑनर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है ताकी शिक्षा छात्रों के लिए और आसान बनाई जा सकें। संगीत में दिलचस्पी रखने वाले छात्रों जो म्यूजिक की फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए ये कोर्स बहुत बेहतरी कोर्स है। इस कोर्स में छात्रों को हर तरह के संगीत के बारे में सीखने और उसे अच्छी तरह से समझने का मौका मिलता है। इस कोर्स की फीस 1 हजार से 20 हजार तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान आधारित होती है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्सन होते हैं। वह कोर्स पूरा करने के बाद इस क्षेत्र में 2 लाख से 7 लाख तक आराम से सालाना कमा सकते हैं। आइए कोर्स जुड़ी और अहम जानकारी आपके साथ साझा करें।
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स प्रवेश प्रक्रिया
कई ऐसे संस्थान है जो इस कोर्स में पेरव्श मेरिट के आधार पर देते है। मेरिट के आधार पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंकों की आवश्यकता होती है। संस्थान कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर ही कट ऑफ लिस्ट जारी करते हैं।
कई ऐसे संस्थान भी हैं जो बीए इन म्यूजिक ऑनर्स कोर्स में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन भी करते हैं। इसमें छात्र के प्रवेश परीक्षा में प्रदर्शन के आधार पर उसका चयन किया जाता है। इसी के साथ कई कॉलेज इंटरव्यू राउंड भी करवाते हैं। जिसमें प्रवेश परीक्षा में पास हुए छात्रों की एक शॉर्टलिस्ट तैयार की जाती है जिसके आधार पर इंटरव्यू के लिए छात्रों को बुलाया जाता है। इंटरव्यू में पास हुए छात्रों को कॉलेज में प्रवेश मिलता है जिसकी प्रक्रिया पूरी करने के लिए उन्हें आमंत्रित किया जाता है।
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स कोर्स योग्यता
बीए इन म्यूजिक कोर्स में प्रवेश लेने के छात्रों को कोर्स योग्यता के बारे में जानकारी होना अतिआवश्यक है। कोर्स की योग्यता कुछ इस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
कक्षा 12वीं किसी भी विषय में पढ़ा छात्र बीए इन म्यूजिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
12वीं में छात्रों के कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
कक्षा 12वीं में म्यूजिक के छात्र को प्राथमिकता मिलेगी।
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स सिलेबस
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। ताकि छात्रों को पढ़ने में आसानी रहें। कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
थ्योरी- म्यूजिकोलॉजी
प्रैक्टिकल- स्टेज परफॉर्मेंस एंड वाइवा वोस कॉन्करेंट क्वालीफाइंग लैंग्वेज
सेमेस्टर 2
थ्योरी ऑफ इंडियन म्यूजिक
प्रैक्टिकल स्टेज परफॉर्मेंस एंड वाइवा वोस
कॉन्करेंट क्रेडिट लैंग्वेज सिलेबस
सेमेस्टर 3
थ्योरी- हिस्टोरिकल स्टडी ऑफ म्यूजिकल टर्म
प्रेक्टिकल- स्टेज परफॉर्मेंस एंड वाइव वोस कॉन्करेंट- इंट्रडिसीप्लिनरी सिलेबस
सेमेस्टर 4
थ्योरी- बायोग्राफी ऑफ म्यूजिशियन एंड कंपोजर
प्रैक्टिकल- स्टेज परफॉर्मेंस एंड वाइवा वोस
कॉन्करेंट-डिसिप्लिन सेंटर 1
सेमेस्टर 5
थ्योरी- हिस्ट्री ऑफ इंडियन म्यूजिक
प्रैक्टिकल- स्टेज परफॉर्मेंस एंड वाइवा वोस
अप्लाइड म्यूजिकोलॉजी
सेमेस्टर 6
थ्योरी- स्टडी आफ एन्शन्ट एंड मिडिवल ट्रीटीज
प्रैक्टिकल- स्टेज परफॉर्मेंस एंड वाइवा वोस
कॉन्करेंट- डिसिप्लिन सेंटर 2
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स टॉप कॉलेज और उनकी फीस
