बैचलर ऑफ आर्ट्स होम साइंस - बीए होम साइंस एक अडपग्रेजुएट प्रोग्राम है। इस कोर्स की अवधि 3 साल की है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। वह छात्र जो होम साइंस और उससे जुड़े विषयों में रूचि रखते हैं यह कोर्स उनके लिए अच्छा कोर्स है। होम साइंस फील्ड में लोगों को इसके स्कोप और करियर ऑप्शन के बारे में पता न होने की वजर से वह सोचते हैं कि इस कोर्स में कुछ ज्यादा नहीं है। लेकिन आपको बता दें की ऐसा कुछ नहीं है। ये कोर्स केवल खाना बनाने तक ही सिमित नहीं है उससे कई ज्यादा है। छात्र चांहे तो कोर्स पूरा होने के बाद नौकरी कर सकते है और चाहें तो आग की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस कोर्स में छात्रों को तरह तरह की नॉलेज मिलती है। इस कोर्स में छात्रों को फूड साइंस, फाउंडेशन ऑफ फूड एंड न्यूट्रिशन, इंट्रोडक्शन टू फैब्रिक एंड अपैरल साइंस, चाइल्ड डेवलपमेंट, एजुकेशन, बेटर लिविंग होम साइंस, लाइफस्टाइल, इकोसिस्टम आदि पढ़ाया जाता है। इस कोर्स की फीस 7 हजार में 1.5 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस कॉलेज पर आधारित होती है। एस कोर्स में छात्र 1.5 लाख से 3 लाख तक के आस पास आराम से कमा सकते हैं।
बीए होम साइंस योग्यता
होम साइंस में बीए करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास करना जरूरी है।
12वीं के अंक प्रतिशत की योग्यता हर संस्थान की अलग अलग होती है। छात्रों को पसंदीदा संस्थान की योग्यता चेक करनी होगी। हमारे मुताबिक बात करें तो छात्रों को 12वीं में कम से कम 50 या 55 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है।
जिन छात्रों ने 12वीं में होम साइंस पढ़ी है ये उनके लिए प्लस प्वाइंट है।
ओपन यूनिवर्सिटी योग्यता
होम साइंस कोर्स छात्र डिस्टेंस मोड में भई कर सकते हैं। जो छात्र किसी करण वर्ष कोर्स रेगुलर नहीं कर पाते हैं वो लोग इसे ओपन से भी कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के लिए छात्रों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है।
बीए होम साइंस सिलेबस
बीए होम साइंस 3 साल का कोर्स है इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एक साल में एक विषय पढ़ाया जाता है। उस एक विषय में कई टॉपिक कवर किए जाते हैं। जो कुछ उस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
विषय- होम मैनेजमेंट एंड हाउसिंग
होम मैनेजमेंट
रिसोर्सेज
हाउसिंग
इंटीरियर डेकोरेशन पार्ट 1
इंटीरियर डेकोरेशन पार्ट 2
सेमेस्टर 2
विषय- एक्सटेंशन एजुकेशन
एक्सटेंशन एजुकेशन
कम्युनिटी अप्रोच
कम्युनिकेशन
कम्युनिटी हेल्थ
सेफ्टी मेजर्स
सेमेस्टर 3
विषय- इंट्रोडक्शन टू टैक्सटाइल्स
इंट्रोडक्शन टू टैक्सटाइल्स
यान एंड वेव्स
फिनिशिंग
डाई एंड प्रिंटिंग- मेथड एंड स्टाइल
सिलेक्शन ऑफ फैब्रिक
सेमेस्टर 4
विषय- चाइल्ड डेवलपमेंट
इंट्रोडक्शन टू चाइल्ड डेवलपमेंट
डेवलपमेंट विद केरक्टरिस्टिक्स फ्रॉम बर्थ टू एडोलिसेंस
प्ले एंड वर्क
एक्सेप्शनल चिल्ड्रन
सेमेस्टर 5
विषय- फंडामेंटल्स ऑफ फूड एंड न्यूट्रिशन
इंट्रोडक्शन ऑफ फूड एंड न्यूट्रिशन
एसेंशियल कांस्टीट्यूएंट्स आफ फूड
बेसिक फूड ग्रुपस
मेथड ऑफ कुकिंग
फूड एडल्टरेशन एंड फूड प्वाइजनिंग
सेमेस्टर 6
विषय- डाइट एंड थैरेपीयूटिक न्यूट्रिशन
इंट्रोडक्शन
मेलन्यूट्रिशन
न्यूट्रीशन ड्यूरिंदग लाइफसाइकिल
थैरेपीयूटिक न्यूट्रिशन
डाइटरी मोडिफिकेशन फॉर द फॉलोइंग डाइट
बीए होम साइंस टॉप कॉलेज और फीस
बनस्थली विद्यापीठ जयपुर : 44,000 रुपए
नालंदा मुक्त विश्वविद्यालय पटना : 2,500 रुपए
दिल्ली विश्वविद्यालय नई दिल्ली : 12,000 रुपए
आर्य पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज पानीपत : 15,500 रुपए
बीपीएस मेमोरियल गर्ल्स कॉलेज सोनीपत : 4,000 रुपए
कलकत्ता विश्वविद्यालय कोलकाता : 2,000 रुपए
लखनऊ विश्वविद्यालय : 10,500 रुपए
नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय इलाहाबाद : 3,000 रुपए
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय गढ़वाल : 5,400 रुपए
हांडीक गर्ल्स कॉलेज गुवाहाटी : 8,000 रुपए
बीए होम साइंस के बाद
बीए होम साइंस के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। छात्रों के पास पढ़ाई के लिए भी बहुत स्कोप है।
एमए होम साइंस
बीएड होम साइंस
एमफील होम साइंस
पीएडी होम साइंस
मैनेजमेंट कोर्स
बीए होम साइंस जॉब ऑप्शन
स्कूल/ कॉलेज
टैक्सटाइल एंड क्लॉथिंग
हॉस्पिटैलिटी
ह्यूमन रिसोर्स
मैनेजमेंट रिसोर्स
एग्जीक्यूटिव चैफ
डेवलपमेंट
प्रोडक्ट एग्जीक्यूटिव
असिस्टेंट डाइटिशियन
हेल्थ एजुकेटर
मेडिकल कोडर
हेल्थ एग्जीक्यूटिव
हेल्थ केयर काउंसलर