देश के कई राज्यों के कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी हो चुके हैं। अब समय है छात्रों को अपने करियर और कॉलेज के विषयों के बारे में समझने का। बीए एलएलबी कोर्स लॉ का कोर्स होता है ये 5 साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम होता है। इसमें लॉ के विषयों के साथ- साथ बीए के विषय भी शामिल होते हैं। छात्रों के इसमें एडमिशन लेने से ये फायदा होता है कि उन्हें दो बार दाखिले की झनझट में नहीं पड़ना पड़ता। अब आप सोचंगे की दो बार दखिला? तो इससे हमारा अर्थ केवल ये है कि एक बार बीए करके एलएलबी में जाने की बजाय छात्र सीधा बीए एलएलबी में भी प्रवेश ले सकते हैं। इस कोर्स में पहले की 3 सेमेस्टर बीए के मुख्य विषयों जैसे इतिहास, सोशयोलॉजी और इकोनॉमिक्स आदि पढ़ने होते हैं। इसके बाद के 5 सेमेस्टर में छात्रों को लॉ पढ़ाया जाता है। बीएलएलबी करने के लिए 1.5 लाख से 15 लाख तक की फीस लग सकती है। हर कॉलेज और विश्वविद्यालय का अपना अलग फीस पैटर्न होता है। जिन भा छात्रों को लॉ करने में रूचि है उन छात्रों के लिए ये 5 साल का इंटीग्रेटेड प्रोग्राम एक अच्छा ऑप्शन है।
बीए एलएलबी की पढ़ाई
बीए एलएलबी भारत की कानूनी प्रक्रिया को समझने का ज्ञान देती है। य्योरी के साथ साथ प्रैक्टिकल और वास्तविक नॉलेज पर भी ध्यान देता है। छात्रों में सोचने की क्षमता, तर्क-वितर्क करने की क्षमता, समस्या का समाधान निकालने का क्षमता को आगे बढ़ाने में भी मदद करता है। इन क्षमताओं के माध्यम से ये भी देखा जाता है कि छात्र इस कोर्स के लिए फिट है। कोर्स के खत्म होने के बाद से छात्र कानूनी डॉक्यूमेंट तैयार करने में अच्छे हो जाते हैं। छात्रों को कोर्स पूरा करने के बाड खुद को एआईबीई परीक्षा देनी होती है। इस परीक्षा को पास करने वाले छात्र बार काउंसिल में रजिस्टर हो जाते हैं।
बीए एलएलबी करने के लिए योग्यता
देश भर में कई लॉ कॉलेज और विश्वविद्यालय है जो बीए एलएलबी का कोर्स करवाते हैं। बीए एलएलएलबी क्लैट की परीक्षा अभी हाल ही में 8 मई 2022 को हुई थी। ऐसे कई तरह की प्रवेश परीक्षा के माध्यम से छात्र अपनी पसंद के कॉलेज में प्रवेश ले सकते हैं। बीए एलएलबी के लिए छात्रों के किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान ने 12वी कक्षा पास करना जरूरी है इसी के साथ 12वीं में कम से कम 50% अंक होने भी जरूरी है बिना इतने अंको के उम्मादवार को योग्य नहीं माना जाएगा। एससी/ एसटी और पीडब्लूडी श्रेणा में आने वाले छात्रों को 12वीं मे कम से कम 45% लाना आवश्यक है। इन श्रेणी में आने वाले छात्रों को 5% की छूट दी जाती है।
बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा
क्लैट प्रवेश परीक्षा - क्लैट की परीक्षा नेशनल लेवल पर ओयोजित की जती है जिसमें सभी मान्यता प्राप्त कॉलेज और विश्वविद्यालय शामिल होते है। इस परीक्षा को पास करने वाला छात्र अपनी मैरिट के अनुसार कॉलेज में दाखिला ले सकता है।
इस परीक्षा के लिए छात्र को 12वीं कक्षा में कम से कम 45% अंक लाने जरूरी है तभी वह इस परीक्षा में भाग ले सकता है।
