बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के बड़ा क्षेत्र है। इसमें छात्रों के लिए बहुत से कोर्स शामिल है जिसमें वह अपना करियर बना सकते हैं। उसी में से एक कोर्स है बीटेक इन सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग। ये 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है जिसे कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम का छात्र कर सकता है। इस कोर्स में छात्रों को मैनेजमेंट के साथ स्ट्रेंथ ऑफ मैटेरियल्स, लीगल एस्पेक्ट्स ऑफ सेफ्टी हेल्थ एंड इंवॉल्वमेंट, ह्यूमन फैक्टर इंजीनियरिंग, सेफ्टी इन इंजीनियरिंग इंडस्ट्री, सेफ्टी इन रेल एंड रोड ट्रांसपोर्ट आदि जैसे कई विषय पढ़ाए जाते हैं, जिससे की एडवांस नॉलेज छात्रों को दी जाती है। ताकि आने वाले भविष्य में ये उनके काम आ सके।
इस कोर्स को पूरा कर छात्र निम्न पदों पर प्राइवेट और सरकारी सेक्टर में कार्य कर सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद नौकरी करने की इच्छा रखने वाले छात्र बड़े पदों पर नौकरी कर साल का 4 से 7 लाख कमा सकते हैं। इसके अलावा जो छात्र उच्च शिक्षा की इच्छा रखते हैं वह एमटेक और पीएचडी के लिए भी जा सकते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो कोर्स की फीस 40 हजार से 2 लाख या उससे ज्यादा भी हो सकती है। कोर्स की फीस संस्थान के प्राइवेट या सराकारी होने पर निर्भर करती है। इसके साथ संस्थान की रैंक का असर भी कोर्स की फीस पर पड़ता है। आइए आपको कोर्स के बारे में अधिक जानकारी दें।
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : योग्यता
- किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा 12वीं पास छात्र और बोर्ड परीक्षा दिया हुआ छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है।
- कक्षा 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास छात्र ही इस कोर्स के लिए योग्य है।
- साइंस स्ट्रीम में छात्र के पास फिकिज्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स के साथ अंग्रेजी विषय की जानकारी होना आवश्यक है।
- कक्षा 12वीं में छात्र के कम से कम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : प्रवेश प्रक्रिया
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग कोर्स में मेरिट बेस पर प्रवेश लेने के लिए छात्रों को संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश लेने के लिए प्रक्रिया
रजिस्ट्रेशन - छात्रों को प्रवेश परीक्षा के लिए खुद को रजिस्टर करना है।
आवेदन फॉर्म - रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई जानकारी और डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने है।
आवेदन शुल्क- फॉर्म में सारी जानकारी भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का भुगतन करना है।
प्रवेश परीक्षा- नेशनल और राज्य के स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा में शामिल होना है।
काउंसलिंग- प्रवेश परीक्षा पास करने वाले छात्रों को रैंक प्राप्त होती जिसके अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है। इस प्रक्रिया में छात्रों को उनकी रैंक के अनुसार कॉलेज सीट अलॉट की जाती है।
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : प्रवेश का प्रकार
बीटेक इन सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स में प्रवेश मेरिट और नेशनल और राज्य के स्तर पर आयोजित होने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश ले सकते हैं।
