बीए इन कन्वर्जेंट जर्नलिज्म अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम है। ये तीन साल की अवधि का प्रोग्राम है। जिसे 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। कन्वर्जेंट जर्नलिज्म मास कमियुनिकेशन फील्ड का ही एक कोर्स है। ये सेप्शलाइज कोर्स है जो छात्र को न्यूज, स्टोरी राइटिंग, एडिटर, प्रोड्यूसर आदि विषयों में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है। जिन छात्रों को लेखन का शैक है और जर्नलिज्म फील्ड में अपनी जगह बनाना चाहते हैं, उन छात्रों के लिए ये एक शानदार कोर्स है। कन्वर्जेंट जर्नलिस्ट लिखि गई स्टोरी को मॉडिफाई करता है। ताकी वह वेब, प्रिंट और ब्रॉडकास्ट आदि पर जा सके। कक्षा 12वीं के बाद जो छात्र जर्नलिज्म में जाना चाहते हैं और लिखने का शौक रखते हैं वह छात्र इस कोर्स को कर सकते हैं। कन्वर्जेंट जर्नलिज्म थ्योरी के मुकाबले प्रेक्टिकल नॉलेज पर ज्यादा फोकस करता है।
बीए इन कन्वर्जेंट जर्नलिज्म योग्यता
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
किसी भी स्ट्रीम का छात्र इस कोर्स के लिए योग्य है। यह कोर्स स्ट्रीम बाध्य नहीं है।
कक्षा 12वीं में छात्र को कम से कम 50 से 60 प्रतिशत अंकों की आवश्यकता है।
बीए इन कन्वर्जेंट जर्नलिज्म सिलेबस
सेमेस्टर 1
इंग्लिश फॉर कम्युनिकेशन
राइटिंग स्किल्स
फंडामेंटल ऑफ कंप्यूटर
प्रिंसिपल एंड प्रोसीजर ऑफ जर्नलिज्म
हिस्ट्री ऑफ जर्नलिज्म
पर्सनैलिटी एडजमेंट एंड मेंटल हेल्थ
सेमेस्टर 2
डेवलपमेंट कम्युनिकेशन
क्रिएटिव राइटिंग
फोल्क मीडिया कम्युनिकेशन
इंटरक्लचरल कम्युनिकेशन
इंडियन हिस्ट्री
प्रिंट जर्नलिज्म
सेमेस्टर 3
एडवरटाइजिंग
इंडियन बिजनेस एनवायरमेंट
ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
मीडिया लॉ एंड इंडियन कॉन्स्टिट्यूशन
रिपोर्टिंग मेथड एंड एडिटिंग टेक्निक
पब्लिक रिलेशन
सेमेस्टर 4
क्राइम जर्नलिज्म
एनवायरमेंटल जर्नलिज्म
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन
एथिक्स एंड वैल्यू ऑफ जर्नलिज्म
फोटोजर्नलिज्म
मास कम्युनिकेशन एंड सोसायटी
सेमेस्टर 5
एग्रीकल्चरल जर्नलिज्म
मीडिया रिसर्च
इकोनामिक डेवलपमेंट एंड इश्यू
न्यूजपेपर मैनेजमेंट
विमेन एंड मीडिया
सोशल साइकोलॉजी
सेमेस्टर 6
कंटेंपरेरी इंडिया एंड वर्ल्ड
स्पोर्ट्स जर्नलिज्म
ऑनलाइन जर्नलिज्म
मीडिया मैनेजमेंट प
ब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन
इन सेमेस्टर के आधार पर छात्रों को कन्वर्जेंट जर्नलिज्म से जुड़े सारे विषय से पढ़ाए जाएंगे।
बीए कन्वर्जेंट जर्नलिज्म के बाद करियर
अभी के समय की बात करें तो हर क्षेत्र में राइर्ट्स की काफि डिमांड है ऐसे में कन्वर्जेंट जर्नलिज्म में बीए करने वाले छात्रों को इसका अच्छा खासा फायदा होता है।
कन्वर्जेंट जर्नलिज्म में बीए करने वाले छात्रों को नौकरी देने वाले संस्थान-
एकेडमिक एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट
कॉरपोरेट कम्युनिकेशन एजेंसीज
एडवरटाइजिंग एंड सोशल मीडिया मार्केटिंग कंपनी
न्यूज़ हाउसेस
जॉब प्रोफाइल
असिस्टेंट एंड एसोसिएट एडिटर
कंटेंट राइटर
कंटेंट डेवलपर
इंस्ट्रक्शनल डिजाइनर कंसलटेंट
कम्युनिकेशन एग्जीक्यूटिव
जूनियर प्रूफ्रीडर
कंटेंट राइटर एग्जीक्यूटिव
सोशल मीडिया मैनेजर
प्रपोजल मैनेजर
ट्रेनी एग्जीक्यूटिव रिसर्च
राइटिंग असिस्टेंट
कोर्स फीस
बीए कन्वर्जेंट जर्नलिज्म कोर्स की फीस की बात करें तो हर संस्थान की अपना अलग फीस पैर्टन होता है। उसके अनुसरा कोर्स फीस तय की जाती है। सरकारी के मुकाबले प्राइवेट संस्थान की फीस अधिक होती है। कोर्स की फीस अक्सर संस्थान की रैंकिंग पर भी आधारित होती है।