बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिस्ट्री- बीए इन हिस्ट्री एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। यह कोर्स 3 साल का होता है। 3 साल की आवधि वाले इस कोर्स में 6 सेमेस्टर होते हैं। हिस्ट्री एकेडमिक कोर्स की लिस्ट में आता है। कक्षा 12वीं के जो छात्र आगे हिस्ट्री पढ़ना चाहते है। या उससे जुड़े क्षेत्रों में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो ये कोर्स आपके लिए ही है। बीए इन हिस्ट्री के स्कोप बहुत है। छात्र इस कोर्स को पूरा करने के बाद लगभग 3 लाख से 6 लाख रुपए तक कमा सकते हैं। बीए इन हिस्ट्री कोर्स की फीस 5000 से शुरु होकर 2 लाख तक जा सकती है।
बीए इन हिस्ट्री योग्यता
इतिहास में बीए करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना जरूरी।
बीए इन हिस्ट्री प्रवेश प्रक्रिया
बीए इन हिस्ट्री में प्रवेश लेने के लिए दो प्रक्रिया है पहली मेरिट या कट ऑफ लिस्ट के अनुसार। मेरिट लिस्ट में कक्षा 12वीं के अंकों को शामिल किया जाता है। जिसके आधार पर सीधे प्रवेश लिया जा सकता है। ऐसा करने के लिए छात्रों के 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए।
दूसरा प्रवेश परीक्षा के आधार पर। इसमें सभी छात्रों जो 12वीं में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंको से पास हुए है वह कोर्स के लिए योग्य माना जाएंगे और वह कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कुछ टॉप एंट्रेंस्ट टेस्ट
सीयूईटी
एनपीएटी
बीएचयू यूईटी
टीआईएसएस बीएटी
आईपीयू सीईटी
जेएनयूईई
बीए इन हिस्ट्री के प्रकार
बीए इन हिस्ट्री कोर्स, छात्र चाहें तो रेगुलर यानी फूल टाइम कोर्स कर सकते हैं और चाहें तो ओपन से यानी डिस्टेंस मोड से भी इसकी पढ़ाई कर सकते हैं।
फूल टाइम कोर्स
बीए इन हिस्ट्री फूल टाइम कोर्स में छात्रों को पूरे 3 साल क्लास लेनी होती है इसी के साथ छात्रों को प्रोजेक्ट और असाइनमेंट के माध्यम से विषय से जुड़ी सारी जानकारी दी जाती है।
डिस्टेंस मोड
बीए इन हिस्ट्री डिस्टेंस मोड से करने वाले छात्रों को क्लासेस लेने की जरूरत नहीं होती है। इसमें छात्र हर रह कर या फिर अन्य कामों के साथ अपनी पढ़ाई पूरी कर सकते हैं। इसमें छात्रों को केवल परीक्षा देने जाना होता है।
बीए इन हिस्ट्री सिलेबस
हिस्ट्री ऑफ इंडिया (एन्शन्ट टू 600 AD)
हिस्ट्री ऑफ इंडिया (600 AD टू 1500 AD)
हिस्ट्री ऑफ इंडिया (1500 AD टू 1800 AD)
हिस्ट्री ऑफ इंडिया (1800 AD टू मॉर्डन टाइम)
एन्शन्ट फ्रंट वर्ल्ड हिस्ट्री
ट्रांसफॉरमेशन ऑफ यूरोप
यूरोपियन हिस्ट्री
वर्ल्ड पॉलिटिक्स
हिस्ट्री ऑफ ईस्ट एशिया
हिस्ट्री ऑफ द यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका
हिस्ट्री ऑफ द यूएसएसआर
हिस्ट्री ऑफ अफ्रीका
हिस्ट्री ऑफ लैटिन अमेरिका
राज्यों के आधार पर भारत के कुछ टॉप कॉलेज
दिल्ली में बीए हिस्ट्री कॉलेज और उनकी फीस
सेंट स्टीफेंस कॉलेज, नई दिल्ली : 40,500 रुपए
लेडी श्री राम कॉलेज फॉर विमेन : 49,170 रुपए
