बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन (Career in BA Criminology And police Administration After 12th)

कक्षा 12वीं के बाद छात्रों को अपने करियर की चिंता सताती रहती है। 12वीं के बाद आर्ट्स फील्ड में छात्रओं के लिए कऊ विकल्प हैं। इनमें से एक विकल्प है बैचलर ऑफ आर्ट्स - बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन। पुलिस मैनेजम्ंट में रूचि रखने वाले छात्रों के लिए ये कोर्स एक अच्छा कोर्स है। इस कोर्स को छात्र 12वीं के बाद कर सकते हैं किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है। बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन 3 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। जिसे सेमेस्टर सिस्टम से तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया ताकी छात्रा हर विषय को अच्छे समझ सकें। इस कोर्स में छात्रों को क्रिमिनोलॉजी के हर पहलु के बारे में ज्ञान दिया जाता है। इसी के साथ इसमें छात्रों को पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन, मैनेजमेंट, ह्यूमन बिहेवियर, क्रिमिनल लॉ, प्रिंसिपल ऑफ क्रिमिनोलॉजी, कंटेंपरेरी क्राइम्स, क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन और ह्यूमन राइट्स आदि के बारे में गहराई से पढ़ाया जाता है। इस कोर्स के बाद छात्रों के पास कई अच्छे जॉब स्कोप होते हैं। वह चांहे तो आगे की पढ़ाई कर सकते हैं और चांहे तो नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स की फीस 7 हजार से शुरू होकर 3 लाख तक जा सकती है। कोर्स की फीस अक्सर ही संस्थान आधारित होती है।

बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन (Career in BA Criminology And police Administration)

बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन योग्यता

किसी भी कोर्स को करने से पहल उस कोर्स की योग्यता के बारे में जानकारी होना आवश्यक है। बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन कोर्स के लिए आवेदन करने से पहले छात्रों को लिए इस कोर्स की योग्यता के बारे में जानना और अतिआवश्यक है। कोर्स की योग्यता इस प्रकार है।

किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।

कक्षा 12वीं में 50 प्रतिशत अंक होना आवश्यक है।

कक्षा 12वीं किसा भी स्ट्रीम से पास हुआ छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।

डिस्टेंस मोड में बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन की योग्यता

मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत के अंकों के साथ 12वीं पास होना अनिवार्य।

डिस्टेंस मोड में कोर्स में प्रवेश मेरिट बेस पर होता है।

छात्रों को इस कोर्स को 3 से 5 साल के भीतर पास करना होता है।


बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन प्रवेश प्रक्रिया

बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन में छात्र मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से दाखिला ले सकते हैं।

मेरिट बेस पर दाखिला छात्रों को उनके कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दिया जाता है। कॉलेज या संस्थान एक कट ऑफ लिस्ट जारी करता है। उस लिस्ट में जारी अंक प्रतिशत के आधार पर छात्र प्रवेश ले सकते है। यदि जारी की गई लिस्ट में छात्र के 12वीं के अंक प्रतिशत दिए गए हैं तो वह उस कॉलेज या संस्थान में जाकर प्रवेश की आगे की प्रक्रिया पूरी कर सकता है।

प्रवेश परीक्षा में छात्र 50 प्रतिशत पर भी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है। इसमें प्रक्रिया में छात्र को परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है। उसके बाद संस्थान द्वारा प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाता है। इस परीक्षा में पास हुए छात्रों को उनकी रैंकिंग के आधार पर शॉर्ट लिस्ट किया जाता है और आगे की प्रक्रिया यानी इंटरव्यू राउंड के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू राउंड पास करने वाले छात्रों को फिर कोर्स में प्रवेश के लिए आमंत्रित किया जाता है।

बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन सिलेबस

बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तरह 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। हम यहां आपको 3 साल का पूरा कोर्स सिलेबस बता रहें। जो इस प्रकार है।

