12वीं कक्षा पास करने से पहले बी छात्र इस चिंता में होते हैं कि वह आगे क्या करें। किस फील्ज में अपनी करियर बनाए। ऐसे में कई छात्र अपनी पसंद से कोर्स लेते हैं तो कुछ छात्र अपने माता-पिता की पसंद से। छात्रों को कोर्स के चयन से पहले कोर्स से जुड़ी सारी जानकारी इकट्ठा करने की जरूरत होती है। बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एजुकेशन ऑनर्स- बीए इन एजुकेशन ऑनर्स 3 साल का कोर्स है। ये अंडरग्रेजुएट कोर्स है। सेमेस्टर सिस्टम के तहत बीए एजुकेशन ऑनर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। बीए एजुकेशन ऑनर्स में चाइल्डहुड एजुकेशन, प्रोफेशनलिज्म एंड प्लैनिंग और इंटरनेशनल डेवलपमेंट के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स को करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे ऑफर होते हैं। वह अपनी आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। और नौकरी भी कर सकते हैं। बीए एजुकेशन ऑनर्स करने के लिए छात्रों का 12वीं कक्षा पास करनी आवश्यक है। इसके लिए छात्र को कम से कम 50 प्रतिशत अंक आवश्यक है। इस कोर्स की फीस 1 हजार से 3 लाख तक जा सकती है। छात्र कोर्स पूरा करने के बाद से 2 लाख से 11 लाख तक कमा सकते हैं।
बीए एजुकेशन ऑनर्स योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य।
आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छुट।
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास छात्र बीए एजुकेशन ऑनर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए 12वीं में अच्छे अंक होने चाहीए।
बीए एजुकेशन ऑनर्स प्रवेश प्रक्रिया
मेरिट लिस्ट- मेरिट पर बीए एजुकेशन ऑनर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में अच्छे अंक लाने आवश्यक है। ताकि वह मेरिट बेस पर आसानी से दाखिला ले सकें।
प्रवेश परीक्षा- बीए एजुकेशन ऑनर्स में छात्र प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी दाखिला ले सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रवेश परीक्षा में शामिल होना पड़ेगा और परीक्षा में अच्छी रैंक लानी होगी। ताकि शॉर्टलिस्ट उम्मादवारों में उनका नाम शामिल हो।
प्रवेश परीक्षा के नाम
एनपीयूपी- एनईएसटी
एसीएडी प्रवेश परीक्षा
जीजीएसआईपीयू
एआईईईडी
टीओईटीएल
इन प्रवेश परीक्षा के माध्यम से शॉर्टलिस्ट हुए छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू में चुने गए छात्रों को कॉलेज में प्रवेश की आगे की प्रक्रिया पूरी करने के लिए बुलाया जाता है।
बीए एजुकेशन ऑनर्स सिलेबस
प्रथम वर्ष
फिलॉसफीकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन
साइकोलॉजी कल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन
द्वितीय वर्ष
हिस्ट्री ऑफ एजुकेशन इन इंडिया
एजुकेशन इन इंडियन एन्शन्ट एंड मिडिवल इंडिया
एजुकेशन इन ब्रिटिश इंडिया
डेवलपमेंट ऑफ एजुकेशन इन इंडिपेंडेंट इंडिया
तृतीय वर्ष
