Bank Interview Tips: अगर आप बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना चाहते है तो आपको लिखित परीक्षा को पास करने के बाद इंटरव्यू भी पास करना होता है। बैंकिंग परीक्षाओं में प्रीलिम्स एग्जाम के बाद मैन्स एग्जाम उसके बाद ग्रुप डिस्कशन और अंतिम बाधा के रूप में इंटरव्यू राउंड देना होता है। बैंकिंग इंटरव्यू में उम्मीदवारों के प्रेजेंस ऑफ माइंड और समग्र कौशल का परीक्षण किया जाता है। चूंकि बैंकिंग एक पब्लिक सेक्टर है इसलिए उम्मीदवारों के प्रायोगिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिकता की जांच करना भी जरूरी होता है। अगर आप भी बैंकिंग सेक्टर में जाना चाहते है तो आपका रास्ता प्री और मैन्स एग्जाम के बाद इंटरव्यू से होकर गुजरता है। बैंकिंग इंटरव्यू की इसी समस्या को सुलझाने के लिए आज हम आपके लिए लाएं हैं बैंकिंग इंटरव्यू में पूछे जाने वाले कुछ कॉमन सवालों और उनके संभावित जवाबों के बारे में जरूरी जानकारी। तो आइये जानते है बैंकिंग इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल और उनके जवाबों के बारे में।
बैंकिंग इंटरव्यू में पूछे जाते है ऐसे सवाल-
1.आपने बैंकिंग सेक्टर ही क्यों चुना?
जब उम्मीदवार का इंट्रोडक्शन हो जाता है तब सबसे पहले पूछे जाने वाला सवाल यही होता है कि करियर के रूप में आपने बैंकिंग सेक्टर को ही क्यो चुना? इस सवाल के जवाब के पीछे इंटरव्यू लेने वाले अधिकारीगण बैंकिंग के क्षेत्र में आपकी रुचि और ज्ञान का स्तर आँकते है। इस सवाल का जवाब देते समय आपका जवाब सीधा, सच्चा और सरल होना चाहिए। इस सवाल के जवाब में आप ये कह सकते है कि बैंकिंग का जॉब पब्लिक सेक्टर होने के साथ ही एक सिक्योरिटी प्रदान करता है और आने वाले समय में बैंकिंग सेक्टर में और भी बदलाव आएंगे जिससे इस फील्ड में करियर की ज्यादा संभावनाएं पैदा होगीं।
2.आप हमारे ही बैंक में क्यों आना चाहते है?
इस सवाल के पीछे इंटरव्यूवर ये जानना चाहते है कि हमारे बैंक के बारे में आपकी कितनी जानकारी है। इसके जवाब में आप इस बैंक की खूबियां और अचीवमेंट्स के बारे में बता सकते है। इसके अलावा ये बैंक बाकी बैंकों से किस तरह अलग है उसके बारे में बताकर इस सवाल का सटिक जवाब दिया जा सकता है।
3.हम आपका इस पद पर चयन क्यों करें?
इस सवाल के पीछे इंटरव्यूवर ये जानना चाहते है कि आप उस पद के लिए निर्धारित योग्यता रखते भी है या नही। इस सवाल के जवाब के रूप में आप उस पद में मिलने वाली रिस्पांसिबिलिटी के बारे में बात करते हुए अपने आप को उस पद के लिए योग्य बता सकते है।
4.मार्केट के बारे में क्या जानते है?
इस सवाल के जवाब के पीछे इंटरव्यूवर ये जानना चाहते है कि मौजूदा बाजार के बारे में आप कितना ज्ञान रखते है। दरअसल बैंकिंग सेक्टर पर अर्थव्यवस्था और बाजार का सीधा प्रभाव पड़ता है इसलिए बैंकिंग इंटरव्यू देने से पहले मौजूदा बाजार और अर्थव्यवस्था का अच्छे से अध्ययन जरूर कर लें।
5.पिछली जॉब के बारे में बताएं?
बैंकिंग इंटरव्यू में आपसे पिछली जॉब के बारे में भी पूछा जा सकता है। अगर आप फ्रैशर है तो नही पूछा जाएगा, लेकिन अगर आप कहीं पहले जॉब कर चुंके है तो आपसे उस जॉब का अनुभव और नौकरी छोड़ने का कारण जरूर पूछा जाएगा। इसलिए इस तरह के सवालों और उनके जवाबों पर पहले ही विचार कर लें।
6.बैकिंग खातों और बचत संबंधी योजनाओं के बारे में आपकी क्या राय है?
सामान्य ज्ञान के रूप में आपसे बैंकिंग सेक्टर की कई बातें पूछी जाएंगी जिसमें बैंकिंग खातों और बचत संबंधी योजनाओं के बारे में भी पूछा जाएगा। इस तरह के प्रश्नों की पहले से ही तैयारी कर लें ताकि जवाब देते समय आप अटके नही। इंटरव्यू देने जाने से पहले बैंकिंग के बारे में अच्छे से अध्ययन जरूर कर लें।