मेरिट बेस पर प्रवेश लेने की इच्छा रखने वाले छात्र इस कोर्स में प्रवेश कक्षा 12वीं के अंकों के आधर पर ले सकते है। इसके लिए उन्हें बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना होगा। संस्थानों द्वारा मेरिट लिस्ट जारी की जाती है जिसमें छात्र अपने अंक प्रतिशत के अनुसार प्रवेश ले सकता है।
प्रवेश परीक्षा के माध्यम से प्रवेश छात्रों को प्रवेश परीक्षा में उनके प्रदर्शन के अनुसार दिया जाता है। प्रवेश परीक्षा में प्राप्त रैंक के अनुसार काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान छात्रों को कॉलेज अलॉट किए जाते हैं।
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा
जेईई मेंस
जेईई एडवांस
डब्ल्यूजेईई
एमएचटी सीईटी
बीआईसीएटी
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : कॉलेज और फीस
कोचीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कोच्चि (प्रवेश परीक्षा आधारित)
फीस - 46,600 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 4,00,000 से 5,00,000 रुपये
यूपीईएस, देहरादून (प्रवेश परीक्षा आधारित)
फीस - 3,45,750 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,34,000 रुपये
TIST, एर्नाकुलम (प्रवेश परीक्षा आधारित)
फीस - 75,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 5,00,000 रुपये
एमआरके इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी संस्थान, हरियाणा (प्रवेश परीक्षा आधारित)
फीस - 50,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 1,80,000 रुपये
गंगा प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थान, झज्जर, हरियाणा (मेरिट / प्रवेश परीक्षा आधारित )
फीस - 68,200 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,00,000 रुपये
प्रौद्योगिकी और प्रबंधन के सर्वोदय कॉलेज, उत्तर प्रदेश (मेरिट / प्रवेश परीक्षा आधारित )
फीस - 80,750 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 5,50,000 रुपये
शिव कुमार सिंह प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान, इंदौर (प्रवेश परीक्षा आधारित)
फीस - 55,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,40,000 रुपये
ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, चूरू, राजस्थान (प्रवेश परीक्षा आधारित)
फीस - 76,200 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 2,15,000 रुपये
नेशनल फायर सर्विस कॉलेज, नागपुर (प्रवेश परीक्षा आधारित)
पीस - 48,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 6,00,000 रुपये
स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय, कोलकाता (प्रवेश परीक्षा आधारित)
फीस - 87,000 रुपये
प्लेसमेंट पैकेज - 3,70,000 रुपये
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : सिलेबस
बीटेक इन सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल की अवधि का कोर्स है। छात्रों को सहायता के लिए इस कोर्स 8 सेमेस्टर में बांटा गया है। ताकि छात्र विषयों को बेहतर तरीके से और बिना किसी प्रकारी की चिंता के समझ पाएं।
कोर्स का सिलेबस कुछ इस प्रकार है।
सेमेस्टर 1
फिजिक्स 1
मैथमेटिक्स 1
डिजाइन थिंकिंग
इंग्लिश कम्युनिकेशन
इंजीनियरिंग ग्राफिक
बेसिक इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स
कंप्यूटर प्रोग्रामिंग
सेमेस्टर 2
फिजिक्स 2
केमेस्ट्री
मैथमेटिक्स 2
एनवायरनमेंट स्टडीज
इंजीनियरिंग मैकेनिक्स