एआईएलईटी प्रवेश परीक्षा - ऑल इंडियन लॉ एंट्रेंस टेस्ट विश्वविद्यालयों के स्तर पर होता है। इसका आयोजन हर साल नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी द्वारा होता है।
इस परीक्षा के लिए छात्र को कक्षा 12वीं में 50% अंक लाने होंगे।
डीयू एलएलबी प्रवेश परीक्षा - डीयू में बीए एलएलबी की प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्ट एजेंसी द्वारा किया जाता है। इस परीक्षा को दने के लिए छात्रों का कक्षा 12वीं कम से कम 60% अंक होने चाहिए।
जेएमआई बीए एलएलबी प्रवेश परीक्षा - जेएमआई बीए एलएलबी यानी जामिय मिलिया इस्लामिया विश्विविद्यालय बीए एलएलबी अपनी विश्वविद्यालय में लॉ के लिए खुद एक प्रवेश परिक्षा का आयोजन करती है।
बीए एलएलबी स्पेशलाइजेशन
बीए एलएलबी में कोर्स में स्पेशलाइजेशन से मतलब ये है कि लॉ करने के बाद छात्र अपनी पसंद के लॉ में स्पेशलाइज होते है। जैसे क्रिमिनल लॉ, बिजनेस लॉ, कांस्टीट्यूशनल लॉ, ह्यूमन राइट लॉ, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी राइट्स, इंटरनेशनल लॉ ,कॉरपोरेट लॉ, लेबर लॉ आदि शामिल है। छात्र ऊपर दिए लॉ में स्पेशलाइजेशन करने के लिए एलएलएम कर सकते हैं। उनकी पसंद की स्पेशलाइजेशन के बारे में छात्र बीए एलएलबी के आखिरी के दो साल में जानते हैं। इस तरह वह आगे जाने का अपने सफर के बारे में सोचते हैं।
बीए एलएलबी करने के लिए कॉलेज
वैसे तो भारत में कई शिक्षण संस्थान है जो छात्रों के बीए एलएलबी के कोर्स ऑफर करते हैं, लेकिन हर कॉलेज का अपना एक अलग पढ़ाने का तरीका होता है। देश में कई टॉप कालेज और विश्वविद्यालय है जिसमें प्रवेश लेना हर लॉ करने वाले छात्र का सपना होता है। आइए आपको राज्यो के अनुसार उन संस्थानों के नाम और फीस की जानकारी दें।
दिल्ली लॉ कॉलेज
एशियन लॉ कॉलेज- 8,50,000रुपए
नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी- 5,60,000 रुपए
गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय- 7,00,000 रुपए
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय- 11,07,200 रुपए
एमिटी यूनिवर्सिटी- 12,60,000 रुपए
मुंबई लॉ कॉलेज
एमिटी यूनिवर्सिटी- 9,45,000 रुपए
एनएमआईएमएस- 10,07,500 रुपए
गवर्नमेंट लॉ कॉलेज- 60,000 रुपए
सिद्धार्थ कॉलेज ऑफ लॉ 4,38,000 रुपए
डॉ. अम्बेडकर कॉलेज ऑफ लॉ- 40,000 रुपए
कोलकाता लॉ कॉलेज
डब्ल्यूबीएनयूजेएस -1,56,000 रुपए
कलकत्ता विश्वविद्यालय- 1,73,000 रुपए
किंग्स्टन लॉ कॉलेज- 4,50,000 रुपए
हेरिटेज लॉ कॉलेज- 3,40,000 रुपए
जेसीसी लॉ कॉलेज- 1,57,000 रुपए
चेन्नई लॉ कॉलेज
सविता स्कूल ऑफ लॉ- 2,40,000 रुपए
हिंदुस्तान प्रौद्योगिकी और विज्ञान संस्थान- 2,22,500 रुपए
एसआरएम प्रौद्योगिकी संस्थान- 2,10,000 रुपए
सत्यबामा विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान- 1,71,000 रुपए
वीईएलएस विज्ञान, प्रौद्योगिकी और उन्नत अध्ययन संस्थान - 1,63,800 रुपए
बैंगलोर लॉ कॉलेज
पद्मा लॉ कॉलेज- 78,950 रुपए
विश्वेश्वरपुरा कॉलेज ऑफ लॉ- 2,25,000 रुपए
