कक्षा 12वीं के बाद छात्र हमेशा चिंता में लगे रहते कि वह कौनसा कोर्स करें कौने सा नहीं। वहीं कई ऐसे छात्रों होते हैं जो फॉरेन लैंग्वेजेस में दिलचस्पी होती है और वह इस क्षेत्र में दिलच्सपी रखते हैं। वह छात्र इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स एक अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स की 3 साल की अवधि है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में छात्रों के पास काफि स्कोप है। बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स करने के बाद छात्र 2 से 10 लाख तक आराम से कमा सकते है। बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स की फीस 50 हजार से 1.50 लाक तक है। सराकरी संस्थान और कॉलेज के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस ज्यादा होती है। फीस कोर्स की रैंकिंग के आधार पर भी निर्भर करता है।
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस योग्यता
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स करने के लिए छात्रों को सबसे पहले कोर्स की योग्यता (एलिजिबिटी क्राइटेरिया) जाननी जरूरी है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाने जरूरी है।
आरक्षित श्रेणी के छात्रों के लिए अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट हो सकती है। यानी आरक्षित श्रेणी के छात्र 45 प्रतिशत पर कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
12वीं कक्षा में किसी भी स्ट्रीम से पढने वाीले छात्र भी इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स के प्रकार
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट और प्रवेश परिक्षा के आधार पर ले सकते हैं। बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस में मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है। संस्थान या कॉलेज कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर कोर्स में प्रवेश देता है। कॉलेज द्वारा एक कट ऑफ जारी की जाती है जिसके आधार पर छात्र अपने मन पसंद के कॉलेज या अंकों के आधार पर अलॉट हुए कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा में छात्र को कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेना होते है और इस परिक्षा में उनके प्रदर्शन के आधार पर छात्रों को कॉलेज अलॉट किए जाते हैं। जिनमें वह प्रवेश ले सकते हैं। कुछ संस्थान प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी करवाते हैं।
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कॉलेज और उनकी फीस
एमिटी यूनिवर्सिटी मुंबई : 1.15 लाख रुपए
रेवा विश्वविद्यालय बैंगलोर : 1.16 लाख रुपए
आरआईटीएम विश्वविद्यालय गोबिंदगढ़ : 1.14 लाख रुपए
श्री रामस्वरूप मेमोरियल विश्वविद्यालय लखनऊ : 2.5 लाख रुपए
मणिपाल विश्वविद्यालय मणिपाल : 1.57 लाख रुपए
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी जालंधर : 1.73 लाख रुपए
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स सिलेबस
बीए फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स सिलेबस को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। ताकि छात्रों को पढ़ाई में आसानी हो। कोर्स के 6 सेमेस्टर का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
ट्रम पेपर 1
ग्रामर कम्युनिकेटिव 1
इंग्लिश लैंग्वेज यूज एसेंशियल्स
वर्ल्ड लिटरेचर एंड यूरोपीयन कल्चरल हिस्ट्री
सेमेस्टर 2
सेमिनार कोर्सेज
ग्रामर कम्युनिकेटिव 2
इंट्रोडक्शन टू कम्युनिकेशन स्किल्स
इंडिविजुअल सोसायटी एंड नेशन
सेमेस्टर 3
रिस्पेक्टिव लैंग्वेज फॉर ए स्पेसिफिक परपज 1
हिस्ट्री ऑफ फ्रेंच/ जर्मनी/ चाइना/ स्पैनिश
प्रॉब्लम सॉल्विंग एंड क्रिएटिव थिंकिंग
फॉरेन बिजनेस लैंग्वेज
सेमेस्टर 4
फ्रेंच स्पेनिश मीडिया स्टडीज
प्रोफेशनल कम्युनिकेशन फॉर रिक्रूटमेंट एंड एंप्लॉयब्लिटी
रिस्पेक्टिव लैंग्वेज फॉर ए स्पेसिफिक परपज 2
वैल्यूज एंड एथिक्स फॉर पर्सनल एंड प्रोफेशनल डेवलपमेंट
सेमेस्टर 5
फ्रेंच/ जर्मनी/ स्पैनिश समर कल्चरल एंड इंडस्ट्री
समर प्रोजेक्ट 1
ट्रांसलेशन 1
मैनेजमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट
सेमेस्टर 6
सोशल कम्युनिकेशन
समर प्रोजेक्ट 2
ट्रांसलेशन 2
स्ट्रेस एंड कॉपिंग स्ट्रैटेजिस।
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स किताबें और राइटर
हैंडबुक ऑफ अमेरिकन इंडियन लैंग्वेजेस : फ्रांज बोस
एलिमेंट्री हैंडबुक ऑफ़ द मिस लैंग्वेज : ताव सीन को
शार्ट स्टोरीज इन जर्मन फॉर बिगनर्स : ओली रिचर्ड्स और एलेक्स रॉलिंग्स
शार्ट स्टोरीज इन स्पेनिश फॉर बिगनर्स : ओली रिचर्ड्स
फ्रेंच मेड इजी : रश्मि वर्मा
जॉब प्रफाइल और उनकी सैलरी
बीए इन फॉरेन लैंग्वेजेस कोर्स करने के बाद छात्र साल का 2 लाख से 10 लाख तक आसानी से कमा सकते हैं।
फॉरेन लैंग्वेजेस इंस्ट्रकेटर के तौर पर छात्र 2 लाख 4 लाख तक कमा सकते है।
ट्रांसलेशन के तौर पर छात्र 4 लाख 6 लाख तक कमा सकते है।
कंटेट एडिएटर के तौर पर छात्र 3 लाख 5 लाख तक कमा सकते है।
एक्ट्रर के तौर पर छात्र 5 लाख 8 लाख तक कमा सकते है।
थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर छात्र 2 लाख 4 लाख तक कमा सकते है।
डायरेक्टर के तौर पर छात्र 5 लाख 6.5 लाख तक कमा सकते है।
ड्रामाथरेपिस्ट के तौर पर छात्र 6.5 लाख 10 लाख तक कमा सकते है।