Board Exam Tips 2023: बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए अपनाएं 5 P ट्रिक्स

Board Exam Tips 2023: सीबीएसई समेत देशभर के राज्य बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट जारी कर दी है। सभी छात्र बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2023 के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा नजदीक आते ही अभिभावक कहते ह

Board Exam Tips 2023: सीबीएसई समेत देशभर के राज्य बोर्ड परीक्षा 2023 की डेट शीट जारी कर दी है। सभी छात्र बोर्ड परीक्षा टाइम टेबल 2023 के अनुसार अपनी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं। बोर्ड परीक्षा नजदीक आते ही अभिभावक कहते हैं कि सुबह पढ़ो, लिखकर पढ़ो या बोलकर पढ़ो आदि समेत अन्य एडवाइज देते नजर आते हैं।

Board Exam Tips 2023: बोर्ड परीक्षा में टॉप करने के लिए अपनाएं 5 P ट्रिक्स

लेकिन आपको पढ़ना कैसे है, यह आपको खुद तय करना होगा, ताकि आप अपनी क्षमता के अनुसार, अपनी पढ़ाई के विषयों को कंप्लीट कर सकें। लाइफ में 5 पी डिसाइड करों और इसमें आगे बढ़ो, सक्सेस जरूर होंगे। बोर्ड एग्जाम के बच्चों के लिए परीक्षा की तैयारी विषय पर एक्सपर्ट अपने-अपने अनुसार एड्वाइज देते हैं।

हाल ही में रायपुर की चौबे कॉलोनी स्थित महाराष्ट्र मंडल में छात्रों के लिए एक वर्कशॉप आयोजित की गई। जिसमें एक्सपर्ट डॉ वर्षा वरवंडकर और डॉ मुकेश शाह ने बच्चों को बोर्ड एग्जाम की तैयारी के टिप्स दिए। उन्होंने अपनी बातों से छात्र-छात्राओं में एग्जाम को लेकर होने वाली घबराहट को काफी कम भी किया।

इस वर्कशॉप के दौरान एकपार्ट्स ने वहां मौजूद सभी बच्चों के सवालों के जवाब दिए और उन्हें पूरे कांफिडेंस से एग्जाम की तैयारी कैसे करें, इसकी सही प्लानिंग के बारे में बताया। इसके साथ ही दोनों एक्सपार्ट्स ने छात्रों को बिना परेशान हुए बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए भी प्रेरित या।

एकपार्ट्स ने बताया कि किसी भी परीक्षा के लिए सुबह उठकर पढ़ना बहुत सही है, क्योंकि सुबह पढ़ने से पॉजीटिव वेब्स मिलती है। सुबह पढ़ने से माइंड बहुत जल्दी चीजों को कैच करता है। सुबह केवल 40 मिनट से एक घंटे तक पढ़ाई करें, इस अवधि में माइंड एकाग्र रहता है। पढ़ाई करते समय हर एक घंटे के बाद ब्रेक लेना चाहिए।

छात्रों को सुबह ऐसे सब्जेक्ट्स पढ़ने चाहिए जो उन्हें काफी टफ लगते हैं। यदि आप उत्तर को पाइंट में लिखकर याद करेंगे तो एग्जाम हॉल में आंसर खुद-ब-खुद याद आने लगेगा। दोपहर में कम कठिन सब्जेक्ट की पढ़ाई करनी चाहिए। शाम को हल्के या साधारण टॉपिक की पढ़ाई करें। रात में दिनभर जो पढ़ा है उनको विषय और चैप्टर वाइज रिवीजन करें।

5 पी क्या है
1. प्लान: एक दिन में कितने डाउट या कितने क्वेश्चन सॉल्व करना है।
2. प्रैक्टिस: जब तक सही आंसर आ ना जाएं, प्रैक्टिस करते रहे।
3. परफेक्शन: आंसर को परफेक्ट तरीके से लिखने की टेक्निक आनी चाहिए।
4. परफॉर्मेंस: टाइम मैनेजमेंट से लेकर टॉपिक को समझने की प्रैक्टिस करेंगे तब परफॉर्मेंस अच्छा दे पाएंगे।
5. पेशेंस: घबराना नहीं है, पेशेंस रखकर अपना 100% देना है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Board Exam Tips 2023: Date sheet of State Board Exam 2023 across the country including CBSE has been released. All the students are preparing for their exams according to the Board Exam Time Table 2023. As soon as the board exams come near, the parents say that study in the morning, study by writing or study by speaking, etc., etc. are seen giving other advice. But you have to decide yourself how to study, so that according to your ability, you can complete the subjects of your studies. Decide 5 P's in life and move ahead in it, success will definitely happen.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+