मिरांडा हाउस : 21,690 रुपए
सेंट लुई स्टीफेंस कॉलेज : 1,05,000 रुपए
हंसराज कॉलेज : 50,070 रुपए
विवेकानंद कॉलेज : 13,760 रुपए
दिल्ली विश्वविद्यालय (सभी कॉलेज) : 5000 से 52,000 रुपए तक
जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय : 22,000 रुपए
मुंबई में बीए हिस्ट्री कॉलेज और उनकी फीस
सोफिया कॉलेज फॉर विमेन : 40,140 रुपए
एसके सोमैया डिग्री कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस : 16,590 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज : 5,537 रुपए
जयहिंद कॉलेज : 5,730 रुपए
रामनारायण रुइया ऑटोनॉमस कॉलेज : 4,825 रुपए
कोलकाता में बीए हिस्ट्री कॉलेज और उनकी फीस
प्रेसीडेंसी विश्वविद्यालय : 2,000 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज : 32,600 रुपए
जादवपुर विश्वविद्यालय : 2,400 रुपए
बेथ्यून कॉलेज : 1,181 रुपए
लोरेटो कॉलेज : 21,940 रुपए
बैंगलोर में बीए हिस्ट्री कॉलेज और उनकी फीस
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी : 50,000 रुपए
क्राइस्ट जयंती कॉलेज : 50,000 रुपए
यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस : 1,50,000 रुपए
ज्योति निवास कॉलेज : 20,492 रुपए
एमईएस कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस : 19,018 रुपए
पुणे में बीए हिस्ट्री कॉलेज और उनकी फीस
फर्ग्यूसन कॉलेज : 9,355 रुपए
सेंट मीरा कॉलेज फॉर गर्ल्स : 19,350 रुपए
सिम्बायोसिस कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स : 19,100 रुपए
अबेदा इनामदार सीनियर कॉलेज : 9,240 रुपए
पूना कॉलेज ऑफ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स : 5,380 रुपए
बीए हिस्ट्री के लिए डिस्टेंस मोड में कॉलेज और फीस
इग्नू : 7,200 रुपए
अन्नामलाई विश्वविद्यालय : 6,600 रुपए
तमिलनाडु मुक्त विश्वविद्यालय : 7,350 रुपए
मुंबई विश्वविद्यालय, दूरस्थ और मुक्त शिक्षा संस्थान : 10,835 रुपए
उस्मानिया विश्वविद्यालय : 10,200 रुपए
बीए इन हिस्ट्री के बाद
जो छात्र आगे पढ़ाई करने के इच्छुक है वह छात्र बीए इन हिस्ट्री के बाद एमए इन हिस्ट्री कर सकते हैं। यदि वह शिक्षक बनना चाहते हैं तो वो बीएड और पीएचडी भी कर सकते हैं।
बीए इन हिस्ट्री के बाद छात्र नौकरियों के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स के बाद छात्रों के पास काफि अच्छा स्कोप होता है। जिसमें वह 3 से 6 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
जॉब प्रोफाइल
आर्कियोलॉजिस्ट
हिस्टोरियन
ऑक्शनीर
शिक्षक
आर्कविस्ट
बीए इन हिस्ट्री के बाद जॉ प्रोफाइल और इनकम
आर्कियोलॉजिस्ट क्षेत्र में 3.50 लाख से 4.80 लाख सालाना कमा सकते है।
हिस्टोरियन क्षेत्र में 6 लाख से 8 लाख सालाना कमा सकते है।
ऑक्शनीर क्षेत्र में 3.80 लाख से 6.50 लाख सालाना कमा सकते है।
शिक्षक क्षेत्र में 5 लाख से 7 लाख सालाना कमा सकते है।
आर्कविस्ट क्षेत्र में 5.50 लाख से 8 लाख सालाना कमा सकते है।