कक्षा 12वीं के बाद छात्र अपने करियर को लेकर अक्सर ही दुविधा में रहते हैं। वह अक्सर ही समझ नहीं पाते की आगे क्या करें। जो छात्र क्रिमिनोलॉजी में दिलचस्पी रखते हैं, वह छात्र बीए इन क्रिमिनोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। बैचलर ऑफ आर्ट्स इन क्रिमिनोलॉजी- बीए क्रिमिनोलॉजी 3 साल का अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। 3 साल के इस प्रोग्राम को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। एक साल में 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं। हर सेमेस्टर की अलग परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। कोर्स सिलेबस को 6 सेमेस्टर में बांटने का एक सबसे रिजन कोर्स को छात्रों के लिए आसान बनाना है ताकि वह हर विषय का ठीक ढ़ग से गहन अध्ययन कर सकें। छात्र इस कोर्स को कक्षा 12वीं करने के बाद कर सकते हैं। इस कोर्स की फीस 9 हजार से 1 लाख 20 हजार तक जा सकती है। कोर्स फीस संस्थान आधारित होती है। हर संस्थान अपने फीस स्ट्रक्चर के अनुसार फीस तय करता है। इसी के साथ कोर्स फीस संस्थान की रैंकिंग पर भी बहुत निर्भर करती है। कई संस्थानों की हाई फीस का कारण उन संस्थान की रैंकिंग भी होती हैं।
बीए क्रिमिनोलॉजी योग्यता
क्रिमिनोलॉजी में बीए करने के लिए छात्रों को कोर्स से जुड़ी योग्यता के बारे में जानना सबसे जरूरी है। ताकि वह योग्यता के आधार पर कोर्स के लिए आवेदन कर सकें।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना अनिवार्य।
12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक लाना आवश्यक है।
आरक्षिक श्रेणी के छात्रों को 5 प्रतिशत की छुट होती है। यानी वह 45 प्रतिशत अंक पर भी कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यदि छात्र साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम से है तो उसे प्राथमिकता मिलती है।
बीए क्रिमिनोलॉजी प्रवेश प्रक्रिया
बीए क्रिमिनोलॉजी कोर्स में प्रवेश छात्र मेरिट बेस पर भी ले सकते हैं और एंट्रेंस बेस पर भी। मेरिट बेस पर कॉलेज में प्रवेश छात्रों के कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर होता है। कॉलेज द्वारा कट ऑफ निकाली जाती है। छात्र अपने 12वीं के अंकों के आधार पर कॉलेज में जा कर प्रवेश ले सकते हैं।
प्रवेश परीक्षा- कई संस्थान प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही कोर्स में प्रवेश देंते है। ऐसे में छात्रों को योग्यता अनुसार कोर्स के लिए आवेदन करना है। संस्थान द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है। प्रवेश परीक्षा में पास हुए छात्रों का इंटरव्यू लिया जाता है। इन सभी राउंड को पास करने वाले छात्रों आगे की प्रवेश प्रक्रिया के लिए बुलाया जात है।
कुछ टॉप प्रवेश परिक्षा के नाम
सीयूईटी
एनपीएटी
बीएचयू यूईटी
टीआईएसएस बीएटी
आईपीयू सीईटी
जेएनयूईई
बीए क्रिमिनोलॉजी कॉलेज और फीस
सेंट थॉमस कॉलेज, त्रिशूर : 2,020 रुपए
बैंगलोर विश्वविद्यालय, बैंगलोर : 1,857 रुपए
करुण्य प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, कोयंबटूर : 95,750 रुपए
