कक्षा 12वीं के बाद छात्र अपनी आगे की पढाई को लेकर बहुत ही चिंतित रहते हैं। वह अच्छी सैलरी अच्छे करियर के सपने देखते हैं। वहीं कई ऐसे छात्र हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा का सपना देखते हैं जिनकी इच्छा देश की सेवा करने की होता है। और वह इससे जुड़ा कुछ करने के लिए जानकारी जुटाने में लगे होते हैं। देश की सेवा करने की इच्छा रखने वाले छात्र बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से वह डिफेंस और सेट्रैटेजिक के क्षेत्र में गहन अध्ययन कर सकते हैं। बीए डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसे सेमेस्टर सिस्टम के तरह 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। ताकि छात्र इसे आसानी से समझ और सीख सकें। ये कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा कोर्स है जो अलग- अलग प्लेटफॉर्मों पर देश की सेवा करना चाहते हैं। डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स छात्रों को उच्च अवलोकन, बुद्धिमत्ता, लॉजिक, प्रैक्टिकल और व्यवहारिक दृष्टिकोण जैसे कई स्किल्स में ढ़ालता है।
बीए डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज में छात्रों को वैज्ञानिक तथ्यों का विश्लेषण करने की योग्यता और क्षमता की आवश्यकता होती है। हमारे देश के नागरिकों को राष्ट्रीय सुरक्षा समस्याओं और क्षमता के बारे मार्गदर्शन देने के लिए इस कोर्स को डिज़ाइन किया गया है। इस कोर्स की फीस करीब 10 हजार से शुरू होकर 2 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस संस्थान आधारित होती है। कोर्स पूर करने के बाद छात्र इस क्षेत्र में 1 लाख 50 हजार से 8 लाक रुपए तक आराम से कमा सकते हैं, साथ ही देश की सुरक्षा के लिए भागीदार भी बन सकते हैं।
बीए डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास इस कोर्स के लिए योग्य है।
कोर्स के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के लिए 12वीं में 50 प्रतिशत अंक अनिवार्य है।
कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम का छात्र आवेदन कर सकते है। साइंस स्ट्रीम के छात्र को प्राथमिकता मिलती है।
बीए डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज प्रवेश प्रक्रिया
इस कोर्स में दो तरह से दाखिला लिया जा सकता है। मेरिट और एंट्रेंस बेस पर। कुछ संस्थान हैं जो मेरिट बेस पर छात्रों को अपने संस्थान में प्रवेश देतें है। परंतु ज्यादातर संस्थान प्रवेश परीक्षा के माध्यम से कॉलेज, विश्वविद्यालय और संस्थान में प्रवेश ले सकते हैं।
छात्रों को ऊपर दी गई योग्यता के अनुसार योग्य छात्र प्रवेश के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के बाद प्रवेश परिक्षा का आयोजन करवाया जाता है। उसमें पास हुए छात्रों को ट्रायल, मेडिकल और इंटरव्यू के बुलाया जाता है। ये संस्थान आधारित होता है। हर संस्थान कीअपनी प्रवेश प्रक्रिया होती है। उसी के आधार पर छात्रों का चयन किया जाता है।
प्रवेश परीक्षा के नाम
सीयूईटी
एनपीएटी
बीएचयू यूईटी
टीआईएसएस बीएटी
आईपीयू सीईटी
जेएनयूईई
बीए डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स के प्रकार
डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स छात्र तीन मोज में कर सकते है। फूलटाइम, ऑनलाइन और डिस्टेंस मोड में किया सकता है।
फूलटाइम कोर्स
फूलटाइम कोर्स या रेगुलर कोर्स छात्रों को थ्योरी नॉलेज के साथ प्रैक्टिकल नॉलीज भी देते है। इस कोर्स में समय समय पर छात्रों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित करवाए जाते हैं। ताकि वह डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज को समझ सकें।
ये कोर्स उन छात्रों के लिए बहुत अच्छा कोर्स है जो अलग- अलग प्लेटफॉर्मों पर देश की सेवा करना चाहते हैं। डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज कोर्स छात्रों को उच्च अवलोकन, बुद्धिमत्ता, लॉजिक, प्रैक्टिकल और व्यवहारिक दृष्टिकोण जैसे कई स्किल्स में ढ़ालता है।
डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज ऑनलाइन
डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज में बहुते से ऑनलाइन प्रोग्राम हैं जो छात्र कर सकते हैं। इन कोर्सेस के माध्यम से आप डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज में गहन अध्ययन कर उसके अन्य पहलुओं के बारे में पढ और समझ सकते हैं। इस दौर में ऑनलाइन का खुब ट्रेंड है। पढ़ने में जिलचस्पी रखने वाले कई छात्र तरह तरह के ऑनलाइल कोर्स करते हैं ताकि वह अपनी नॉलेज और बढ़ा सके। साथ ही कई ऐसे बड़े संस्थान है जो छात्रों को ऑनलाइन स्टडीज का मौका देते हैं। आइए जनते है कि डिफेंस एंड सेट्रैटेजिक स्टडीज में आप क्या-क्या कोर्स ऑनलाइन कर सकते हैं और कौनसे संस्थान ये सुनहरा मौका देते हैं और संस्थान की फीस क्या है।
