एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक कैसे करें, जानिए कोर्स, फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप के बारे

भारत में कृषि उद्योग सबसे अधिक है, इसेक पिछे का कारण ये है कि देश की करीब 70 प्रतिशत आबादि आज भी कृषि पर निर्भर करती है। नई तकनीकों के माध्यम से कृषि की उत्पादन क्षमता बढ़ाई जा सकती है। कार्य को थोड़ा आसान बनाने और अच्छी उपज देने के लिए इस क्षेत्र में कार्य करना एक अच्छा ऑप्शन है। कृषि के क्षेत्र में लोग कई नए स्टार्ट-अप कर इससे और बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं, कृषि उद्योग में बढ़ती तेजी के कारण इस क्षेत्र में करियर बनाने के अवसर भी अधिक बढ़ रहे हैं। कक्षा 12वीं के बाद छात्र एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कर कृषि के क्षेत्र में एक अच्छा करियर बना सकते है। आइए आपको बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग के बारे में विस्ताक से जानकारी दें।

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कोर्स 4 साल का अंडरग्रेजुएट कोर्स है, जिसे केवल साइंस के छात्र कर सकते हैं। इस कोर्स में मेरिट और प्रवेश परीक्षा दोनों के माध्यम से लिया जा सकता है। भारत के कई टॉप सराकरी और प्राइवेट संस्थान इस कोर्स को ऑफर करते हैं। कोर्स की फीस की बात करें तो इस कोर्स की फीस 50 हजार से 4 लाख तक जा सकती है। कोर्स में छात्रों को एग्रीकल्चर फॉर इंजीनियर, एनवायरमेंटल साइंस, ट्रैक्टर एंड फार्म मशीनरी, बायोलॉजिकल मैटेरियल एंड फूड क्वालिटी, इक्विपमेंट, सॉइल मैकेनिक्स और फॉर्म पावर जैसे कई विषयों की जानकारी दी जाती है। एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री पूरी कर छात्र कई अच्छे बड़ी कंपनियों में कार्य कर सालाना 3 से 10 लाख रुपये तक कमा सकता है। सिलेबस, टॉप कॉलेज, जॉब प्रोफाइल और अन्य करिय स्कोप से संबंधित जानकारी लेख में नीचे दी गई है।

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग की फीस, टॉप कॉलेज और करियर स्कोप

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : योग्यता

- एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक कोर्स करने के लिए छात्रों को साइंस विषय में कक्षा 12वीं किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास करना होना अनिवार्य है।
- कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा देने वाला छात्र या रिजल्ट का इंतजार कर रहा छात्र कोर्स में प्रवेश के लिए आवेदन कर सकता है।
- कोर्स में प्रवेश के लिए छात्रों को कक्षा 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे।
- आरक्षित श्रेणी वाले छात्रों को 12वीं में कम से कम 55 प्रतिशत अंक प्राप्त करने हैं ताकि वह कोर्स की प्रक्रिया में हिस्सा ले सकें।
- जो छात्र जेईई परीक्षा के माध्यम से कोर्स करने की इच्छा रखते हैं उन्हें बता दें की एआईआर रैंक के साथ कक्षा 12वीं में कम से कम 75 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। (एनटीए द्वारा जारी सूचना के अनुसार)

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : प्रवेश परीक्षा

1. जेईई मेंस
2. जेईई एडवांस
3. डब्ल्यूजेईई
4. एमएचटी- सीईटी
5. बीआईटीएसएटी

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : टॉप कॉलेज

1. आईआईटी खड़गपुर
2. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
3. इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
4. आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज, सुरमपलेम
5. करुणा विश्वविद्यालय - करुणा प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान
6. ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, राजगढ़
7. जीआईईटी विश्वविद्यालय, गुनुपुर
8. जीबीपीयूएटी पंतनगर - प्रौद्योगिकी महाविद्यालय जीबी पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय
9. निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर
10. विज्ञान प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के लिए विज्ञान फाउंडेशन, गुंटूर
11. महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : टॉप सरकारी कॉलेज