वर्कशॉप टेक्नोलॉजी
ओपन इलेक्टिव 1
सेमेस्टर 3
मैथमेटिक्स 3
केमिकल इंजीनियरिंग 1
फ्लुएड मैकेनिक्स एंड फ्लुएड फ्लो मशीन
एलिमेंट ऑफ मशीन ड्राइंग
प्रिंसिपल ऑफ सेफ्टी
मैनेजमेंट
फर्स्ट ईयर एंड इमरजेंसी प्रोसीजर
सेमेस्टर 4
अप्लाई न्यूमेरिकल मैथर्ड
केमिकल इंजीनियरिंग 2
स्ट्रेंथ ऑफ मैटेरियल्स
फायर इंजीनियरिंग 1
इलेक्ट्रिकल टेक्नोलॉजी एंड सेफ्टी इन इलेक्ट्रिकल सिस्टम
ओपन इलेक्टिव 2
कम्युनिकेशन वर्कशॉप 2.0
सेमेस्टर 5
केमिकल इंजीनियरिंग 3
प्रिंसिपल ऑफ इंजीनियरिंग डिजाइन
फायर इंजीनियरिंग 2
ऑक्यूपेशनल हेल्थ एंड हाइजीन मैनेजमेंट
सेफ्टी इन कंस्ट्रक्शन
ओपन इलेक्टिव 3
प्रोग्राम इलेक्टिव 1
सेमेस्टर 6
लीगल एस्पेक्ट्स ऑफ सेफ्टी हेल्थ एंड इंवॉल्वमेंट
केमिकल प्रोसेस सेफ्टी
प्रोसेस इंस्ट्रूमेंटेशन एंड कंट्रोल इंजीनियरिंग
फायर इंजीनियरिंग 3
एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
कम्युनिकेशन वर्कशॉप 3.0
प्रोग्राम इलेक्टिव 2
सेमेस्टर 7
हैजर्ड आईडेंटिफिकेशन एंड एचएजेडओपी
सेफ्टी इन रेल एंड रोड ट्रांसपोर्ट
सेफ्टी इन इंजीनियरिंग इंडस्ट्री
फायर इंजीनियरिंग 4
प्रोग्राम इलेक्टेड 4
सेमेस्टर 8
ह्यूमन फैक्टर इंजीनियरिंग
एडवांस इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट
इंश्योरेंस क्लेम सेटेलमेंट
प्रोग्राम इलेक्टिव 5
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और वेतन
फायर प्रोटक्शन इंजीनियरिंग - 4.20 लाख रुपये सालाना
फायर एंड सेफ्टी कंसलटेंट/ एडवाइजर - 3.60 लाख रुपये सालाना
फायर सेफ्टी ऑफिसर - 3 लाख रुपये सालाना
फायर इंजीनियर - 3.90 लाख रुपये सालाना
रिस्क मैनेजमेंट कंट्रोलर - 7.20 लाख रुपये सालाना
अन्य जॉब प्रोफाइल
सेफ्टी सुपरवाइजर एचएसई, ऑफीसर
रिस्क मैनेजमेंट कंसलटेंट
सेफ्टी ऑडिटर
फायर ऑफिसर
सेफ्टी चेकर
फायर प्रोटेक्शन टेक्नीशियन
सेफ्टी इंस्ट्रक्टर
स्टेशन फायर ऑफिसर
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : टॉप भर्तीकर्ता
1. विप्रो
2. वेरीजोन
3. टीसीएस
4. लार्सन एंड टुब्रो
5. स्नैपडिल
6.म्यू सिग्मा
7. आईबीएम
8. एल एंड टी इन्फोटेक
9. एरिसेंट
10. पेट्रोफाक
11. सैमसंग
12. माइक्रोसॉफ्ट
13. इंफोसिस,
14. अर्न्स्ट एंड यंग
15. ऑर्सल
16. कॉग्निजेंट
17. रिलायंस
18. कॉलेज और विश्वविद्यालय
19. पेट्रोलियम रिफाइनरी
20. कपड़ा कंपनियां
21. उर्वरक कंपनियां
22. विनिर्माण कंपनियां
23. रासायनिक कंपनियां
24. हैंडलिंग बॉटलिंग प्लांट
बीटेक सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग : स्कोप
बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी इन सेफ्टी एंड फायर इंजीनियरिंग कोर्स करने के बाद छात्र अच्छी और बड़ कंपनियों में नौकरी कर साल का 3 से 7 लाख रुपये तक आराम से कमा सकते हैं। जॉब प्रोफाइल और सैलरी के साथ संबंधित जानकारी लेख में ऊपर दी गई है। छात्र इन प्रोफाइल पर दी गई कंपनियों में नौकरी कर सकते हैं।
इसके अलावा जो छात्र इस विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं वह एमटेक, एमबीए की पढ़ाई कर सकते हैं। उच्च शिक्षा के बाद छात्रों के पास नौकरी के अवसर और बढ़ सकते हैं।
इसके साथ छात्र प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। कई सरकारी विभागों में सिविल इंजीनिर के पदों के लिए सरकारी नौकरी निकाली जाती है। प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम छात्र सरकारी नौकरी कर सकते हैं।
यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।