COL, DU Short Term Course Admission 2023: आज के इस दौर में एकेडमिक शिक्षा के साथ बच्चे व्यक्तिगत कौशल बढ़ाने (Personal Skill Development) के लिए कई तरह के कोर्सेज की तलाश में हैं, जो उनकी स्किल को बढ़ाए और उनके सामने करियर के और अच्छे ऑप्शन खोल सके।
लेकिन ऑनलाइन और ऑफलाइन ऑथराइज्ड संस्थानों की कमी है। ऐसे में क्या हो जब आपको दिल्ली का टॉप शैक्षणिक संस्थान/विश्वविद्यालय व्यक्तिगत स्किल को बढ़ाने के लिए ढेरों कोर्स ऑफर करें। जी हां दिल्ली के टॉप शैक्षणिक संस्थान/विश्वविद्यालय से हमारा अर्थ दिल्ली विश्वविद्यालय से है। हम बात कर रहे हैं दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग की, जो केशव पुरम मेट्रो स्टेशन के पास स्थित है।
हर साल दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग छात्रों के लिए कई स्किल डेवलपमेंट कोर्स लाता है। कोरोना के दौरान इन कोर्सेज में प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में कम से कम लोगों को पता था। लेकिन एक बार फिर कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय अपने छात्रों के लिए लाया है 29 स्किल डेवलपमेंट पार्ट टाइम कोर्स। ये कोर्स छात्रों के कौशल को बढ़ाएगा और उन्हें विभिन्न फील्ड की जानकारी भी प्रदान करेगा।
बता दें कि ये कोर्स न केवल दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों के लिए है बल्कि किसी भी संस्थान से पढ़ने वाले बच्चे कोर्स के लिए ऑफर कर सकते हैं। इसकी सबसे अच्छी बात ये कि आपको कोर्स में प्रवेश के लिए सीयूईटी स्कोर की कोई आवश्यकता नहीं है और कोर्स ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी ऑफर किया जा रहा है। आइए आपको उन स्किल डेवलपमेंट कोर्सेज की लिस्ट दें और साथ ही प्रवेश की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बताएं।
सीओएल, दिल्ली विश्वविद्यालय पार्ट टाइम शॉर्ट टर्म कोर्स लिस्ट
1. मेडिकल ट्रांस्क्रिप्शन
2. एयर फेयर और टिक्टिंग
3. एयरपोर्ट मैनेजमेंट
4. ट्रैवल एवं टुरिज्म
5. कम्प्यूटराइजड़ रिजर्वेशन सिस्टम
6. स्किल प्रोग्राम ऑन फाइनेंशियल मार्केट्स
7. ऑफिस ऑटोमेशन एंड ई-अकाउंटिंग
8. सॉफ्ट स्किल एंड पर्सनेलिटी डेवलपमेंट
9. स्टेनोग्राफी, सेकरेटिरियल प्रैक्टिस एंड आईटी स्किल
10. डाटा साइंस एंड मशीन लर्निंग यूजिंग पायथन
11.एथिकल हैकिंग और साइबर सिक्युरिटी
12. फैशन डिजाइनिंग, मर्चेंडाइजिंग और एंट्रोपिनियोर
13. फोटोग्राफी फॉर फैशन एंड ई-कॉमर्स
14. फैशन मॉडलिंग और ब्यूटी पैजन्ट ग्रूमिंग
15. फैशन डिजाइन एवं सीएडी
16. इवेंट मैनेजमेंट, मार्केटिंग और पब्लिकेशन रिलेशन
17. इटीरियर डिजाइन एवं आर्किटेक्चर प्लैनिंग
18. फिल्म मेकिंग, डायरेक्शन एंड स्क्रीन प्ले
19. जनसंचार और डिजिटल मीडिया प्रोडक्शन
20. फाइन आर्ट्स एंड डिजिटल आर्ट्स
21. फोटोग्राफी (स्टिल एंड वीडियो)
22. एक्टिंग फॉर फिल्म, टीवी एंड थिएटर
23. रेडियो जॉकिंग, एंकरिंग, टीवी पत्रकारिता
24. एनिमेशन, मोशन ग्राफिक्स और वीडियो एडिटिंग
25. डिजिटल मार्केटिंग और सोशल मीडिया एडवरटाइजिंग
