बैचलर ऑफ डिजाइन इन एनिमेशन में करियर (Career In Bachelor of Design in Animation, B.Des After 12th Courses)

बीडीईस इन एनिमेशन और बैचलर ऑफ डिजाइन इन एनिमेशन चार साल का अंडर ग्रजुएट प्रोग्राम है। इस प्रोग्राम में छात्र कंप्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्मय से काम करते हैं। एनिमेटेड चीजें बनाते हैं जैसे कार्टून, सेल्युलाइड एनिमेशन, 2डी एनिमेशन, 3डी एनिमेशन, मोशन ग्राफिकस और एनिमेटेड शॉर्ट फिल्म आदि। यह संवाद और कहानी कहने का एक सबसे आसान तरीका है। इसक् माध्यम से बातों और दिए गए संदेश को समझना आसान होता है। साथ ही ये दर्शोकों को चीजों और कहानी से जोडता है। इस तरह से वह दर्शकों को आकर्षित करते हैं। कक्षा 12वीं पास करने वाले जिन्हें एनिमेशन में रूचि है वह छात्र बीडीईएस इन एनिमेशन विषय का चुनाव कर सकते हैं। अगर उन्हें क्रिएटिव काम पसंद है, तो यह कोर्स उनके लिए बेहद ही शानगार है।

बैचलर ऑफ डिजाइन इन एनिमेशन में करियर (Career In Bachelor of Design in Animation, B.Des  After 12th

आज कल के दौर की बात करें तो हर एक व्यक्ति को एनिमेशन देखंना पसंद है चाहें वह बच्चें हो या बड़े लोग। एनिमेशन के माध्यम से आज कल लोग समाजिक गतिविधियों में भागीदारी ले रहे हैं। चीजों को दर्शोकों के सामने एक अलग ढंग से प्रदर्शित करने का ये एक अच्छा तरीका है।

बीडीईएस इन एनिमेशन की पढ़ाई

हाल के समय की बात करें तो एनिमेशन दिन पर दिन समाज में अपनी जगह मजबुत करती जा रहा है। एनिमेशन आईटी क्षेत्र और एंटरटेनमेंट क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। यह वीडियों, शॉर्ट फिल्म, कार्टून, फिल्में आदि को देखने में आकर्षित बनाती है। इसमें इस्तेमाल किए ग्राफिक चीजों को दिखाने और समझाने में काफि मदद करते हैं। आज कल बच्चों के देखने लायक कई शो बनाए जा रहे हैं। सिर्फ इतना ही नहीं एनिमेशन से आज ड्रॉइंग, स्केचिंग, डिजाइनिंग, इंटिरियर डिजाइनिंग आदि काम भी किए जा रहें है। एनिमेशन टेक्नोलॉजी के प्रयोग से डिजाइनिंग के काम आसान हो रहे है।

क्रिएटिव फील्ड में करियार बनाने की चाह रखने वाले छात्रों के लिए ये एक शानदार कोर्स है। इसमें एनिमेटर, ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर, 3डी मॉडलर, विजुअल इफेक्ट सुपरवाइजर, साउंड एडिटर, कैरेक्टर एनिमेटर, लेआउट मेकर आदि चीजे पढाई और सीखाई जाती है।

बीडीईएस इन एनिमेशन की प्रवेश प्रक्रिया

बीडीईएस इन एनिमेशन कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को एंट्रेंस टेस्ट, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू देना होता है।

एंट्रेंस टेस्ट में पास हुए छात्रों की एक लिस्ट तैयार की जाती है। जिसमें ग्रुप डिस्कशन के लिए चुने गए बच्चों के नाम होते हैं। इस लिस्ट के अनुसार एक ग्रुप डिस्कशन की प्रक्रिया होती है और इस प्रक्रिया में पास हुए बच्चों को शॉर्ट लिस्ट करके आगे की प्रक्रिया होती है। शॉर्ट लिस्ट छात्रों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है। इंटरव्यू के बाद से जो बी छात्र इस प्रक्रिया में पास होते हैं उनकी एक लिस्ट निकाल कर दाखिले का प्रक्रिया संपन्न की जाती है।


बीडीईएस इन एनिमेशन योग्यता

बीडीईएस इन एनिमेशन कोर्स में दाखिला लेने के लिए छात्रों को मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान से कक्षा 12वीं कम से कम 50% अंको से पास करनी जरूरी है। एससी, एसटी और ओबीसी श्रेणी वाले छात्रों को कम से कम 45% अंकों की आवश्यकता होगी।

इस कोर्स में दाखिला लेने के लिए दो तरह के एंट्रेंस टेस्ट होतें हैं। एक कॉलेज के स्तर पर जिसमें छात्र अपने पसंद के कॉलेज के आधार पर एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन कर सकता है। दूसरा नेशनल स्तर पर जिसमें एक टेस्ट होता है पूरे देश के मान्यता प्राप्त कॉलेजों के लिए। छात्र चाह तो दोनों में से कोई एक एंट्रेंस टेस्ट या दोनों एंट्रेंस टेस्ट से लिए आवेदन कर सकता है।

बीडीईएस इन एनिमेशन एंट्रेंस टेस्ट लिस्ट

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन हर साल नेशनल लेवल पर एनआईडी डीएटी प्रवेश परीक्षा आयोजित करता है उन छात्रों के लिए जो एनिमेशन फील्ड में अपना करीयर बनाने के इच्छा रखते हैं।

सिंबोसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी हर साल सिंबोसिस एंट्रेंस टेस्ट फॉर डिजाइनिंग का आयोजन करती है। यह प्रक्रिया सिंबोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन और सिंबिसिस स्कूल ऑफ आर्किटेक्चर एंड डिजाइन में छात्रों के दाखिला देती है।

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी- नीफ्ट प्रवेश परीक्षा का आयोजन हर साल करता है। छात्र इसके माध्यम से कई बेड़ और अच्छे डिजाइनिंग सस्थान में दाखिला ले सकते हैं।

यूसीईईडी प्रवेश परीक्षा भी नेशनल लेवल पर आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के माध्यम से छात्र देश के बड़े आईआईटी संस्थान में डिजाइनिंग पढ़ने के लिए दाखिला ले पाते हैं।

ऑल इंडीया एंट्रेंस एग्जामिनेश फॉर डिजाइन- एएलएलईडी नेशनल लेवल पर एक प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है।


बीडीईएस इन एनिमेशन विश्वविद्यालय और फीस

चितकारा विश्वविद्यालय, पंजाब- 7,30,000 रुपए

कर्णावती विश्वविद्यालय, गुजरात- 4,50,000 रुपए

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, चंडीगढ़- 1,30,000 रुपए

आईटीएम विश्वविद्यालय, ग्वालियर- 2,60,000 रुपए

महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, उत्तर प्रदेश- 5,60,000 रुपए

एपेक्स प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, अरुणाचल प्रदेश- 1,52,000 रुपए

यूनाइटेड वर्ल्ड इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिज़ाइन, गुजरात- 18,00,000 रुपए

एमआईटी कला, डिजाइन और प्रौद्योगिकी, महाराष्ट्र- 15,68,000 रुपए

वर्चुअल वॉयेज कॉलेज ऑफ डिजाइन, मीडिया, आर्ट एंड मैनेजमेंट, मध्य प्रदेश- 2,88,000 रुपए

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ़ डिज़ाइन, महाराष्ट्र- 5,04,000 रुपए

बैंगलोर केंद्रीय विश्वविद्यालय, कर्नाटक- 20,328 रुपए

एनआईडी, अहमदाबाद- 12,86,600 रुपए

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी ऑफ़ डिज़ाइन, सोनीपत- 9,45,000 रुपए

श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय, इंदौर - 2,46,000 रुपए

छत्रपति शिवाजी महाराज विश्वविद्यालय, नवी मुंबई- 2,91,000 रुपए

बीडीईएस इन एनिमेशन फील्ड स्कोप

अगर हम बीडीईएस इन एनिमेशन फील्ड के स्कोप कि बात करें तो जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कि जैसे- जैसे समय बदल रहा है एनिमेशन अपनी जगह और मजबुत करता जा रहा है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एनिमेशन के माध्यम से चीजों को समझने और समझाने का तरीका पूरी तरह से बदल रहा है। अब लोग पेपर डिजाइन के साथ साथ एनिमेटेड डिजाइनिंग की ओर भी रूख कर रहे हैं। ड्रॉविंग, स्केचिंग, इंटिरियर डिजाइनिंग और फैशन डिजाइनिंग में भी एनिमेशन का बड़ा स्कोप है।

फिल्मों में ग्राफिक और एनिमेशन आदि का इस्तेमाल बढ़ रहा है। एनिमेटेड कार्टून, फिल्में आदि को बहुत पसंद किया जा रहा है। लेकिन ये भी जानना जरूरी है की एनिमेशन केवल फिल्मों और कार्टून तक ही सीमित नहीं है ये मार्केटिंग करने में भी आहम भूमिका निभा रहा है।

एनिमेशन फील्ड में नौकरिया

कॉर्पोरेट हाउसेस
शॉपिंग मॉल
फैशन मार्केटिंग
डिजाइन प्रोडक्शन मैनेजमेंट
होम्स
ऑफिस
फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट एंड एक्सेसरीज
फैशन मीडिया
बुटीक
फैशन एक्सेसरीज डिजाइन
फैशन शो मैनेजमेंट
गारमेंट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट

एनिमेशन फील्ड में नौकरी प्रोफाइल और वेतन

भारत की बात करें तो ये कुछ प्रोफाइल है जिस पर उम्मीदवारो की भर्ती होती है। इसके साथ ही दिया जाने वाला वेतन भी साथ में दिया गया है।

एनिमेटर प्रोफाइल के लिए 2,00,000 से 3,00,000 रुपए का वेतन.

आर्ट्स डायरेक्टर प्रोफाइल के लिए 5,00,000 से 6,00,000 रुपए तक का वेतन।

फ्लैश एनिमेटर प्रोफाइल के लिए 3,00,000 से 3,50,000 रुपए तक का वेतन।

3डी एनिमेटर प्रोफाइल के लिए 2,00,000 से 3,00,000 रुपए तक का वेतन।

औद्योगिक डिजाइनर प्रोफाइल के लिए 6,72,300 रुपए तक का वेतन।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Students who are interested in animation and creative work those student can get admission in B.Des in animation. Animation courses are in high demand this days. Know the list of colleges here. details about job scope, salary etc. here at careerindia Hindi website.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+