कक्षा 12वीं के बाद इसी चिंता में रहते हैं कि वह क्या कोर्स ले ताकि वह उसमें एक अच्छा करियर बना सकें। ऐसे में वह केवल इसी बात की चिंता में रहते है की उन्हें आगे क्या करना है औऱ वह इसे कैसे करेंगे। इन छात्रों पर अच्छे करियर के चयन को लेकर माता पिता और आस पास के लोगों का भी दबाव होता है। 12वीं के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन होते है। उसी में से एक है बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज। ये 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। जिसे सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स को छात्रों के लिए आसान बनाने के लिए 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज में छात्रों को स्टेट सोसाइटी सिविल एंड कमर्शियल सेट के बारे में पढ़ाया जाता है। इसी के साथ छात्रों को स्टेट और सोसाइटी डेवलपमेंट, डेवलपमेंट रिसर्च पॉलिसी प्लैनिंग मैनेजमेंट और एनालिसिस आदि का ज्ञान भी दिया जाता है। इस कोर्स की फीस 30 हजार से शुरू होकर 4 लाख तक भी जा सकती है। सभी कोर्सेस की फीस संस्थान के फीस स्ट्रक्चर पर आधारित होती है। कॉलेज की रैंकिंग का असर भी कोर्स की फीस पर पड़ता है। इस कोर्स में छात्रों के लिए बहुत स्कोप है। बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज के बाद छात्र नौकरी कर आराम से 2 लाख से 6 लाख तक सालाना कमा सकते हैं। आइए कोर्स से जुड़ी और जानकारी आपको दें।
बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज प्रवेश प्रक्रिया
इस कोर्स में दाखिला छात्र दो तरह से ले सकते हैं एक तो एंट्रेंस बेस पर और एक मेरिट बेस पर।
मेरिट बेस पर दाखिला छात्र 12वीं के अंकों के आधार पर ले सकता है। हर संस्थान कोर्स में प्रवेश देने के लिए एक कटग ऑफ लिस्ट जारी करता है। उस लिस्ट के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जाता है।
प्रवेश परीक्षा या एंट्रेंस टेस्ट के आधार दाखिला लेने के लिए छात्रों संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होता है। इस प्रवेश परीक्षा को पास करने वाले छात्रों को 2 राउंड से गुजरना होता है। जिसमें ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू राउंड होता है। इस सभी राउंड को पास करने वाले छात्रों को कोर्स में प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जाता है।
टॉप एंट्रेंस टेस्ट
टीआईएसएस बीएटी
पीडीपीयू
आईपीयू बीए
एंट्रेंस टेस्ट के लिए क्या पढ़े?
एंट्रेंस टेस्ट के लिए छात्रों को कोर्स से अलग कुछ और विषयों पर भी ध्यान देने की जरूरत है जैसे कि-
जनरल अवेयरनेस
करंट अफेयर्स
जनरल नॉलेज
कम्युनिकेशन स्किल्स (हिंदी और इंग्लिश दोनों भाषाओं में) लॉजिकल रीजनिंग
एनालिटिकल एबिलिटी
बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज योग्यता
किसी भी कोर्स को करने से पहले उस कोर्स की योग्यता के बारे में जानना जरूरी है। बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को ये जानना आवश्यक है कि वह इस कोर्स के लिए योग्य है भी की नहीं। बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज कोर्स की योग्यता कुछ उस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
इस कोर्स में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने होंगे।
कक्षा 12वीं को किसी भी स्ट्रीम से पास करने वाला छात्र इस कोर्स के योग्य है।
आरक्षित श्रेणी के छात्रों को कुछ प्रतिशत की छुट दी जाती है।
बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज सिलेबस
बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज 3 साल का प्रोग्राम है। 3 साल की अवधि वाले इस प्रोग्राम को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। ताकि इसके गहन अध्ययन में छात्रों को असानी हो। हर साल दो सेमेस्टर की पढ़ाई की जाती है और सेमेस्टर के खत्म होने पर इसकी परीक्षा करवाई जाती है। सभी 6 सेमेस्टर का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
अन इंट्रोडक्शन टू डेवलपमेंट स्टडीज
फंडामेंटल ऑफ फाइनेंस
साइकोलॉजी
जर्मन/ फ्रेंच/ संस्कृत/ हिंदी
इंट्रोडक्टरी मैथमेटिक्स
सेमेस्टर 2
एडवांस मैथमेटिक्स
एडवांस स्टैटिसटिक्स
कंप्यूटिंग फॉर सोशल साइंटिस्ट
माइक्रोइकोनॉमिक एनालिसिस 1
माइक्रोइकोनॉमिक्स एनालिसिस 2
सेमेस्टर 3
डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स ए
डेवलपमेंट इकोनॉमिक्स बी
फंडामेंटल ऑफ फाइनेंस
ज्योग्राफी
एंथ्रोपॉलजी
सेमेस्टर 4
फाइनेंशियल स्टेटमेंट एनालिसिस
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
हिस्ट्री ऑफ पॉलिसी
इंटरमीडिएट मैनेजमेंट अकाउंटिंग
इंट्रोडक्शन टू बिजनेस इनफॉरमेशन सिस्टम 3
सेमेस्टर 5
मैक्रोइकोनॉमिक्स एनालिसिस 1
मैक्रोइकोनॉमिक्स एनालिसिस 2
आर्कोलॉजी
सोशियोलॉजी
सेमेस्टर 6
लिटरेचर
पॉलिटिकल साइंस
लीगल/ हिस्ट्री/ लीगल सिस्टम
बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज टॉप कॉलेज और फीस
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंस, मुंबई : 1,15,000 रुपए
एलएसआर, दिल्ली : 17,940 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर : 56,667 रुपए
अंबेडकर यूनिवर्सिटी, आगरा : 32,000 रुपए
बीए इन डेवलपमेंट स्टडीज
पॉलिसी एनालिस्ट के तौर पर आप साल का 3 से 5 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
सोशल वर्कर के तौर पर आप साल का 2.5 से 3.5 लाख तक कमा सकते हैं।
कम्युनिटी सर्विस ऑफिसर के पद पर आप साल का 3.5 से 5 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
पॉलिसी एडवाइजर के तौर पर आप साल का 3.5 से 5 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।