कक्षा 12 वीं के बाद से सभी छात्र इस चिंता में होते हैं कि आगे क्या करें? किस फील्ड में अपना करियर बनाए? वहीं कई ऐसे छात्र होते हैं जिनका सपना हमेशा से एक एक्टर बनने का था। उनसे जब पूछो वह आपको ये ही जवाब देगें कि वह बड़े होकर एक एक्टर बनना चाहते हैं। लेकिन फील्ड के बारे में कम जानकारी होने की वजह से कई ऐसे छात्र है जो अपना ये सपना पूरा नहीं कर पाते हैं। लेकिन अब धीरे-धीरे एक्टिंग फील्ड की मांग भी बढ़ने लगी है। छात्र अपने सपने को पूरा करने की होड़ में लग गए हैं। जिन छात्रों को एक्टिंग करने का शौक है और इस क्षेत्र में वह अपना करियर बनना चाहते हैं उन छात्रों के लिए बीए एक्टिंग कोर्स बेहद ही अच्छा करियर ऑप्शन है। बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इन एक्टिंग 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों को के पास कई ऑप्शन होते हैं। बीए एक्टिंग में छात्रों को एक्टिंग के बुनियादी पहलुओं के साथ स्पेशलाइजेशन पर भी पूरा ध्यान दिया जाता है। इसी के साथ उन्हें क्लचरल हिस्ट्री एंड हेरिटेज के बारे में भी पढ़ाया जाता हैं। इस कोर्स की फीस थोड़ी ज्यादा होती है। कोर्स की फीस 50 हजार से 8 लाख तक जा सकती है। कोर्स पूरा होने के बाद छात्र 2 लाख से 20 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र असिस्टेंट डायरेक्टर, परफॉर्मिंग आर्ट क्रिटीक, थिएटर राइटर, असिस्टेंट इवेंट मैनेजर और प्रोड्यूसर जैसे पदों पर काम सर सकते हैं। कोर्स से जुड़ी अधिक जानकारी नीचे विस्तार में दी गई है।
बीए एक्टिंग कोर्स प्रवेश प्रक्रिया
बीए एक्टिंग कोर्स में प्रवेश दो तरह से लिया जा सकता है। पहला मेरिट बेस पर दूसरा एंट्रेंस टेस्ट के आधार पर।
मेरिट बेस- बीए एक्टिंग में कुछ संस्थान ऐसे हैं जो मेरिट के आधार पर अपनी संस्थान में प्रवेश देते हैं। इन संस्थान में प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने होंगे। इन संस्थानों में कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर प्रवेश मिलता है।
प्रवेश परिक्षा (एंट्रेंस टेस्ट)- कई संस्थान ऐसे भी जो केवल प्रवेश परीक्षा के आधार पर अपने कॉलेज में छात्रों को प्रवेश देते हैं। ये परीक्षा में छात्रों के प्रदर्शन पर आधारित होता है।
बीए एक्टिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा
आईपीयू सीईटी (IPU CET)
एनपीएटी (NPAT)
सीयूईटी (CUET)
एसयूएटी ( SUAT)
आईटीएम एनईएसटी (ITM NEST)
आप नीचे दिए टॉप कॉलेज की लिस्ट में देख सकते हैं कि कौनसे कॉलेज मेरिट आधरित हैं और कौनसे प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला देते हैं ताकि आप आसानी से अपने पसंद के कॉलेज का चयन कर सकें।
बीए एक्टिंग कोर्स के लिए योग्यता (एलिडिबिलिटी क्राइटेरिया)
किसी भी कोर्स को करने से पहले छात्रों के लिए कोर्स की योग्यता यानी एलिडिबिलिटी क्राइटेरिया जानना जरूरी होता है। ताकि आप उस आधार पर आगे आवेदन कर सकें। बीए एक्टिंग कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए इस कोर्स की योग्यता के बारे में जानना उतना ही जरूरी है। कोर्स योग्यता कुछ इस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
छात्र के 12वीं कक्षा में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य हैं।
आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट है यानी इन छात्रों के लिए 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य है।
बीए एक्टिंग टॉप कॉलेज और उनकी फीस
बीए एक्टिंग कोर्स के लिए छात्र इन टॉप कॉलेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन कॉलेज की फीस सेमेस्टर आधारित है।
