बैचलर ऑफ आर्ट्स- बीए इन कंप्यूटर साइंस कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। 3 साल की अवधि वाले इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। इस कोर्स में छात्रों को प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर एप्लिकेशन, कंप्यूटर फंडामेंटल्स एंड प्रोग्रामिंग, पीसी - सॉफ्टवेयर, स्ट्रक्चर्ड सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन, ऑपरेटिंग सिस्टम और प्रोग्रामिंग इन विजुअल बेसिक जैसे विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। इस कोर्स में छात्रों को कंप्यूटर साइंस के हर पहतु की जानकारी विस्तार में उपलब्ध करवाई जाती है। कक्षा 12वीं के बाद जिन भी छात्रों को कंप्यूटर और उसे जुडें क्षेत्र में अपना करियर बनाना है वह छात्र बीए में इस कोर्स को ले सकते हैं। बीए इन कंप्यूटर साइंस पढ़ने वाले छात्रों के पास कई स्कोप होते हैं। छात्र चाहें तो नौकरी कर सकते हैं और वह चाहें तो आगे की पढ़ाई के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। छात्र एमए, पीएच डी और एमबीए के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकते हैं। बीए इन कंप्यूटर साइंस कोर्स की फीस 10 हजार से 20 लाख तक जा सकती है। कोर्स फीस संस्थान आधारित होती है। सराकरी शिक्षण संस्थान के मुकाबने प्राइवेट संस्थान की पीस अधिक होती है। और भारत में सरकारी से ज्यादा प्राइवेट कॉलेज हैं। कोर्स की फीस कॉलेज की रैंकिंग पर भी आधारित होती है। इसी के साथ इस कोर्स को पूरा करने के बाद छात्र आईटी कंपनियों, बैंकों और बड़ी एमएनसी कंपनियों में नौकरी कर साल का 2.50 लाख से 8 लाख तक आराम से कमा सकते हैं।
बीए इन कंप्यूटर साइंस योग्यता
बीए इन कंप्यूटर साइंस करने के लिए छात्रों को सबसे पहले कोर्स की योग्यता के बारे में जानना जरूरी है। जो कि इस प्रकार है।
किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से छात्रों को कक्षा 12वीं पास होना आवश्यक है।
कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
इस कोर्स के लिए किसी भी स्ट्रीम का छात्र जिसने 12वीं में गणित विषय पढ़ा हो आवेदन कर सकता है।
बीए इन कंप्यूटर साइंस प्रवेश प्रक्रिया
कंप्यूटर साइंस में बीए करने के की इच्छा रखने वाला छात्र कोर्स में मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से प्रवेश ले सकता है।
मेरिट बेस पर प्रवेश छात्रों को उनके कक्षा 12वीं के अंकों के आधार पर दी जाती है। कॉलेज द्वारा के कट ऑफ लिस्ट जारी की जाती है। जिसके अनुसरा छात्र कॉलेज में प्रवेश लेते हैं। कट ऑफ लिस्ट में जारी अंक जिस पर वह कॉलेज दाखिला दे रहा है यदि आपके उतने ही अंक है तो आप कॉलेज जाकर प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।
प्रवेश प्ररीक्षा
प्रवेश परीक्षा के अधार पर भी छात्र कोर्स में दाखिला ले सकता है। इसके लिए उस छात्र के कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए ताकी कोर्स योग्यता के अनुसार छात्र आवेदन कर सके। कई संस्थान प्रवेश प्रक्रिया में हासिल रैंक के अनुसार छात्रों को प्रवेश देते हैं और कुछ प्रवेश परीक्षा के बाद एक इंचरव्यू राउंड कंडक्ट करवा के उसमें पास हुए छात्रों को कोर्स में दाखिला देते हैं।
बीए इन कंप्यूटर साइंस के लिए टॉप प्रवेश परीक्षा
सीयूईटी
एनपीएटी
बीएचयू यूईटी
टीआईएसएस बीएटी
आईपीयू सीईटी
जेएनयूईई
बीए इन कंप्यूटर साइंस सिलेबस
