बैचलर ऑफ आर्ट्स - बीए इन लिंग्विस्टिक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। ये कोर्स 3 साल की अवधि का है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के माध्यम से 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स को सेमेस्टर में बांट कर छात्रों के लिए आसान बनाया गया है। कक्षा 12वीं के बाद छात्र बीए इन लिंग्विस्टिक कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीए इन लिंग्विस्टिक कोर्स में छात्रों को भाषा के उपयोग के विश्लेषण के विभिन्न पहलुओं को पेश करके संस्कृति, भाषा और समाज, भाषाई और विश्लेषणात्मक कौशल और सामाजिक संदर्भ में सिद्धांतों के व्यावहारिक अनुप्रयोग के बीच संबंधों में एनालिसिस के आधार पर समझ प्रदान करता है। थ्योरीकल लिंग्विस्टिक, साइकोलॉलिंग्विस्टिक और लैंग्वेज यूज जैसे प्रमुख विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है, ताकि इस क्षेत्र में छात्र गहन अध्ययन कर सकें। इस कोर्स की फीस 3 हजार से 70 हजार तक जा सकती है। कोर्स फीस संस्थान आधारित होती है। बीए लिंग्विस्टिक कोर्स पूरा करने के बाद छात्र 2 लाख से 6 लाख तक सालाना कमा सकते हैं।
बीए इन लिंग्विस्टिक प्रवेश प्रक्रिया
बीए इन लिंग्विस्टिक कोर्स में छात्र दो तरह से दाखिला ले सकते हैं। पहला मेरिट बेस पर और दूसरा एंट्रेंस बेस पर।
मेरिट बेस पर दाखिला लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने होंगे। कॉलेजों द्वारा जारी कट ऑफ में छात्रों को 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर दाखिला मिलता है। दिल्ली के कुछ टॉप कॉलेज जो मेरिट बेस पर प्रवेश देते हैं।
हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
मिरांडा हाउस, दिल्ली विश्वविद्यालय
गार्गी कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय
दिल्ली विश्वविद्यालय के ये नामचीन कॉलेज में मेरिट बेस पर कोर्स में प्रवेश देते हैं। इसके लिए छात्रों को 12वीं में 98 प्रतिशत अंक लाने होते हैं। तभी वह इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा
छात्र प्रवेश परीक्षा के आधार पर भी अपने पसंद के कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए छात्रों को यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा में शामिल होना होगा। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्रों को पहले कोर्स के लिए आवेदन करना है। फिर आयोजित परीक्षा में पास हुए छात्रों की रैंकिंग के अनुसार छात्र इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
टॉप एंट्रेंस टेस्ट
जेएनयूईई
बीएचयू यूईटी
डीयूईटी
सीयूसीईटी
बीए इन लिंग्विस्टिक कोर्स योग्यता
छात्रों को किसी भी कोर्स में प्रवेश लेने से पहले ये देखना जरूरी है की उस कोर्स की योग्यता क्या है। उसी तरह बीए इन लिंग्विस्टिक में प्रेवश लेने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की इस कोर्स की योग्यता क्या है।
1. किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
2. कोर्स के लिए आवेदन करन के लिए छात्रों के 12वीं में कम से कम 40 से 50 प्रतिशत अंक होने आवश्यक हैं। हर संस्थान में अंक योग्यता अलग- अलग होती है।
3. आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों के लिए अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत अंकों की छुट मिलती है।
4. मेरिट बेस पर किसी नामचीन विश्वविद्यालय में प्रवेश लेने के लिए छात्रों क कक्षा 12वीं में 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक होने चाहिए। तभी जारी कट ऑफ के आधार पर छात्र अपनी पसंद के विश्वविद्यालय में दाखिला ले सकेंगे।
बीए इन लिंग्विस्टिक कोर्स सिलेबस
बीए इन लिंग्विस्टिक कोर्स 3 साल का कोर्स है। 3 साल की आवधि वाले इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। यहां हम आपके साथ 3 साल का वार्षिक सिलेबस साझा कर रहे हैं। जो इस प्रकार है।
प्रथम वर्ष
जर्नल लिंग्विस्टिक
फोनेटिक्स
फोनोलॉजी एंड मोरफोलॉजी
क्लासिफिकेशन एंड सर्वे ऑफ लैंग्वेज
द्वितीय वर्ष
सिंटेक्स एंड सेमांटिक्स
इंडो - आर्यन लिंग्विस्टिकस
ओल्ड एंड मिडल इंडो - आर्यन लिंग्विस्टिक
एवेस्तान
तृतीय वर्ष
ओल्ड पर्शन
कंप्यूटेशनल लिंग्विस्टिक्स
ए सिन्चरोनिक स्टडी ऑफ द लैंग्वेज
लैंग्वेज टीचिंग - लैक्सिकोग्राफी सोशललिंग्विस्टिक्स - फील्ड लिंग्विस्टिक्स
बीए इन लिंग्विस्टिक कॉलेज और उनकी फीस
1. लखनऊ विश्वविद्यालय : 7,554 रुपए
2. दिल्ली विश्वविद्यालय : 3,360 रुपए
3. लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी : 53,200 रुपए
4. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय : 60,000 रुपए
5. शिवाजी विश्वविद्यालय : 3,760 रुपए
6. पारुल विश्वविद्यालय : 40,000 रुपए
7. द्रविड़ विश्वविद्यालय : 4,000 रुपए
8. आईसीएफएआई विश्वविद्यालय : 30,000 रुपए
9. निम्स विश्वविद्यालय : 15,000 रुपए
10. डॉक्टर हरि सिंह गौर विश्वविद्यालय : 4,3000 रुपए
बीए इन लिंग्विस्टिक के बाद स्कोप
बीए इन लिंग्विस्टिक कोर्स में छात्रों के पास कई अच्छे स्कोप है। वह चाहें तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं और यदि उन्हें उच्च शिक्षा के लिए जाना है तो वह आगे की पढ़ाई भी कर सकते हैं। आगे पढ़ने की इच्छा रखने वाले छात्र नीचे दिए कोर्सेस में से कुछ भी कर सकते हैं।
एमए इन लिंग्विस्टिक
पीएचडी इन लिंग्विस्टिक
डिप्लोमा इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
पोस्ट ग्रेजुएशन इन ट्रैवल एंड टूरिज्म
एमबीए
एलएलबी
जॉब प्रोफाइल
प्रूफ्रीडर
स्पीच थैरेपिस्ट
लिंग्विस्टिक
टीचर
डिक्शनरी कंपाइलर
एडिटर
कंटेंट राइटर
लेक्चरर
स्पीच ट्रेनर
फॉरेन लैंग्वेज टीचर
ट्रांसलेटर
कॉपी एडिटर
टेक्निकल राइटर
कॉपीराइटर्स
लैंग्वेज स्पेशलिस्ट
प्रोफेसर
इन प्रोफाइन पर छात्र 2 लाख से 6 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
बीए इन लिंग्विस्टिक के बाद जॉब प्रोफाइल और सैलरी
लिंग्विस्टिक के तौर पर आप 2 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
स्पीच थैरेपिस्ट के तौर पर आप 4 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
डिक्शनरी कंपाइलर के तौर पर आप 3 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
प्रूफ्रीडर के तौर पर आप 5 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
टीचर के पद पर आप 6 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।
एडिटर के तौर पर आप 2 से 3 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं।