बैचलर ऑफ आर्ट्स इन एन्शन्ट हिस्ट्री- बीए एन्शन्ट हिस्ट्री कोर्स 3 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है। कोर्स को छात्रों के लिए थोठा आसान बनाने के लिए इस कोर्स को सेमेस्टर सिस्टम के तहत 6 सेमेस्टर में बांटा गया है। साल में दो सेमेस्टर होते हैं जिनकी दो बार परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। इसमे छात्रों को एन्शन्ट हिस्ट्री के सभी पहलुओं के बारे में पढ़ाया जाता है। जो भी छात्र हिस्ट्री और उसकी खोज में दिलचस्पी रखते हैं उन छात्रों को लिए ये कोर्स बेहद ही शानदार कोर्स है। किसी भी कोर्स को करने से पहले ये जानना जरूरी है की उसके क्या स्कोप है क्या करियर ऑप्शन है ताकि आप आगे के लिए सही कोर्स का चयन कर सकें। इसी से जुड़ी सारी जानकारी हम आपके साथ साझा करने वाले हैं। आइए जाने कोर्स के सिलेबस, कॉलेज, प्रवेश प्रक्रिया और स्कोप के बारे में।
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री प्रवेश प्रक्रिया
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री में प्रवेश मुख्य रूप से मेरिट बेस पर दिया जाता है लेकिन कई ऐसे संस्थान है जो प्रवेश परीक्षा के माध्यम से भी कोर्स में प्रवेश देते हैं।
मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं अच्छे अंकों से पास करनी अनिवार्य है। तीकी कॉलेज द्वारा जारी की जाने वाली कट ऑफ लिस्ट के माध्यम से छात्र अपने पसंद के संस्थान में दाखिला ले सके। या फिर कट ऑफ लिस्ट के अनुसार जिन कॉलेज में 12वीं में छात्र के द्वारा हासिल अंकों के आधार पर दाखिला हो सकता है वह उन कॉलेज में भी दाखिला ले सकता है।
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री कोर्स योग्यता
किसी भा मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र इस कोर्स के लिए योग्य माना जाएगा।
कक्षा 12वीं में कम से कम 50 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। इसी के साथ यदि छात्र आरक्षिक श्रेणी से है तो उस छात्र को 5 प्रतिशत की छुट मिलेगी।
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास करने वाला छात्र इस कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
मेरिट बेस पर प्रवेश लेने वाले छात्र के 12वी में अच्छे अंक होने चाहिए तभी वह कट ऑप लिस्ट मे जारी अंक प्रतिशत के अनुसार कोर्स में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी कर पाएगा।
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री : कॉलेज और फीस
धीरेंद्र महिला महाविद्यालय वाराणसी : 2,055 रुपए
नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय इलाहाबाद : 2,500 रुपए
बीपीएचई सोसायटी का अहमदनगर कॉलेज अहमदनगर : 44,660 रुपए
हरीश चंद्र पीजी कॉलेज वाराणसी : 18,000 रुपए
केएस साकेत पीजी कॉलेज फैजाबाद : 1,200 रुपए
सीएमपी डिग्री कॉलेज इलाहाबाद : 1,000 रुपए
दयानंद बछरावां पीजी कॉलेज रायबरेली : 1,000 रुपए
मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज जौनपुर : 3,000 रुपए
अखिला भाग्य महाविद्यालय गोरखपुर : 3840 रुपए
किसान पीजी कॉलेज बलिया : 1,500 रुपए
चौधरी महादेव प्रसाद डिग्री कॉलेज इलाहाबाद : 1,100 रुपए
श्री अग्रसेन कन्या पीजी कॉलेज वाराणसी : 2,000 रुपए
संजय गांधी महिला कॉलेज गया : 1,800 रुपए
रामसुंदर पांडे महाविद्यालय गाजियाबाद : 3160 रुपए
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री सिलेबस
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री का सिलेबस हमने वर्ष के आधार दिया है। यानी एक साल में छात्र को कितने विषय पढ़ने है।
प्रथम वर्ष
एन्शन्ट हिस्ट्री
हिस्ट्री ग्रीक एंड रोमान सिविलाइजेशन
हिस्ट्री एंड पोस्ट क्लासिकल हिस्ट्री
अर्ली आयरन एज
द्वितीय वर्ष
प्रि-हिस्ट्री
टाइमलाइन ऑफ एन्शन्ट हिस्ट्री
मिडल टू लेट ब्रोंज हिस्ट्री
लेट एन्शन्ट हिस्ट्री
तृतीय वर्ष
क्लासिकल एंटीक्विटी
बिफोर क्राइस्ट
अर्ली एन्शन्ट हिस्ट्री
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री के बाद करियर ऑप्शन
छात्र बीए एन्शन्ट हिस्ट्री के बाद नीच दिए पदों को लिए आवेदन कर सकते हैं।
इंफॉर्मेशन ऑफिसर
रिकॉर्ड मैनेजर
गैलरी ऑफ म्यूजियम लाइब्रेरियन क्यूरेटर
न्यूज़पेपर एंड ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म
एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर
रिसोर्सेस मैनेजर
हिस्टोरिक कल्चरल
स्पेशलाइज ट्रेनिंग
इवेलुएटर
पॉलिसी एनालिस्ट
लोकल हिस्टोरियन
जॉब प्रोफाइल और सैलरी
आर्कियोलॉजिस्ट के पद तौर पर आप सालाना 7 से 8 लाख रुपए कमा सकते हैं।
क्यूरेटर के तौर पर आप सालाना 5 से 7 लाख रुपए कमा सकते हैं।
टूर गाइड के तौर पर आप सालाना 2 से 4 लाख रुपए कमा सकते हैं।
आर्कविस्ट के पद तौर पर आप सालाना 1 से 2 लाख रुपए कमा सकते हैं।
जेनियलॉजिस्ट के पद तौर पर आप सालाना 4 से 5 लाख रुपए कमा सकते हैं।
हिस्टीरियान के पद तौर पर आप सालाना 4 से 6 लाख रुपए कमा सकते हैं।
बीए एन्शन्ट हिस्ट्री
बीए एन्शन्ट हिस्ट्रा कोर्स पूरा करने के बाद छात्र आगे की पढ़ाई कर सकते हैं। इससे उनकी नॉलीज और इनहैंस होगी। अपनी पंसद के और भी कोर्स किए जा सकते हैं।
एमए इन एन्शन्ट हिस्ट्री
एमबीए
पीएचडी
एमफील
डिप्लोमा कोर्स आदि