12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी में करीयर (Career in BA in Hindi After 12th)

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी- बीए इन हिंदी कोर्स एकेडमिक कोर्स है। ये तीन साल की अवधि वाल अंडरग्रेजुएट कोर्स है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर के सिलेबस में बांटा गया है। छात्र कक्षा 12वीं पास करने के बाद से इस कोर्स में दाखिला के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीए इन हिंदी करने के बाद जॉब करने इच्छा रखने वाले छात्र आसानी से महीने का 15 से 25 हजार रुपए तक कमा सकते है। हिंदी कोर्स में बहुत स्कोप है जिसके बारे में छात्रों को जानना जरूरी है। बीए इन हिंदी कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम का छात्र आवेदन कर सकता है, लेकिन हायर सेकेंडरी में छात्र ने मुख्य विषय के तौर पर हिंदी विषय जरूर पढ़ा होना चाहिए। आइए कोर्स से जुड़ी अन्य जरूरी बाते जाने।

12वीं के बाद बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी में करीयर (Career in BA in Hindi After 12th)

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी योग्यता

बैचलर कोर्स में प्रवेश से पहले आपके लिए ये जानना जरूरी है कि कोर्स की योग्यता क्या है ताकि आप आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकें।

बीए इन हिंदी कोर्स में दाखिला लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना जरूरी है।

मेरिट बेस पर दाखिले के लिए छात्र के 12वीं में अच्छे नंबर होने चाहिए ताकि वह कट ऑफ लिस्ट में अपने अंकों के आधार पर आ सकें।

प्रवेश परिक्षा के माध्यम से दाखिले के लिए छात्र के 12वीं में कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंक होने चाहिए। ताकि आप कोर्स की योग्यता श्रेणी में शामिल हो सकें।

हायर सेकेंडरी में हिंदी मुख्य विषय के तौर होना अनिवार्य।

बीए इन हिंदी प्रवेश प्रक्रिया

बीए इन हिंदी एकेडमिक कोर्स है। देश भर के सभी छोटे-बड़े कॉलेज और विश्वविद्यालय ये कोर्स ऑफर करते हैं।

कई कॉलेज और विश्वविद्यालय 12वीं कक्षा के अंकों के आधार पर कट ऑफ लिस्ट के अनुसार दाखिला देते हैं तो कई प्रवेश परिक्षा के आधार पर दाखिला देते हैं। ये संस्थान आधारित होता है।

बैचलर ऑफ आर्ट्स इन हिंदी-बीए इन हिंदी सिलेबस

3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जो इस प्रकार है-

सेमेस्टर 1सेमेस्टर 2
कम्युनिकेटिव स्किल्स इन इंग्लिश रीडिंग लिटरेचर इन इंग्लिश
क्रिटिकल रीजनिंग राइटिंग एंड प्रेजेंटेशन रीडिंग ऑन इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन सेकुलरिज्म एंड सस्टेनेबल एनवायरमेंट
कम्युनिकेशन स्किल्स इन अदर लैंग्वेज ट्रांसलेशन एंड कम्युनिकेशन इन हिंदी
प्रोस एंड वन एक्ट प्ले ट्रांसलेशन थ्योरी एंड प्रैक्टिस
हिस्ट्री ऑफ हिंदी लिटरेचर हिस्ट्री ऑफ हिंदी लिटरेचर

सेमेस्टर 3 सेमेस्टर 4
लिटरेचर एंड कंटेंपरेरी इश्यूज हिस्ट्री एंड फिलॉसफी ऑफ साइंस
लिटरेचर इन अदर लैंग्वेज ड्रामा एंड थियेटर इन हिंदी
जनरल इनफार्मेशन एंड कंप्यूटर एप्लीकेशन इन हिंदी कॉरस्पॉडेंस एंड सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस इन हिंदी
अप्लाइड ग्रामर पर्सपेक्टिव आफ ह्यूमैनिटीज एंड लैंग्वेज एंड मेथाडोलॉजी।
हिस्ट्री ऑफ हिंदी लिटरेचर एनवायरमेंटल साइंस
कंपैरेटिव लिटरेचर कल्चरल एंड सिविलाइजेशन