जैन विश्वविद्यालय बैंगलोर : 1,32,500 रुपए
मिरांडा हाउस कॉलेज नई दिल्ली : 12,160 रुपए
हिंदू कॉलेज (एचसी), नई दिल्ली दिल्ली : 15,000 रुपए
रामजस कॉलेज (रामजस), नई दिल्ली दिल्ली : 12,000 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी बैंगलोर : 56,667 रुपए
दौलत राम कॉलेज (DRC) दिल्ली : 50,000 रुपए
गार्गी कॉलेज दिल्ली : 44966 रुपए
महिलाओं के लिए इंद्रप्रस्थ कॉलेज नई दिल्ली : 6,663 रुपए
रांची विश्वविद्यालय रांची : 2,370 रुपए
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर : 28,000 रुपए
शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई गर्ल्स पीजी कॉलेज इंदौर : 1,030 रुपए
कनोरिया पीजी महिला महाविद्यालय जयपुर : 3,667 रुपए
अटल बिहारी वाजपेयी हिंदी विश्वविद्यालय भोपाल : 7,633 रुपए
धीरेंद्र महिला महाविद्यालय वाराणसी : 2,055 रुपए
महाराजा कॉलेज एर्नाकुलम : 1,985 रुपए
बनस्थली विश्वविद्यालय जयपुर : 54,333 रुपए
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी : 2,055 रुपए
कालीकट विश्वविद्यालय कालीकट : 1,127 रुपए
अन्नामलाई विश्वविद्यालय कुड्डालोर : 4,127 रुपए
सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय पुणे : 26,090 रुपए
एमआईटी कला, डिजाइन और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय पुणे : 3,50,000 रुपए
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स स्कोप
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स एक स्पेशलाइजेशन कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र चाहें तो आगे एमए इन म्यूजिक कर सकते हैं या एकेमिक क्षेत्र में टीचर बनने के लिए पढ़ सकते हैं। वह चाहें तो जॉब के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई तरह के ऑप्शन होते हैं। जिसके माध्यम से वह म्यूजिक के क्षेत्र में जो चाहें वह कर सकते हैं। बीए इन म्यूजिक ऑनर्स करने के बाद करियर ऑप्सन कुछ इस प्रकार हैं।
करियर स्कोप
परफॉर्मर
एजुकेटर
सॉन्ग राइटर
कंपोजर्स
एक्टर
एडवरटाइजिंग स्पेशलिस्ट
आर्ट डायरेक्टर
म्यूजिक कंडक्टर
आर्टिस्ट
फिल्म म्यूजिक डायरेक्टर
म्यूजिक एडिटर
इंस्ट्रूमेंट डिजाइन रेस्टोरेशन
लॉयर- म्यूजिक इंडस्ट्री
म्यूजिक अटॉर्नी
टीचर
आर्टिस्ट मैनेजर
ऑडियो इंजीनियर
म्यूजिशियन
कंपोजर
एजुकेशन स्टाफ
म्यूजिक क्रिटिक
म्यूजिक पब्लिशर आदि।
म्यूजिक के क्षेत्र में टॉप भार्तिकर्ता
कमीशन ऑफ फाइन आर्ट
कल्चरल अफेयर्स
डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन
इंस्टिट्यूट ऑफ म्यूजियम एंड लाइब्रेरी सर्विसेज
नेशनल आर्काइव्स
नेशनल कैपिटल आर्ट एंड कल्चरल अफेयर्स
नेशनल एंडोमेंट फॉर द आर्ट
नेशनल एंडोवमेंट्स फॉर ह्यूमैनिटीज
एनजे एंड डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन
ऑफिस ऑफ इंटरनेशनल एजुकेशन
इंडियन आइडल
बॉलीवुड
एयर
वॉइस ऑफ अमेरिका
म्यूजिक कंपनी
बीए इन म्यूजिक ऑनर्स जॉब प्रोफाइल और सैलरी
टीचर के पद पर आप सालाना 3 लाख के आस पास तक कमा सकते हैं।
आर्टिस्ट मैनेजर के पद पर आप सालाना 4.50 लाख तक कमा सकते हैं।
असिस्टेंट म्यूजिक एडिटर के तौर पर आप सालाना 3.50 लाख तक कमा सकते हैं।
ऑडियो इंजीनियर के तौर पर आप सालाना 2.94 लाख के आस पास तक कमा सकते हैं।
म्यूजिशियन के तौर पर आप सालाना 7 लाख के आस पास तक कमा सकते हैं।
कंपोजर के तौर पर आप सालाना 6 से 9 लाख के आस पास तक आराम कमा सकते हैं।
एजुकेशन स्टाफ के तौर पर आप सालाना 2.60 लाख तक कमा सकते हैं।
म्यूजिक कंडक्टर के पद पर आप सालाना 5 लाख के आस पास तक कमा सकते हैं।