बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में करियर (Career In BA Humanities and Social Science After 12th Courses)

कक्षा 12वीं की बोर्ड रिजल्ट के बाद से अब समय है कॉलेज में दाखिले की। छात्र कक्षा 12वीं पास करने के बाद से अपने आगे की शिक्षा के बारे में जानने में जुट चुके हैं। 12वीं पास करने के बाद छात्रों के मन में केवल एक सवाल रहता है कि कॉलेज में क्या विषय लें, क्या करें, कैसे करें। तो आज हम आपको बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस के बारे में बताने जा रहे हैं। कोर्स के बारे में जानने से पहले आपको ये जानना जरूरी है की ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस है क्या? ये किस तरह से एक साथ जुड़े हैं। इससे आपको अपनी पसंद का विषय चुनने में सहायता मिलेगी साथ ही साथ आप जान पाएंगे कि आप किन विषयों का चयन कर सकते हैं। आर्ट्स पढ़नें वाले छात्रों के लिए ये जानना आवश्यक है।

बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में करियर (Career In BA Humanities and Social Science After 12th

ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस क्या है?

जब ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस की बात करते हैं तो उससे पहले ये समझना जरूरी है कि ये दोनों विषय एक साथ चलते है या यूं कहें की एक दूसरें से जुड़े हैं। इन दोनों विषयों का आधार एक ही है।

ह्यूमैनिटीज में इतिहास, साहित्य और दर्शन के माध्यम से मानवता और मानव समाज को समझा और जाना जाता है। ह्यूमैनिटीज कला, संगीत, साहित्य, धर्म, दर्शन और इतिहास पर केंद्रित है। ये पूर्ण रूप से सांस्कृति और विरासत के बारे में है। वहीं सामाजिक विज्ञान मानव संबंध और समाज को जानने का साइंटिफिक नेजरिया है। यह मुख्यतः समय, पर्यावरण, संस्कृति, नृविज्ञान, पुरातत्व और राजनीति पर केंद्रित है और मानव समाज और प्राकृतिक विज्ञान से संबंधित है।

ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस के लिए जरूरी स्किल्स

1. कम्युनिकेशन स्किल्स
2. प्रेजेंटेशन स्किल्स
3. रिसर्च स्किल्स
4. एनालिटिकल स्किल्स
5. प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स
6. क्रिएटिविटी
7. क्रिटिकल थिंकिंग एबिलिटी टू वर्क इंडिपेंडेंटली
8. एबिलिटी टू वर्क इन टीम
9. ऑर्गेनाइजेशंस स्किल्स
10. लीडरशिप स्किल्स
11. डिसीजन मेकिंग स्किल्स इं
12. टरपर्सनल स्किल्स

जो भी छात्र कक्षा 12वीं के बाद ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में अपनी आगे की पढ़ाऊ करने के इच्छुक हैं उन छात्रों में ये सभी स्किलस होना जरूरी है। उनके आगे के सफर को आसान करने के लिए।

बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस कोर्स

बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में कई कोर्स शामिल है। विषय को लेकर इस कोर्स में कोई कमी नहीं है। इसमें कुछ प्रोफेशन कोर्स भी सम्मिलित किए गए हैं। आइए जाने-

1. बीए इंग्लिश
2. बीए हिंदी
3. बीए राजनीतिक शास्त्र
4. बीए इतिहास
5. बीए सोशल वर्क
6. इकोनॉमिकस
7. ज्योग्राफू
8. फिलॉसफी
9. साइकोलॉजी
10. लाउब्रेरी साइंस
11. बीए सोशियोलॉजी

प्रोफेशनल कोर्स

1. एनिमेशन
2. जर्नलिज्म
3. विजुअल आर्ट्स
4. ट्रैवल एंड टुरिज्म
5. परफॉर्मिंग आर्ट्स
6. मैनेजमेंट
7. एडवरटाईजिंग

ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस दाखिले के लिए योग्यता

अंडर ग्रेजुएट बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस कोर्स के लिए छात्रों को 12वीं कक्षा में कम से कम 50% से 60% अंक लाने जरूरी है। साथ ही 12वीं कक्षा किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पास होना अनिवार्य है। बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में दाखिला सभी स्ट्रीम के छात्र ले सकतें है। इसके लिए आपको केवल आर्ट्स बैकग्राउंड से होना जरूरी नहीं है। हालंकि यदि आपने कक्षा 11वीं और 12वीं में आर्ट्स स्ट्रीम से पढ़ाई की है तो ये आपको लिए एक एडवांटेज जरूर है। किसी अन्य स्ट्रीम से पढ़ने वाला छात्र यदि कॉलेज में दाखिले के समय विषय बदल कर बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस कोर्स में दाखिला चाहता है तो उसके 12वीं कक्षा में 50% से 60% अंक होने चाहिए। बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में दाखिले के लिए दो प्रक्रिया है, एक एंट्रेंस और एक मैरिट लिस्ट। छात्र दोनों ही आधार पर इस कोर्स में दाखिला ले सकतें है।

बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस करियर और नौकरियां

जैसा कि आप अभी तक समझ ही गए होंगे कि बीए ह्यूमैनिटीज और सोशल साइंस में कितने कोर्स आते हैं, इस आधार पर इसमें करियर के अवसर भी उतने ही है। आप किसी भी विषय को लेकर आगे आराम से अपना करियर बना सकते हैं। काफि बार लोगों को पूर्ण जानकारी न होने की वजह से भी कऊ परेशानियों का सामना करना पड़ता है, ऐसी स्थिति में हम आपको कुछ करियर ऑपशन बताने जा रहे हैं। जो कुछ इस प्रकार हैं-

1. ऑर्थोलॉजिस्ट
2. टीचर प्रोफेसर
3. कल्चरल एंड एंथ्रोपॉलजिस्ट
4. एडिटर
5. जियोलॉजिस्ट
6. हिस्टोरियन
7. लिंगोस्टिक एंथ्रोपॉलजिस्ट
8. ओशनोग्राफर
9. स्टैटिसटिशियन
10. पार्क इंटरप्रेटर
11. सोशल वर्क
12. लाइब्रेरियन
13. जर्नलिज्म
14. विजुअल आर्ट्स
15. ट्रैवल एंड टुरिज्म
16. परफॉर्मिंग आर्ट्स
17. मैनेजमेंट
18. एडवरटाईजिंग

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
BA Humanities and Social Science courses after 12th students must know. the eligibility of course and list of subject to know more about your preference in BA Humanities and Social Science courses. BA course details after 12th class in must to know before getting admission in any universities.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+