डॉ. हरिसिंह गौर विश्वविद्यालय, मध्य प्रदेश : 4,300 रुपए
सेंट फिलोमेना कॉलेज, कर्नाटक : 34,858 रुपए
एसबीआरआर महाजन फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, कर्नाटक : 56,400 रुपए
वाणी सकारे गवर्नमेंट फर्स्ट ग्रेड कॉलेज, कर्नाटक : 2,527 रुपए
आचार्य स्नातक अध्ययन संस्थान, बैंगलोर : 1,09,175 रुपए
बीए क्रिमिनोलॉजी डिस्टेंस मोड कॉलेज औप फीस
डायरेक्टरेट ऑफ डिस्टेंस एंड कंटिन्यूइंग एजुकेशन तमिलनाडु : 11,700
इंस्टीट्यूट ऑफ डिस्टेंस एजुकेशन, तमिलनाडु : 7,500
तमिलनाडु ओपन यूनिवर्सिटी, तमिलनाडु : 6,600
बीए क्रिमिनोलॉजी प्रकार
बीए क्रिमिनोलॉजी दो प्रकार से की जा सकती है। छात्र इसे रेगुलर और ओपन दोनों तरह से कर सकते हैं। रेगुलर कोर्स फूल टाइम कोर्स होता है। इस कोर्स में छात्रों की हर रोज क्लास होती है इसके के साथ छात्रों को कई अन्य कार्यक्रमों में भाग लेने को मिलता है।
ओपन यानी डिस्टेंस मोड
छात्र बीए क्रिमिनोलॉजी ओपन से भई कर सकता है। यदि किसी कारण वर्ष वह रेगुलर में दाखिला नहीं ले सकता है तो ऐसी स्थिति में छात्र इस कोर्स को ओपन से भी कर सकता है। इसमें छात्रों को कोई क्लास नहीं लेनी होती अगर चाहें तो हफ्ते में एक बार होने वाली क्लास ले सकते हैं, ये जरूरी नहीं है। केवल परीक्षा के लिए जाना होता है।
बीए क्रिमिनोलॉजी सिलेबस
क्रिमिनोलॉजी कोर्स 3 साल का प्रोग्राम है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। जो इस प्रकार है।
इंट्रोडक्शन टू क्रिमिनोलॉजी
प्रैक्टिकल 1
सेमेस्टर 2
इंट्रोडक्शन टो फॉरेंसिक साइंस
प्रैक्टिकल 2
सेमेस्टर 3
पुलिस साइंस
प्रैक्टिकल 3
सेमेस्टर 4
क्रिमिनल लॉ एंड जुरस्प्रुडन्स
प्रैक्टिकल 4
सेमेस्टर 5
थ्योरी ऑफ क्राइम
फील्ड वर्क
फॉरेंसिक मेडिसिन
सेमेस्टर 6
विक्टिमोलॉजी
प्रोजेक्ट
करेक्शन एडमिनिस्ट्रेशन
बीए क्रिमिनोलॉजी जॉब प्रोफाइल और सैलरी
लेक्चरर के पद पर आप 3.95 लाख सालाना कमा सकते हैं।
प्राइवेट डिटेक्टिव के तौर पर आप 2.36 लाख रुपए सालाना कमा सकते है।
प्रिजन मैनेजमेंट के तौर पर आप 14.85 लाख सक सालाना कमा सकते हैं।
करेक्शनल काउंसलर के तौर पर आप 2 लाख तक कमा सकते हैं।
मेडिकल इन्वेस्टिगेशन ऑफिस के तौर पर आप 5.29 लाख साल का आराम से कमा सकते हैं।
बीए क्रिमिनोलॉजी के बाद स्कोप
बीए क्रिमिनोलॉजी करने के बाद छात्र नौकरी कर सकते हैं। यदि आप कोर्स पूरा करने के बाद आगे की पढ़ाई के इच्छुक हैं तो बीए क्रिमिनोलॉजी करने के बाद आप कुछ कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। जो इस प्रकार है।
एमए क्रिमिनोलॉजी
एमबीए
एमए इन पुलिस एडमिनिस्ट्रेशन
पीएचडी
बीए क्रिमिनोलॉजी के बाद जॉब प्रोफाइल
बीए क्रिमिनोलॉजी करने के बाद जो छात्र नौकरी के लिए आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई प्रोफाइल के लिए आवेदन कर सकते हैं।
क्राइम इन्वेस्टिगेटर
सोशल वर्कर
काउंसलर
प्रिजन मैनेजमेंट
लॉ एनफोर्समेंट ऑफीसर
प्राइवेट डिटेक्टिव
फॉरेंसिक स्पेशलिस्ट
मेडिकल इन्वेस्टिगेशन ऑफिस
करेक्शनल काउंसलर
प्रोफेसर