1. इंस्टीट्यूशंस ऑफ इंजीनियर्स इंडिया, कोलकाता
2. महात्मा फुले कृषि विद्यापीठ, राहुरी
3. दीन बंधु छोटू राम विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (DCRUST), मुरथल
4. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय (सीसीएसएचएयू), हिसार
5. आनंद कृषि विश्वविद्यालय, आनंद
6. वाघ इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद
7. प्रौद्योगिकी और इंजीनियरिंग महाविद्यालय महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उदयपुर -
8. उत्तर पूर्वी क्षेत्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एनईआरआईएसटी), निर्जुली
9. कृषि महाविद्यालय, बंगलौर
10. केलप्पाजी कृषि इंजीनियरिंग और प्रौद्योगिकी कॉलेज (KCAET) तवानूर

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : टॉप प्राइवेट कॉलेज

1. इंटीग्रल यूनिवर्सिटी, लखनऊ
2. आदित्य इंजीनियरिंग कॉलेज, सुरमपलेम
3. करुणा विश्वविद्यालय - करुणा प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान
4. ओपीजेएस यूनिवर्सिटी, राजगढ़
5. जीआईईटी विश्वविद्यालय, गुनुपुर
6. निम्स यूनिवर्सिटी, जयपुर
7. विज्ञान प्रौद्योगिकी और अनुसंधान के लिए विज्ञान फाउंडेशन, गुंटूर
8. भरत इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन एंड रिसर्च, चेन्नई
9. सिंघानिया विश्वविद्यालय, झुंझुनू
10. श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : सिलेबस

सेमेस्टर 1
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 1
• इंजीनियरिंग केमेस्ट्री
• सर्वेइंग एंड लेवलिंग
• एनवायरमेंटल साइंस
• इंग्लिश एंड कम्युनिकेशन स्किल
• इंजीनियरिंग फिजिक्स
• वर्कशॉप प्रैक्टिस
• इंजीनियरिंग ड्राइंग
• इलेक्ट्रिकल सर्किट

सेमेस्टर 2
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 2
• अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंटेशन
• वर्कशॉप टेक्नोलॉजी
• फील्ड ऑपरेशन एंड मेंटिनेस आफ ट्रैक्टर एंड फार्म मशीनरी 1
• कंप्यूटर प्रोग्रामिंग एंड डाटा स्ट्रक्चर
• एग्रीकल्चर फॉर इंजीनियर
• थर्मोडायनेमिक्स एंड हीट इंजन
• इंजीनियरिंग मैकेनिक्स

सेमेस्टर 3
• इंजीनियरिंग प्रॉपर्टीज ऑफ बायोलॉजिकल मैटेरियल एंड फूड क्वालिटी
• सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशन इंजीनियरिंग
• फॉर्म पावर
• इंजीनियरिंग मैथमेटिक्स 3
• सॉइल मैकेनिक्स
• फार्म मशीनरी एंड इक्विपमेंट 1
• वाटरशेड हाइड्रोलॉजी
• एग्रीबिजनेस मैनेजमेंट एंड ट्रेड

सेमेस्टर 4
• फार्म मशीनरी एंड इक्विपमेंट 2
• क्रॉप प्रोसेस इंजीनियरिंग
• थ्योरी ऑफ मकैनिक
• फील्ड ऑपरेशन एंड मेंटिनेस ऑफ ट्रैक्टर एंड फार्म मशीनरी 2
• इरिगेशन इंजीनियरिंग
• फ्लूड मैकेनिक्स
• हीट एंड मास ट्रांसफर
• एडवांस कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग
• फंडामेंटल ऑफ प्रोबेबिलिटी एंड स्टैटिसटिक्स