प्रथम वर्ष

लैंग्वेज पेपर 1
इंग्लिश पेपर 1
प्रिंसिपल ऑफ क्रिमिनोलॉजी
क्रिमिनल लॉ
ह्यूमन बिहेवियर इन क्रिमिनोलॉजी
इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन एंड क्रिमिनल जस्टिस

द्वितीय वर्ष

लैंग्वेज पेपर 2
इंग्लिश पेपर 2
पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन
फिनोलॉजी एंड करेक्शनल एडमिनिस्ट्रेशन
कंटेंपरेरी क्राइमस
साइकोलॉजी ऑफ क्राइम एंड डिलिंगक्वन्सी

तृतीय वर्ष

पुलिस स्टेशन मैनेजमेंट
काउंसलिंग एंड गाइडेंस
ह्यूमन राइट एंड स्टडी ऑफ पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन
मैनेजमेंट ऑफ विजिलेंस एंड सिक्योरिटी प्राइवेट इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्शन
एनजीओस एंड क्रिमिनल जस्टिस एडमिनिस्ट्रेशन
विक्टिम्स एंड ऑफेंडर राइट

टॉप भारतीय बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेज और फीस

1. सेंट थॉमस कॉलेज, त्रिशूर : 2,020 रुपए
2. बैंगलोर विश्वविद्यालय, बैंगलोर : 1,857 रुपए
3. करुण्य प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान किट, कोयंबटूर : 95,750 रुपए
4. डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश : 4,300 रुपए
5. सेंट फिलोमेना कॉलेज, कर्नाटक : 34,858 रुपए
6. चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़ : 60,000 रुपए
7. आचार्य इंस्टीट्यूट आफ ग्रेजुएट स्टडीज (एआईजीएस), बंगलौर : रुपए 1,09,000
8. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ आर्ट्स एंड डिजाइन : 4,68,397 रुपए
9. श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर : 10,500 रुपए
10. कलिंग विश्वविद्यालय, रायपुर : 56,000 रुपए
11. स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, सागर : 6,600 रुपए
12. आरआर ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस
13. आरवी विश्वविद्यालय बैंगलोर : 3,25,000 रुपए
14. एसबीआरआर महाजन फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, मैसूर
15. एसएसडब्ल्यू, मैंगलोर
सेंट फिलोमेना कॉलेज, मैसूर : 49,000 रुपए
16. वाणी सकारे सरकार- चंडीगढ़ में प्रथम श्रेणी कॉलेज : 2,527 रुपए
17. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय, अहमदाबाद : 28,900 रुपए
18. गवर्नमेंट कॉलेज, मांड्या
19. डीपी व्यावसायिक अध्ययन संस्थान : 16,000 रुपए

बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेज और फीस- विदेश

1. हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए : 36,00,000 रुपए
2. ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय, यूके : 20,00,000 रुपए
3. एलएसई, यूके : 28,90,799 रुपए
4. कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, यूएसए : 35,00,999 रुपए
5. स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी, यूएसए : 32,50,900 रुपए
6. कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय, यूके : 40,30,800 रुपए
7. टोरंटो विश्वविद्यालय, कनाडा : 32,99,000 रुपए
8. शिकागो विश्वविद्यालय, यूएसए : 35,80,900 रुपए
9. ऑस्ट्रेलियन नेशनल यूनिवर्सिटी : 28,00,700 रुपए
10. एम्स्टर्डम विश्वविद्यालय : 30,00,000 रुपए

बीए क्रिमिनोलॉजी एंड पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन कॉलेज डिस्टेंस कॉलेज और फीस

डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन : 11,700 रुपए
इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन : 7,500 रुपए
तमिल नाडु ओपन यूनिवर्सिटी : 6,600 रुपए

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BA Criminology And police Administration can be opt After 12th. This is a good course for those who interest in police management and administration. BA Criminology And police Administration has man scope for those pursuing this course.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+