बीए इन कंप्यूटर साइंस 3 साल का प्रोग्राम है। इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में सेमेस्टर सिस्टम के तहत बांटा गया है। यानी हर साल छात्रों को 2 सेमेस्टर पढ़ाए जाते हैं जिसके पूरा होने पर परीक्षा का आयोजन भी करवाया जाता है। बीए इन कंप्यूटर साइंस का 6 सेमेस्टर का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
कंप्यूटर फंडामेंटल्स एंड प्रोग्रामिंग इन C
लोकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कंप्यूटर 1
प्रैक्टिकल (प्रोग्रामिंग इन C)
सेमेस्टर 2
पीसी - सॉफ्टवेयर
लॉजिकल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ कंप्यूटर 2
प्रैक्टिकल (पीसी- सॉफ्टवेयर)
सेमेस्टर 3
डाटा स्ट्रक्चर यूजिंग C
स्ट्रक्चर्ड सिस्टम एनालिसिस एंड डिजाइन
प्रैक्टिकल (इंप्लीमेंटेशन ऑफ डाटा स्ट्रक्चर इन C)
सेमेस्टर 4
ऑपरेटिंग सिस्टम
प्रोग्रामिंग इन विजुअल बेसिक
प्रैक्टिकल- विजुअल बेसिक
सेमेस्टर 5
प्रोग्रामिंग इन C++
इंट्रोडक्शन टू डाटा बेस सिस्टम
प्रैक्टिकल
सेमेसटर 6
कंप्यूटर नेटवर्क्स
रिलेशन डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टमस
प्रैक्टिकल (ORACLE)
बीए इन कंप्यूटर साइंस कॉलेज और उनकी फीस
दिल्ली विश्वविद्यालय, नई दिल्ली : 6,630 रुपए
क्रिस्टू जयंती कॉलेज, बैंगलोर : 53,000 रुपए
डीएवी कॉलेज, जालंधर : 25,750 रुपए
सीएमके नेशनल पोस्ट ग्रेजुएट गर्ल्स कॉलेज, सिरसा : 15,752 रुपए
श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता : 34,400 रुपए
आरबीवीआरआर, हैदराबाद : 21,980 रुपए
खालसा कॉलेज, अमृतसर : 44,930 रुपए
ज्योति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय, जयपुर : 12,000 रुपए
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय, छतरपुर : 10,500 रुपए
खालसा कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी एंड बिजनेस स्टडीज, मोहाली : 27,500 रुपए
बीए इन कंप्यूटर साइंस के बाद जॉब रोल
डीटीपी ऑपरेटर
सॉफ्टवेयर इंजीनियर
प्रोग्रामर
टीचर
आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर
प्रोग्राम एनालिस्ट
लेक्चरर
सॉफ्टवेयर डेवलपर
आईटी एनालिस्ट
टेस्टिंग इंजीनियर
असिस्टेंट प्रोफेसर
बीए इन कंप्यूटर साइंस जॉब प्रोफाइल एंड सैलरी
टेस्टिंग इंजीनियर के तौर पर आप सालाना 4.50 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर आप सालाना 4.80 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
आईटी एनालिस्ट के तौर पर आप सालाना 3.50 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
आईटी प्रोजेक्ट मैनेजर के तौर पर आप सालाना 8 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
डीटीपी ऑपरेटरके तौर पर आप सालाना 2.80 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
लेक्चरर के तौर पर आप सालाना 3 से 5 लाख रुपए तक कमा सकते हैं।
बीए इन कंप्यूटर साइंस के बाद स्कोप
बीए इन कंप्यूटर साइंस कोर्स करने के बाद छात्रों के पास कई अच्छे जॉब ऑफर होते हैं। कई छात्रों को कोर्स पूरा करने से पहले नौकरी मिल जाती है प्लेसमेंट आदि के माध्यम से। मुख्या सभी संस्थान अपने छात्रों को प्लेसमेंट सेवा देते हैं जिसके माध्यम से छात्रों को कोर्स पीरा करने से पहले ही नौकरी मिल जाती है और कोर्स पूरा करने के बाद वह उसे जॉइन करते हैं। इसके अलावा छात्र चाहें तो आगे की पढाई भी कर सकते हैं। आगे की पढ़ाई के लिए कोर्स कुछ इस प्रकार है।
एमए इन कंप्यूटर साइंस
एमफिल इन कंप्यूटर साइंस
पीएचडी इन कंप्यूटर साइंस
एमबीए