सर्वोदय लॉ कॉलेज- 1,75,000 रुपए
अल-अमीन कॉलेज ऑफ लॉ- 2,25,000 रुपए
माउंट कार्मेल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट- 4,45,000 रुपए
हैदराबाद लॉ कॉलेज
महात्मा गांधी लॉ कॉलेज- 60,000 रुपए
पीजी कॉलेज ऑफ लॉ- 74,500 रुपए
केवी रंगा रेड्डी लॉ कॉलेज- 1,17,000 रुपए
पेंडेकंती लॉ कॉलेज- 73,000 रुपए
यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ- 65,000 रुपए
पुणे लॉ कॉलेज
भारती विद्यापीठ न्यू लॉ कॉलेज- 3,75,000 रुपए
आईएलएस लॉ कॉलेज- 1,89,000 रुपए
सिंहगढ़ लॉ कॉलेज- 1,60,000 रुपए
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल- 5,48,600 रुपए
यशवंतराव चव्हाण लॉ कॉलेज- 50,000 रुपए
भारत में लॉ टॉप विश्वविद्यालय
जैसा कि हमने आपको बताया की भारत में बीए एलएलबी करने के लिए ढ़रों शिक्षण संस्थान है उनमें से सबसे टॉप पर आने वाले संस्थानों के नाम हम आपके साथ साझा करने वाले हैं-
नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी- 8,70,000 रुपए
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, नई दिल्ली- 4,25,000 रुपए
नालसर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ- 10,60,000 रुपए
राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, जोधपुर- 12,00,000 रुपए
वेस्ट बंगाल नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ जुरडिकल साइंस कोलकाता- 3,05,000 रुपए
गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी- 6,00,000 रुपए
सिम्बायोसिस लॉ स्कूल- 17,75,000 रुपए
जामिया मिलिया इस्लामिया- 52,000 रुपए
राजीव गांधी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी - 5,50,000 रुपए
डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी- 3,00,000 रुपए
कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रीयल टेक्नोलॉजी- 15,45,000 रुपए
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी- 60,000 रुपए
पंजाब यूनिवर्सिटी 3,13,652 रुपए
बनारस हिंदू विश्वविद्यालय- 3,00,000 रुपए
क्राइस्ट यूनिवर्सिटी 9,28,000 रुपए
देश के बाहर लॉ टॉप विश्वविद्यालय
देश से बागर जाकर लॉ पढने की इच्छा रखने वाले छात्रों के लिए।
यूके लॉ कॉलेज
कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय- 3,402,000 रुपए
ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय - 2,147,110 रुपए
ग्लासगो विश्वविद्यालय- 1,989,890 रुपए
लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स- 2,166,710 रुपए
यूएसए लॉ कॉलेज
हार्वर्ड लॉ स्कूल- 4,611,250 रुपए
यूनिवर्सिटी ऑफ मिनेसोटा लॉ स्कूल- 2,130,660 रुपए
वरमोंट लॉ स्कूल- 2,812,320 रुपए
स्टेट्सन यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लॉ -3,036,880 रुपए
कनाडा में लॉ कॉलेज
टोरंटो विश्वविद्यालय- 3,193,120 रुपए
ब्रिटिश कोलंबिया विश्वविद्यालय, वैंकूवर- 2,064,510 रुपए
एमसीगिल विश्वविद्यालय, मॉन्ट्रियल - 1,372,000 रुपए
मॉन्ट्रियल विश्वविद्यालय, मॉन्ट्रियल- 1,205,960 रुपए