बेसिक ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज- कॉन्सेप्ट्स एंड मैथर्ड - द तक्षशिला इंस्टीट्यूट - 30,000 रुपए
अर्थशास्त्र- इंडियन स्ट्रैटेजिक थॉट्स इंट्रोडक्शन टू पॉलिसी एनालिसिस- द तक्षशिला इंस्टीट्यूट - 30,000 रुपए
इंडियन फॉरेन पॉलिसी - क्राफ्टिंग इन इंप्लीमेंटेशन - काउंसिल फॉर स्ट्रैटेजिक डिफेंस रिसर्च
इंडियास मिलिट्री स्ट्रैटेजिस - क्राफ्टिंग एंड इंप्लीमेंटेशन -
बैचलर ऑफ साइंस इन स्ट्रैटेजिक स्टडीज एंड डिफेंस एनालिसिस - नॉर्विच ऑनलाइन प्लेटफॉर्म - 17,57,758 रुपए
स्ट्रैटेजिक एबिलिटी वर्चुअल- हार्वर्ड यूनिवर्सिटी - 2,80,000 से 7,35,300
स्ट्रैटेजिक मैनेजमेंट ऑफ रेगुलेटरी एंड एनफोर्समेंट एजेंसीज - हार्वर्ड यूनिवर्सिटी
डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज - द यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास - 51,500
डिस्टेंस मोड
बीए डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज छात्र डिस्टेंस मोड से भी कर सकते हैं। कई बार कुछ कारण वर्ष छात्र कोर्स रेगुलर नहीं कर पाते, तो िस स्थिति में छात्र इसे डिस्टेंस मोड में भी कर सकते हैं। देश के प्रति छात्र की निष्ठा मायने रखती है ये नहीं कि वे डिस्टेंस से पढ़े है या रेगुलर। टॉप ओपन विश्वविद्यालयों के नाम और उनकी फीस-
पंजाबी विश्वविद्यालय पटियाला : 56,484 रुपए
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक : 1,05,000 रुपए
नॉर्थ महाराष्ट्र विश्वविद्यालय, जलगाँव
पंजाब विश्वविद्यालय चंडीगढ़ : 28,695 रुपए
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय : 81,000 रुपए
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय : 10,000 रुपए
बीए डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज सिलेबस
बीए डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज एक अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जिनका सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
लैंग्वेज 1
इंग्लिश 1
प्रिंसिपल ऑफ पॉलिटिकल साइंस 1
स्टडी ऑफ वार एंड पीस
इंडिपेंडेंट इंडिया पीस स्टडीज
स्ट्रैटेजिक स्टडी ऑफ इंडिया
लिसनिंग एंड स्पीकिंग स्किल्स
सेमेस्टर 2
लैंग्वेज 2
इंग्लिश 2
प्रिंसिपल ऑफ पॉलिटिकल साइंस 2
आर्ट ऑफ वारफेयर इन इंडिया
वर्ल्ड मिलट्री हिस्ट्री
ह्यूमन राइट क्रिमिनोलॉजी एन इंट्रोडक्शन
रीडिंग एंड राइटिंग स्किल्स
सेमेस्टर 3
लैंग्वेज 3
इंग्लिश 3
फंडामेंटल्स ऑफ नेशनल सिक्योरिटी
इंटरनेशनल रिलेशंस
प्रिंसिपल ऑफ इकनोमिक 1
पर्सनैलिटी इनरिचमंड
एनवायरमेंटल साइंस
सेमेस्टर 4
लैंग्वेज 4
इंग्लिश 4
मिलिट्री ज्योग्राफी एंड जिओ पॉलिटिक्स
इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन
प्रिंसिपल ऑफ इकोनॉमिक्स 2
कंप्यूटर स्किल्स
एनवायरमेंटल साइंस
सेमेस्टर 5
नेशनल सिक्योरिटी ऑफ इंडिया
स्पेशलाइज्ड वारफेयर
बेसिक ऑफ डिफेंस इकोनॉमिक्स
हायर डिफेंस ऑर्गेनाइजेशन ऑफ इंडिया
फंडामेंटल ऑफ जर्नलिज्म
वैल्यू एजुकेशन
सेमेस्टर 6
इंटरनेशनल लॉ
पोस्ट इंडिपेंडेंट वार ऑफ इंडिया
डिसआर्म्स एंड आर्म्स कंट्रोल
लिमिटेड वार
डिफेंस मैनेजमेंट
पार्ट -5 एक्सटेंशन एक्टिविटीज
बीए डिफेंस एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज टॉप कॉलेज और फीस
गुरु नानक कॉलेज चेन्नई : 20,000 रुपए
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : 1000 रुपए
डॉ. अम्बेडकर गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज चेन्नई : 14,000 रुपए
जोधपुर राष्ट्रीय विश्वविद्यालय जोधपुर : 16,000 रुपए
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर : 28,000 रुपए
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ : 25,800 रुपए
लखनऊ विश्वविद्यालय : 5,050 रुपए
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय गढ़वाल : 3,000 रुपए
दयानंद एंग्लो वैदिक महाविद्यालय कानपुर : 1,500 रुपए
दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर : 3,000 रुपए
जॉब प्रोफाइल
डिफेंस ऑफिसर
आर्मी ऑफिसर
ग्राउंड ड्यूटी ऑफिसर
अकैडमिशियन
डिफेंस इंटेलिजेंस स्पेशलिस्ट
मिलिट्री ऑफिसर
रिसर्च ऑफिसर
क्वालिटी इंस्पेक्टर
पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर
अकाउंट मैनेजर
टॉप भर्तिकर्ता
सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी
ऑफिस ऑफ द डायरेक्टर एंड नेशनल इंटेलिजेंस
आर्म्ड फोर्सेज
डिपार्टमेंट ऑफ डिफेंस
डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट
आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ, बीएसएफ, कोस्ट गार्ड, एसएससी रेलवे, डीआरडीओ और आईडीएसए
डिपार्टमेंट ऑफ एनर्जी
डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी
ड्रग एनफोर्समेंट एडमिनिस्ट्रेशन
नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी
सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन
डिफेंस इंटेलिजेंस एजेंसी