12वीं के बाद बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग में करियर (Career in BA Drawing and Painting After 12th)

12वीं कक्षा पास करने करने के बाद छात्र विभिन्न कोर्सेस की जानकारी एकत्रित करने में जुटे होते हैं। वह अपने लिए ऐसा करियर चुनना चाहते हैं जो उनकी पर्सनालिटी से मेल खाता हो या फीर उस कोर्स में उनकी दिलचस्पी हो। कई छात्र बहुत अच्छी ड्राइंग और पेंटिंग करते हैं वह इसी क्षेत्र में अपना करियर भी बनाना चाहते हैं। वह अपनी पहचान एक आर्टिस्ट के तौर पर बनाना चाहते हैं तो बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स उन छात्रों के लिए बेहद ही अच्छा कोर्स है। बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग काफि पंसद किया जाने वाला कोर्स है। ये 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम और वार्षिक तौर पर बांटा गया है। हर संस्थान का एजुकेशन पैर्टन अलग- अलग होता है। इस कोर्स के माध्यम से छात्र आर्टिस्टिक फील्ड का गहन अध्ययन करते हैं। इस कोर्स में छात्रों को हर तरह के टेक्सचर डिजाइन और पेंटिंग कॉन्स्टिट्यूशन उसके बारे में सीखाया जाता है। इसी के साथ छात्रों को कोर्स में इंडियन फोक आर्ट, हिस्ट्री ऑफ आर्ट, परमीटिव आर्ट, फिलॉसफी ऑफ और स्टिल लाइफ पेंटिंग जैसे कई विषयों का ज्ञान प्रदान किया जाता है। इस कोर्स की फीस 1 हजार रुपए से 2 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान आधारित होती है। कोर्स पूरा करने के बाद छात्र 2 से 8 लाख तक सालाना आराम से कमा सकते हैं। कोर्स के बाद छात्रों के पास कई अच्छे ऑप्सन और स्कोप उपलब्ध होते हैं। आइए कोर्स से जुड़ी और जरूरी बातों के बारे में जाने।

12वीं के बाद बीए इन ड्राइंग एंड पेंटिंग में करियर (Career in BA Drawing and Painting After 12th)

बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रवेश प्रक्रिया

बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स के लिए छात्रों को अपने पसंद की यूनिवर्सिटी ऑर कॉलेज की आधआकरिक वेसाइट पर जाकर आवेदन करना है। बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग के लिए कॉलेज और विश्ववललिद्यालय मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के आधार पर छात्रों के कॉलेज में प्रवेश देते हैं। मेरिट बेस पर प्रवेश के लिए छात्रों के कक्षा 12वीं में अच्छे अंक होने चाहिए। हर कॉलेज में मेरिट बेस पर होने वाला दाखिला छात्रों के 12वीं के अंकों पर आधारित होता है। वंही प्रवेश परीक्षा में छात्रों को परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होता है। उसी प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग की जाती है और उच्च रैंकिंग वाले छात्रों को अपने पसंदीदा संस्थान या प्राप्त अंकों के आधार पर अलॉट कॉलेज में प्रवेश दिया जाता है।

कोर्स के लिए आवेदन करने के लिए

छात्र को अपने पसंद के कॉलेज के लिए आवेदन करना हैं।

संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र को भरना है।

फॉर्म में मांगी गई सारी जानकारी को भरना है।

इस फॉर्म में अपना विवरण भरने के बाद छात्रों को सेब नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना है।

नए खुले इस पेज में छात्रों को डॉक्यूमेंटस अपलोड करने है। और नेक्स्ट पर क्लिक कर आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।

फॉर्म में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स

पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एंड सिगनेचर
10वीं 12वीं की मार्कशीट और पास सर्टिफिकेट
कैरेक्टर सर्टिफिकेट
माइग्रेशन सर्टिफिकेट
डोमिसाइल सर्टिफिकेट
डेट ऑफ बर्थ प्रूफ
आईडेंटिटी प्रूफ
एससी, एसटी और ओबीसी सर्टिफिकेट (यदि है तो)
पीडब्ल्यूडी सर्टिफिकेट (यदि है तो)

बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग योग्यता

ड्राइंग एंड पेंटिंग में बीए करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले ये जानना जरूरी है की कोर्स की योग्यता है।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।

कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य।

आरक्षित श्रेणी के छात्रों को अंक प्रतिशत में 5 प्रतिशत अंकों की छुट मिलती है।

किसी भी स्ट्रीम से कक्षा 12वीं पास करने वाले छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग प्रवेश परीक्षा

प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र नीचे दिए कुछ टॉप प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। टॉप प्रवेश परीक्षा की लिस्ट कुछ इस प्रकार है।

आईपीयू सीईटी
सीयूसीईटी
सीएमआरयूएटी
आईआईएडी एंट्रेंस टेस्ट
बीएचयू यूईटी
सीयूईटी
एनपीएटी
टीआईआईएस सीईटी
जेएनयूईई

इन प्रवेश परीक्षा में पास हुए छात्रों को इंटरव्यू राइंड आदि के लिए बुलाया जाएगा। प्रवेश परीक्षा और इंटरव्यू राउंड दोनों को पास करन वाले छात्रों को प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए आमंत्रित किया जाता है।

बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग सिलेबस

ड्राइंग एंड पेंटिंग की परिक्षा सालाना और सेमेस्टर वाइज दोनों तरह से ली जाती है। ये संस्थान और कॉलेज आधारित होता है। कुछ कॉलेज सेमेस्टर सिस्टम फॉलो करते हैं कुछ वार्षिक सिस्टम। बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग कोर्स का सिलेबस वार्षिक आधार पर कुछ इस प्रकार है।

प्रथम वर्ष

एलिमेंट्स ऑफ पेंटिंग
प्रिंसिपल ऑफ कंपोजीशन
मीडियम एंड टेक्निक्स मीडियम
इंडियन फोक आर्ट
क्रिएटिव डिजाइनिंग
स्टिल लाइफ पेंटिंग

द्वितीय वर्ष

प्रिमिटिव आर्ट विद रेफरेंस टू इंडियन पेंटिंग
बुद्धिस्ट आर्ट (द बुद्धा पीरियड)
मिडिविल आर्ट (द मिडिविल पीरियड)
राजस्थान स्टाइल
कॉपी फ्रॉम ओल्ड मास्टर (कंपोजीशन ऑफ वन फिगर)
कास्ट स्टडी बस्ट/ एंटीक/ लाइफ

तृतीय वर्ष

सिंपल स्टडी
फिलॉसफी ऑफ आर्ट्स
मॉडर्न आर्ट इन इंडियन पेंटिंग
कंटेंपरेरी इंडियन पेंटिंग आफ्टर द इंडिपेंडेंस टील द प्रेजेंट एज
पिक्टोरियल कंपोजीशन
पोट्रेट स्टडी (कलर)

बीए ड्राइंग एंड पेंटिंग टॉप कॉलेज

डॉ. शकुंतला मीसा नेशनल रिहैबिलिटेशन यूनिवर्सिटी 3,840 रुपए
महाराजा सयाजीराव विश्वविद्यालय बड़ौदा : 20,000 रुपए
शारदा विश्वविद्यालय : 1,03,000 रुपए
राजस्थान विश्वविद्यालय : 7,650 रुपए
व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल : 3,670 रुपए
पारुल विश्वविद्यालय : 14,000 रुपए
महात्मा ज्योति राव फूल विश्वविद्यालय : 23,300 रुपए
भारथिअर पालकलाईकूडम : 2,090 रुपए
सेंट जोसेफ कॉलेज संचार : 18,000 रुपए
सेंट जोसेफ कॉलेज : 42,600 रुपए
संदीप विश्वविद्यालय : 15,000 रुपए
शारदा यूनिवर्सिटी, स्कूल ऑफ आर्ट, डिजाइन और मीडिया स्टडीज : 1,39,000 रुपए

बीए इन ड्राइनिंग एंड पेनटिंग जॉब प्रोफाइल

मुरालिस्ट पेंटर
पेंटिंग इंजीनियर
आर्ट एडमिनिस्ट्रेटर
टीचर
विजिटिंग आर्टिस्ट
कमर्शियल आर्टिस्ट
रेस्टोरेशन स्पेशलिस्ट
आर्ट डायरेक्टर
ग्राफिक डिजाइनर
एनीमेशन प्रोग्राम

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BA drawing and painting is a course for those who wants to become a artist can opt this course after class 12th. BA drawing and painting course has stored many career option for students.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+