Best Graduation Course For IAS & UPSC Exam: अगर आप आईएएस बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते है तो आज हम आपके लिए खास टिप्स लेकर आए है। अक्सर लोगों के मन में सवाल उठता है कि आईएएस या यूपीएससी एग्जाम की तैयारी के लिए ग्रेजुएशन में किस सब्जेक्ट की पढ़ाई करना बेहतर होता है। अगर आपके मन भी यही सवाल उठता है तो आज हम आपको बताएंगे कि किस सब्जेक्ट से ग्रेजुएशन करने से यूपीएसी की तैयारी में मदद मिलती है। हालाँकि ये बिल्कुल भी जरूरी नही है कि ग्रेजुएशन में किसी खास सब्जेक्ट की पढ़ाई करने से आप यूपीएससी का एग्जाम निकाल सकते है। यूपीएससी में सफलता सिर्फ और सिर्फ जूनून और कड़ी मेहनत से ही हासिल की जा सकती है। आप किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करके आईएएस का एग्जाम दे सकते है और आईएएस ऑफिसर बन भी सकते है। लेकिन आज हम आपको बताने जा रहे है कि किस विषय की पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट आईएएस के एग्जाम में सबसे ज्यादा सफल होते है। तो आईये जानते है किस विषय से ग्रेजुएशन करने के बाद आईएएस की तैयारी ज्यादा बेहतर तरीके से की जा सकती है।
आईएएस की तैयारी के लिए ग्रेजुएशन में चुने ये विषय-
1.मानविकी-
यूपीएससी की तैयारी में मानविकी एक ऐसा विषय है जिसकी पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट सबसे ज्यादा मात्रा में आईएएस का एग्जाम क्रैक करते है। मानविकी को सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी का गढ़ माना जाता है। अगर आप हर साल यूपीएससी पास करने वाले कैंडिडेट्स का डाटा देखेंगे तो पाएंगे कि अन्य विषयों की तुलना में मानविकी विषय का चयन करने वाले उम्मीदवारों की सफलता का प्रतिशत ज्यादा रहा है। हालांकि लगातार मानविकी विषय से पढ़ाई करने वाले कैंडिडेट सफल रहे है लेकिन फिर भी पिछले कुछ सालों में मानविकी विषय को चुनने वाले कैंडिडेट्स की संख्या में कमी आई है। अगर आप भी आईएएस बनने का सपना देख रहे है तो मानविकी विषय को चुन सकते है क्योंकि हर साल मानविकी विषय चुनने वाल उम्मीदवार ज्यादा संख्या में यूपीएससी पास करते है।
2.इंजीनियरिंग-
पिछले कुछ सालों की अपेक्षा यूपीएससी में अब इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के कैंडिडेट की सफलता की संख्या बढ़ी है। पिछले कुछ सालों का डाटा उठाकर देखा जाएं तो पता चलता है कि आईएएस एग्जाम में टॉप करने वाले अधिकतर कैंडिडेट इंजीनियरिंग या टेक्निकल बैकग्राउंड के थे। अगर कोई कैंडिडेट न सिर्फ आईएएस के एग्जाम में सफल होना चाहता है बल्कि टॉप भी करना चाहता है तो ग्रेजुएशन में इंजीनियरिंग विषय चुन सकता है। हालाँकि ये काफी हद तक आपकी रुचि पर भी निर्भर करता है कि आप इंजीनियरिंग में अच्छे है या नही।
3.विज्ञान-
विज्ञान विषय से ग्रेजुएशन करने वाले उम्मीदवार लगातार आईएएस के एग्जाम में सफल होते रहे है लेकिन इनकी संख्या उतनी नही है जितनी बाकी विषय वालों की रही है। हालाँकि वैज्ञानिक सोच और टेक्नोक्रेट की वजह से विज्ञान विषय वालों की संख्या भी अब आईएएस के रूप में लगातार बढ़ रही है।
4.मेडिकल-
मेडिकल की पढ़ाई करने वाले ज्यादातर कैंडिडेट आईएएस या नौकरशाही में नही आते है। यह एक व्यवसायिक डिग्री होती है इसलिए इसे आईएएस परीक्षा के लिए उतना अनुरूप नही माना जाता है जितना की बाकी विषय होते है। हालाँकि ऐसा भी नही है कि मेडिकल बैकग्राउंड के लोग आईएएस की फील्ड में नही आते है।
5.कॉमर्स-
बीकॉम, एमबीए, बीबीए, सीए आदि कॉमर्स फील्ड की ये सभी डिग्रियां प्रोफेशनल होती है, इसलिए इन फील्ड से आने वाले कैंडिडेट आईएएस या यूपीएससी एग्जाम के लिए उतने आकर्षित नही होते है। लेकिन फिर भी पिछले कुछ सालों में आईएएस एग्जाम देने वालों में एमबीए और बीकॉम बैकग्राउंड वाले कैंडिडेट की संख्या बढ़ी है। हालाँकि अब यूपीएससी परीक्षा में तर्क, गणित, डाटा की व्याख्या और निर्णय लेने की क्षमता जैसे सेक्शन शामिल किये गये है जिससे कॉमर्स बैकग्राउंड के लोगों के लिए ये प्लस पॉइंट होता है।
यहां पर हमने पांच विषयों के बारे में बताया है लेकिन हम आपको बता दें कि आईएएस के एग्जाम में सफल होने के लिए आप वे ही विषय चुने जो आपकी रुचि के है। इसके अलावा आईएएस एग्जाम में सफलता केवल कैंडिडेट के जूनून और कड़ी मेहनत से ही मिलती है।