एमिटी यूनिवर्सिटी, नोएडा : 1,70,000 रुपए (मेरिट आधारित)
राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय, नागपुर : 15,000 रुपए (मेरिट आधारित)
एसजीटी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव : 1,62,500 रुपए (मेरिट आधारित)
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल, मुंबई : 7,00,000 रुपए (मेरिट आधारित)
शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा : 80,000 रुपए (प्रवेश परीक्षा आधारित)
आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर : 30,000 रुपए (प्रवेश परीक्षा आधारित)
सिटी पल्स इंस्टीट्यूट ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन, गांधी नगर : 2,25,000 रुपए (मेरिट आधारित)
स्टेट फिल्म और टेलीविजन संस्थान, रोहतक : 73,000 रुपए (प्रवेश परीक्षा आधारित)
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी : 53,000 रुपए (मेरिट आधारित)
चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी मेरिट-आधारित : 60.000 रुपए (मेरिट आधारित)
बीए एक्टिंग सिलेबस
बीए एक्टिंग कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। बीए एक्टिंग 6 सेमेस्टर का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
योगा
एक्टिंग - पार्ट 1
कल्चरल हेरिटेज
कंप्यूटर एप्लीकेशन
लैंग्वेज
इंग्लिश लैंग्वेज कोर्स
सेमेस्टर 2
योगा
एप्रिसिएशन कोर्सेस
एक्टिंग - पार्ट 2
स्किल्स
कल्चरल हिस्ट्री एंड हेरिटेज
लैंग्वेजेस
सेमेस्टर 3
योगा एंड मेडिटेशन
एप्रिसिएशन कोर्स
स्किल्स
एक्टिंग पार्ट 3
कल्चरल हिस्ट्री एंड हेरिटेज
लैंग्वेज
सेमेस्टर 4
योगा एंड मेडिटेशन
स्किल्स
एक्टिव - पार्ट 4
कल्चरल हिस्ट्री एंड हेरिटेज
लैंग्वेजेस
सेमेस्टर 5
योगा एंड मेडिटेशन
एक्टिंग स्पेशलाइजेशन प्रोडक्शन ऑफ प्ले
प्रोडक्शन ऑफ प्ले बिफोर द ऑडियंस
सेमेस्टर 6
इंटर्नशिप एंड फाइनल प्रोजेक्ट
बीए एक्टिंग कोर्स के बाद स्कोप
बीए इन एक्टिंग कोर्स के लिए बाद छात्र नौकरी के लिए जा सकतै है और वह चाहें तो आगे कि पढ़ाई के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। यदि छात्र कोर्स पूरा करने के बाद आगे पढ़ने की इच्छा रखता है तो वह नीचे दिए कोर्स के लिए आवेदन कर सकता हैं।
एमए इन एक्टिंग - बीए इन एक्टिंग के बाद छात्र इसी कोर्स में एमए यानी मास्टर की डिग्री के लिए आवेदन कर सकते हैं।
पीएचडी- मास्टर करने के बाद आगे और पढ़ने की इच्छा रखने वाले या एक्टिंग स्कूल में पढाने के लिए कई छात्र पीएचडी भी कर सकते है।
एमपीए - बीए इन एक्टिंग के बाद यदी छात्र चाहें तो मास्टर इन परफॉर्मिंग आर्ट्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये उनके करियर के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।
बीए इन एक्टिंग कोर्स के बाद जॉब रोल
अकैडमिशियन
असिस्टेंट डायरेक्टर
परफॉर्मिंग आर्ट क्रिटीक
थिएटर राइटर
असिस्टेंट इवेंट मैनेजर
प्रोड्यूसर
एक्टिंग कंसलटेंट
टीचर आदि।
बीए इन एक्टिंग जॉब प्रोफाइल और सैलरी
थिएटर राइटर के तौर पर आप साल का 4 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
असिस्टेंट इवेंट मैनेजर के पद पर आप साल का 4.50 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
प्रोड्यूसर के तौर पर आप ज्यादा पैसा कम सकते हैं। इस रोल में आप साल का 8 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
एक्टिंग कंसलटेंट के तौर पर आप साल का 6 लाख तक कमा सकते हैं।
टीचर के पद पर आप साल का 3.50 लाख तक कमा सकते हैं।
जैसे- जैसे इन पदों पर आपका अनुभव बढ़ता जाता हैं वैसे वैसे अनुभव के आधार पर आपकी सैलरी में भी इजाफा होता जाता है।