सेमेस्टर 5 सेमेस्टर 6
लिंग्विस्टिक मॉडर्न पोएट्री इन हिंदी
कंटेंपरेरी हिंदी लिटरेचर नोवल एंड शार्ट स्टोरीज इन हिंदी
इंडियन लिटरेरी थॉट हिस्ट्री ऑफ हिंदी लैंग्वेज
ओपन कोर्स स्पोकन हिंदी बिजनेस/ हिंदी इंटरप्रिटेशन वेस्टर्न लिटरेरी थॉट्स
प्रोजेक्ट लिटरल ट्रांसलेशन इलेक्टिव कोर्स: जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन/ फोक लिटरेचर/ रेडियो एंड ब्रॉडकास्टिंग
पोएट्री प्रोजेक्ट ट्रांसलेशन

बीए इन हिंदी कॉलेज/ विश्वविद्यालय और फीस

कॉलेज/ विश्वविद्यालयफीस
दिल्ली विश्वविद्यालय (सभी कॉलेज) नई दिल्ली, दिल्ली 12,160 रुपए
मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज चेन्नई, तमिलनाडु 18,719 रुपए
फर्ग्यूसन कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र 2,687 रुपए
के जे सोमैया कॉलेज ऑफ आर्ट्स एंड कॉमर्स मुंबई, महाराष्ट्र 8,345 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात 4,740 रुपए
सेंट जेवियर्स कॉलेज (एसएक्ससी), कोलकाता पश्चिम बंगाल 25,700 रुपए
स्कॉटिश चर्च कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल 10,200 रुपए
किशनचंद चेल्लाराम कॉलेज - मुंबई, महाराष्ट्र 5,118 रुपए
आशुतोष कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल 9,400 रुपए
मौलाना आजाद कॉलेज कोलकाता, पश्चिम बंगाल 1,194 रुपए
आर्य विद्यापीठ कॉलेज गुवाहाटी, असम 1,500 रुपए
रांची विश्वविद्यालय रांची, झारखंड 2,370 रुपए
केलकर एजुकेशन ट्रस्ट वी.जी. वेज़ कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुंबई, महाराष्ट्र 5,191 रुपए
एम.ई.एस. आबासाहेब गरवारे कॉलेज, पुणे, महाराष्ट्र 925 रुपए
सीयू शाह कला कॉलेज, अहमदाबाद, गुजरात 985 रुपए
रांची महिला कॉलेज रांची, झारखंड 5,311 रुपए
ज्योति निवास कॉलेज (जेएनसी), बैंगलोर, कर्नाटक 40,000 रुपए
लोरेटो कॉलेज, कोलकाता, पश्चिम बंगाल 11,217 रुपए
पटना कॉलेज पटना, बिहार 1,858 रुपए

बीए इन हिंदी के प्रकार

बीए इन हिंदी दो तरह से किया जा सकता है। एक फूल टाइम जिसे रेगुलर भी कहा जाता है। इसमें छात्र पूरे तीन साल कोर्स की क्लास लेता हैं कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं आदि में भाग लेता है।

दूसरा डिस्टेंस मोड जिसे ओपन कॉलेज भी कहा जात है। इसमें छात्रों को हफ्ते में एक क्लास लेनी होती है वो भी अगर वे चाहें तो। इसकी पूरी पढ़ाई घर बैठे या फिर अन्य कार्यों के साथ की जा सकती है। छात्र को केवल परीक्षा देने जाना होता है।

बीए इन हिंदी के बाद करियर ऑप्शन

बीए इन हिंदी करने के बाद छात्र चाहे तो आगे की पढ़ाई में एमए भी कर सकते हैं और चाहे तो नौकरी के लिए भी जा सकते हैं।

करियर प्रोफाइल

फ्रीलांसिंग

हिंदी प्रूफ रीडिंग

शिक्षक

ग्राहक सेवा सहयोगी

सेल्स कोऑर्डिनेटर (हिंदी के साथ)

दुभाषिया (इंटरप्रेटर) (एक भाषा से दूसरी भाषा में)

कॉन्टेंट लेखक - संपादक (हिंदी)

हिंदी अनुवादक

हिंदी सहायक प्रोफेसर

हिंदी पत्रकारिता

डाटा एंट्री ऑपरेटर

टेली-कॉलर - हिंदी

भर्तिकर्ता

स्कूल

कॉलेज और विश्वविद्यालय

निजी संगठन

निजी शैक्षणिक संस्थान

अनुवाद सेवा प्रदाता

पर्यटन क्षेत्र

प्रिंट मीडिया संगठन

टीवी चैनल

सरकारी- गैर सरकारी दफ्तर (हिंदी)

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BA in Hindi is a 3 years undergraduate program after class 12th. Any stream student can apply for BA in Hindi if he has studied Hindi in higher secondary level as a main subject. BA in Hindi is a academic course offered by many Indian college and universities.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+