शिक्षा वाली जी कल फाउंडेशन एंड एजुकेशन एडमिनिस्ट्रेशन
सोशियोलॉजिकल फाउंडेशन ऑफ एजुकेशन
एजुकेशनल एडमिनिस्ट्रेशन एंड सोशल ऑर्गेनाइजेशन
साइकोलॉजी ऑफ एडजस्टमेंट एंड एजुकेशनल गाइडेंस एंड काउंसलिंग
साइकोलॉजी ऑफ एडजेस्टमेंट
एजुकेशनल गाइडेंस एंड काउंसलिंग ऑर्गेनाइजेशन
इवेलुएशन इन एजुकेशन
एजुकेशन टेक्नोलॉजी एंड करिकुलम स्टडीज
एजुकेशनल टेक्नोलॉजी
बीए एजुकेशन ऑनर्स मेजर टॉपिक्स
थियोरेटिकल फाउंडेशन
नेशनल अर्ली लर्निंग स्टैंडर्ड
एनसी फाउंडेशन फॉर अर्ली लर्निंग एंड डेवलपमेंट
स्टेट एंड रेगुलेशन
प्रोग्राम टाइप
प्रोफेशनलिज्म
एथिकल कंडक्टर
क्वालिटी इंक्लूसिव इंवॉल्वमेंट
बीए एजुकेशन ऑनर्स कॉलेज और फीस
डेरा नाटुंग गवर्नमेंट कॉलेज ईटानगर : 6,120 रुपए
सेंट क्लैरट कॉलेज अरुणाचल प्रदेश : 63,530 रुपए
नेहरू कॉलेज असम : 4,700 रुपए
धनमंजुरी कॉलेज ऑफ आर्ट्स इंफाल : 936 रुपए
जीपी सरकारी महिला कॉलेज इंफाल : 8,120 रुपए
वैखोम मणि गर्ल्स कॉलेज थौबल : 35,180 रुपए
लेडी कीन कॉलेज शिलांग : 43,354 रुपए
सेंट मैरी कॉलेज शिलांग : 3,377 रुपए
गवर्नमेंट आइजोल वेस्ट कॉलेज आइजोल : 1,977 रुपए
टी. रोमाना कॉलेज मिजोरम : 2,125 रुपए
एल्डर कॉलेज कोहिमा : 8,533 रुपए
दीमापुर गवर्नमेंट कॉलेज दीमापुर : 5,220 रुपए
अलका महाविद्यालय जगतसिंहपुर : 23,000 रुपए
मनोवृत्ति बिजनेस कॉलेज भुवनेश्वर : 46,177 रुपए
बांकी कॉलेज कटक : 28,800 रुपए
गवर्नमेंट कॉलेज गंगटोक : 3,992 रुपए
वीपीजीआर प्रौद्योगिकी संस्थान चेन्नई : 73,210 रुपए
बीर बिक्रम मेमोरियल कॉलेज त्रिपुरा : 28,400 रुपए
नेताजी सुभाष महाविद्यालय उदयपुर : 24,000 रुपए
बसंती देवी कॉलेज कोलकाता : 50,000 रुपए
बिधान चंद्र कॉलेज हुगली : 7,196 रुपए
बीए एजुकेशन ऑनर्स करियर ऑप्शन
रिटेल मैनेजमेंट
मार्केट एंड पॉलिसी रिसर्च
करियर गाइडेंस
एजुकेशन साइकोलॉजी
कम्युनिटी एजुकेशन ऑफिसर
एडमिनिस्ट्रेटर
लर्निंग मेंटर
प्राइमरी स्कूल टीचर
सेकेंडरी स्कूल टीचर
टीचिंग असिस्टेंट
प्ले थैरेपिस्ट
फैमिली सपोर्ट वर्कर
म्यूजियम एजुकेशन ऑफिसर
करियर एडवाइजर
करियर काउंसलर
एचआर मैनेजमेंट
पब्लिशिंग
मार्केट
जर्नलिस्ट
जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी
नोवलिस्ट के तौर पर आप 3.55 लाख तक कमा सकते हैं।
टीचर के पद पर आप लगभग 5 लाख रुपए तक आराम से कमा सकते हैं।
पब्लिक रिलेशन जर्नलिस्ट के तौर पर आप 4.56 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
टेक्निकल राइटर के तौर पर आप 4.66 लाख तक कमा सकते हैं।
नॉन फिक्शन राइटर की बात करें तो इस प्रोफाइन पर आप 6 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
जैसे जैसे आपका अनुभव बढ़ता है वैसे वैसे समय के साथ सैलरी में भी बढ़ोतरी होती है।
बीए एजुकेशन ऑनर्स के बाद
बीए एजुकेशन ऑनर्स की पढ़ाई पूरी करने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई के लिए आवेदन कर सकते हैं। नीचे दिए कोर्स में से चुन सकते हैं।
एम एजुकेशन
पीएडी
एमबीए