बैचलर ऑफ आर्ट्स इन ज्योग्राफी- बीए ज्योग्राफी कोर्स कक्षा 12वीं के बाद किया जा सकता है। छात्रों के लिए इस कोर्स को करने के लिए कक्षा 12वीं में ह्यूमैनिटीज स्ट्रीम के सार मुख्य विषय पढ़े होने आवश्यक है। इस कोर्स के बाद छात्र चाहें तो वह नौकरी के लिए आवेदन कर सकते है चाहें तो आगे की पढ़ाई के लिए भी जा सकते हैं। ये कोर्स करने के बाद छात्र सरकारी संस्थानों के साथ- साथ प्राइवेट सेक्टर, एनजीओ और एजुकेशनल संस्थान में भी नौकरी कर सकते हैं। बीए ज्योग्राफी के बाद छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन है बस उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। छात्रों इस कोर्स को करने के बाद सालाना करी 1.5 लाख से 10 लाख तक आराम से कमा सकते हैं। इस कोर्स की फीस की बात करें तो 3 हजार से 1.5 लाख तक इस कोर्स की फीस जा सकती है। खैर कोर्स की फीस संस्थान आधारित होती है। आइए कोर्स से जुड़ी और अन्य जानकारी आपको बताएं।
बीए ज्योग्राफी योग्यता
बीए ज्योग्राफी केर्स में एडमिशन की लिए छात्रों को ये जानना सबसे जरूरी है कि इस कोर्स की योग्यता क्या है। ताकि छात्र आगे के प्रोसेस के लिए आवेदन कर सके। बीए ज्योग्राफी कोर्स की योग्यता कुछ इस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक जरूरी।
छात्रों को कक्षा 12वीं में सभी महत्वपूर्ण ह्यूमैनिटिज विषय पढे़ं होने आवश्यक है।
बीए ज्योग्राफी प्रवेश प्रक्रिया
बीए ज्योग्राफी कोर्स के छात्र दो तरीकों से दाखिला ले सकते हैं। एक मेरिट बेस पर और एंट्रेंस टेस्ट बेस।
मेरिट बेस पर प्रवेश
छात्र मेरिट बेस पर कक्षा 12वीं के अंकों पर आधार पर दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए उनके 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए ताकी कॉलेज और संस्थान के द्वारा जारी की जाने वाली कट ऑफ लिस्ट में वह शामिल हो सकें।
प्रवेश परीक्षा
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक वाला छात्र प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला लेने के लिए आवेदन कर सकता है। आवेदन करन के बाद परिक्षा डेट जारी होने पर उसे परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होती है ताकि वह शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट में शामिल हो सके। प्रवेश परीक्षा में पास हुए छात्रों को ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए आमंत्रित किया जाता है। इन राउंड को पास करने वाले छात्रों को कॉलेज में दाखिला दिया जाता है।
बीए ज्योग्राफी प्रवेश परिक्षा
जेएनयूईई
बीएचयू यूईटी
एनआईएमसीईटी
सीयूसीईटी
सीयूईटी
टीआईसीसी बीएटी
एनपीएटी
आईपीयू सीईटी
बीए ज्योग्राफी सिलेबस
3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एस साल में 2 सेमेस्टर है जिसकी परीक्षा 2 बार आयोजित की जाती है। इन 6 सेमेस्टर का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
मैप्स एंड स्केल
जियोग्राफी ऑफ इंडिया
सेमेस्टर 2
रिप्रेजेंटेशन आफ फिजिकल फीचर्स
फिजिकल ज्योग्राफी
सेमेस्टर 3
रिप्रेजेंटेशन ऑफ क्लाइमेट डाटा
फिजिकल ज्योग्राफी 2
सेमेस्टर 4
मैप प्रोजेक्शन
ह्यूमन जियोग्राफी
सेमेस्टर 5
डिस्ट्रीब्यूशन मैप एंड डायग्राम
इकोनामिक ज्योग्राफी
सेमेस्टर 6
इंट्रोडक्शन टू रिमोट सेंसिंग एंड फील्ड सर्वे रिपोर्ट
इंट्रोडक्शन टू रिमोट सेंसिंग, ऑर्स जीआईएस एंड क्वानटेटिव मैथर्ड
बीए ज्योग्राफी टॉप कॉलेज और फीस
जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली - 7,200 रुपए
दिल्ली विश्वविद्यालय - 6,600 रुपए
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय - 84,845 रुपए
पंजाब विश्वविद्यालय - 10,505 रुपए
विश्व भारती विश्वविद्यालय, शांतिनिकेतन - 6,650 रुपए
बनस्थली विद्यापीठ, जयपुर - 74,500 रुपए
कालीकट विश्वविद्यालय - 48, 000 रुपए
बनस्थली विद्यापीठ, जयपुर - 74,500 रुपए
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी - 48,000 रुपए
एलफिंस्टन कॉलेज, मुंबई - 12,000 रुपए
नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, लखनऊ - 30,000 रुपए
बीए ज्योग्राफी के बाद स्कोप
ज्योग्राफी में बीए करने वाले छात्रों के पास कई करियर ऑप्शन और स्कोप होते हैं। ये छात्र की इच्छा पर आधारित होता है कि वह आगे कोर्स पूरा करने के बाद नौकरी करना चाहता है या फिर इसी क्षेत्र में आगे की पढ़ाई करना चाहता है। पहले के समय की बात करें तो ज्योग्राफी में करियर के बारे में ज्यादा लोगों को पता नहीं था लेकिन हाल ही में इस कोर्स की डिमांड और कोर्स में करियर ऑप्शन बहुत बड़े है और इसी के साथ छात्रों को पता भी चला है कि इस कोर्स को करने के बाद किस- किस क्षेत्र में काम कर सकेत हैं। तो यदि आप आगे पढ़ना चाहते हैं तो आप नीचे दिए कोर्सों पर ध्यान दे सकते हैं।
बीए के बाद बीएड (टीजीटी पोस्ट के लिए)
एमए इन ज्योग्राफी
एमए जियोलॉजी
एमए डिजास्टर मैनेटमेंट
पीएचडी (एमए के बाद)
बीए ज्योग्राफी के बाद करियर ऑप्शन
जैसा कि हमने आपको बताया कि छात्रों के पास चॉइस है कि वह आगे क्या करना चाहते हैं ये इसी बात का सबूत है कि इस कोर्स में कई ऑप्शन है। उसी कि बात करते हुए आपको बात दें कि जो छात्र कोर्स पूरा करने के बाद आगे जॉब करना चाहते है वह जॉब के लिए कई संस्थानों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
कार्टोग्राफर के पद पर आप 2.6 लाख सालाना कमा सकते हैं।
कोस्टल जोन मैनेजर के तौर पर आप 9 लाख सालाना कमा सकते हैं।
लैंड यूज एनएलएसटी के पद पर आप 5.6 लाख सालाना कमा सकते हैं।
लैंडस्केप आर्किटेक्ट के पद पर आप 7 लाख सालाना कमा सकते हैं।
डेवलपमेंट सर्वेयर के तौर पर आप 6.5 लाख सालाना कमा सकते हैं।
जोनिंग इन्वेस्टिगेटर के तौर पर आप 6.5 लाख सालाना कमा सकते हैं।