सेमेस्टर 5
• मशीन ड्रॉइंग इन कंप्यूटर ग्रैफिक्स
• डेयरी एंड फूड इंजीनियरिंग
• इलेक्ट्रिक एमसी एंड पावर यूटिलाइजेशन
• स्ट्रेंथ ऑफ मटेरियल
• मशीन डिजाइन
• ट्रैक्टर सिस्टम एंड कंट्रोल्स
• डाटाबेस मैनेजमेंट एंड इंटरनेट एप्लीकेशन
• ग्राउंड वाटर वाल एंड पंप

सेमेस्टर 6
• एग्रीकल्चर स्ट्रक्चर एंड एनवायरमेंटल कंट्रोल
• डिजाइन ऑफ स्ट्रक्चर
• सॉइल एंड वॉटर कंजर्वेशन स्ट्रक्चर
• एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट
• ड्राइंग एंड स्टोरेज इंजीनियरिंग
• ड्रेनेज इंजीनियरिंग
• रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीशनिंग
• रिन्यूएबल एनर्जी सोर्सेस

सेमेस्टर 7
• प्रोजेक्ट 1
• इन प्लांट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग 1
• सेमिनार

सेमेस्टर 8
• प्रोजेक्ट 2
• इन प्लांट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग 2
• प्रैक्टिकल ट्रेनिंग एंड इंस्टिट्यूशन/ यूनिवर्सिटी

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : जॉब प्रोफाइल और सैलरी

एग्रीकल्चर इंजीनियर - 2.5 से 3 लाख रुपये सालाना
एग्रीकल्चर ऑफिसर - 3 से 4 लाख रुपये सालाना
एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर - 5 लाख रुपये सालाना
माइक्रोबायोलॉजिस्ट - 3 से 8 लाख रुपये सालाना
प्लांट फिजियोलॉजिस्ट्स - 4 से 10 लाख रुपये
सॉइल साइंटिस्ट - 5.5 से 7 लाख रुपये
एग्रोनॉमिस्ट - 4 से 10 लाख रुपये
क्रॉप इंजीनियर - 4 से 7 लाख रुपये
एग्रीकल्चर रिसर्च - 6 से 12 लाख रुपये

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : भर्तीकर्ता

1. आईटीसी लिमिटेड
2. नेस्ले
3. पार्ले
4. अमूल डेयरी
5. ब्रिटानिया
6. प्रोएग्रो बीज
7. एग्रोटेक फूड
8. कृषि उद्योग सलाहकार
9. पीआरएडीएएन

बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग : स्कोप
बीटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कोर्स पूरा करने के बाद छात्रों के पास कई ऑप्शन होते हैं। जो छात्र नौकरी की करना चाहते हैं संबंधित क्षेत्र में नौकरी कर सकते हैं। जॉब प्रोफाइल और भर्तीकर्ता से संबंधित जारी जानकारी लेख में ऊपर दी गई है।

एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री प्राप्त करने के बाद जो छात्र उच्च शिक्षा के लिए जाना चाहता है वह नीचे दिए कोर्सेस के लिए आवेदन कर सकता है। उच्च शिक्षा छात्रों के लिए और नए अवसर खोलती है।

1. एमटेक इन हाइड्रोलॉजी एंड वॉटर रिसोर्सेस इंजीनियरिंग
2. एमटेक इन एग्रीकल्चर इंजीनियर 3. एमटेक इन इंटीग्रेटेड वॉटर रिसोर्स मैनेजमेंट
4. एमटेक इन सॉइल मैकेनिक्स एंड फाऊंडेशन इंजीनियरिंग
5. एमटेक इन इरिगेशन वॉटर वॉटर मैनेजमेंट

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BTech in Agriculture Engineering course is a 4 year undergraduate course which can be pursued by science students only. This course can be taken through both merit and entrance test. Many top government and private institutes in India offer this course. Talking about the course fees, the fees for this course can go from 50 thousand to 4 lakhs. In the course, students are exposed to various topics such as Agriculture for Engineers, Environmental Science, Tractor and Farm Machinery, Biological Materials and Food Quality, Equipment, Soil Mechanics and Farm Power.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+