26. 3डी एनिमेशन एंड वीडियो एडिटिंग
27. ग्राफिक डिजाइनिंग, डीपीटी एंड वीडियो एडिटिंग
28. इंटीरियर डिजाइनिंग एंड सीएडी
29. फाइन आर्ट्स एवं इलस्ट्रैशन
कौन कर सकता है इन कोर्स के लिए आवेदन
कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा ऑफर किए जाने वाले पार्ट टाइम शॉर्ट टर्म कोर्स के लिए पात्रता इस प्रकार है -
- कक्षा 12वीं पास होना है अनिवार्य है।
- ग्रेजुएशन कर रहे छात्र भी कर सकते हैं आवेदन
- पोस्ट ग्रेजुएशन की शिक्षा प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए भी खुला है कोर्स।
क्या है कोर्स की अवधि
दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग द्वारा ऑफर किए जाने वाले स्किल डेवलपमेंट कोर्स कई फील्ड से संबंधित है, जो छात्रों को भविष्य के लिए तैयार करने में सहायता है। एक अच्छे करियर के लिए छात्रों के पास ज्यादा से ज्यादा स्किल होनी चाहिए।
ऑफर किए जा रहे इन पार्ट टाइम शॉर्ट टर्म कोर्सज की अवधि 3 महीने से 10 महीने की है। ये व्यक्तिगत स्किल और कामकाजी ज्ञान को बढ़ाने पर केंद्रित है।
कब-कब होगी क्लास
कैंपस द्वारा छात्रों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार की क्लाज की सुविधा दी जा रही है। उनकी रूचि के अनुसार बैच बनाए जाएंगे। क्योंकि कोर्स पार्ट-टाइम है तो कोर्स की क्लास सप्ताह में दो या तीन बार आयोजित की जाएगी।
कितने कोर्स में ले सकते हैं प्रवेश
उम्मीदवार एक से अधिक कोर्सेज के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन पार्ट-टाइम कोर्स में एक से अधिक कोर्स करने पर कोई रोक नहीं है वो एक समय पर एक से अधिक कोर्स में प्रवेश प्राप्त कर अपनी स्किल डेवलप कर सकते हैं। ये छात्र पर निर्भर करता है कि वह इसे कैसे मैनेज करेगा।
आवेदन की अंतिम तिथि
इन कोर्सेज के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर 2023 तय की गई है। व्यक्तिगत रूप से आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के लिए समय सीमा सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे की है। उम्मीदवारों को सलाह है कि वह अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
कोर्स के लिए आवेदन प्रक्रिया
बता दें कि कोर्स के लिए आवेदन उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से कर सकता है या फिर वह कैंपस ऑफ ओपन लर्निंग, दिल्ली विश्वविद्यालय (केशव पुरम) में आवेदन पत्र डाक या कोरियर के माध्यम से भेज सकते है।
आवेदन प्रक्रिया से संबंधित या अन्य आवश्यक जानकारी के लिए उम्मीदवार 011 27181469, +919255587177, +919312237583 पर व्हाट्सएप कर सकते हैं।
कोर्स के लिए आवेदन फीस कैसे होगी जमा
प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्स में प्रवेश प्राप्त करने वाले उम्मीदवार चाहें तो वह पूरी की पूरी फीस का भुगतान एक बार में भी कर सकते हैं और चाहें तो फीस का भुगतान इंस्टॉलमेंट्स में भी किया जा सकता है। छात्रों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रख कर ये सुविधा उपलब्ध करवाई गई है।