22 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 22 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

22 December 2022 Daily Current Affairs: हर साल कई प्रतियोगिता परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है जिसमें यूपीएससी, एसएससी, रेलवे और अन्य कई सरकारी नौकरीयों की परीक्षा शामिल होती है। इन परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स विषय से संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं। यदि आपके पास इन प्रश्नों के जवाब है तो आपके लिए ये काफी फायदेमंद हो सकता है क्योंकि इस एक सेक्शन में तो आप पूरे अंक प्राप्त कर पाएंगे। करेंट में हो रही कई घटनाओं का वास्ता पूरानी घटनाओं, योजना या संगठन आदि से भी होता है, तो ऐसे में आपको इतिहास की कुछ गतिविधियों की जानकारी भी प्राप्त हो पाएंगी। इससे एक विषय पर आपका कॉन्सेप्ट साफ रहेगा तो परीक्षा में आने वाले संबंधित प्रश्नों के उत्तर देना भी आपके लिए आसान हो जाएगा। इस लिए करेंट अफेयर्स का ज्ञान आज के समय में सभी के लिए आवश्यक है। छात्रों को ज्ञात होना चाहिए कि उनके आस-पास किस तरह की गतिविधियां चल रही है और वह किसी अन्य घटना से संबंधित है। करेंट अफेयर्स में छात्रों को ज्ञान और बढ़ाने के लिए हम लाएं हैं 22 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स, आइए जाने -

22 December 2022 Daily Current Affairs: जानिए 22 दिसंबर के टॉप करेंट अफेयर्स के बारे में

22 दिंसबर के टॉप करेंट अफेयर्स

राष्ट्रीय गणित दिवस 2022

हर साल महान भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की जयंती 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय गणित दिवस दिवस को रामानुजन की जयंती के दिन मनाने की घोषणा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा 26 दिंसबर 2011 में उनकी 125 जयंती के उपलक्ष में की गई थी। 2012 से इस दिवस को हर साल मनाया जाता है इस साल 11वां राष्ट्रीय गणित दिवस मनाया जा रहा है।

भारत में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीएफ.7 के 4 केस

हाल ही में आई जानकारी के अनुसार चीन में कोरोना का नया वेरिएंट बीएफ.7 सामने आया है। बताया जा रहा है कि ये वेरिएंट ओमिक्रॉन का सब वेरिंएट है, जिसके केस चीन में तेजी से बढ़ रहे हैं। भारत में फिलहाल इस वेरिंट के चार मामले सामने आएं है लेकिन चीन की स्थिति को देखते हुए भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से एक एडवाइजरी जा की गई है जिसमें लोगों से सावधानी बरते और सार्वजनिक और भीड़-भाड़ वाले क्षेत्र में मास्क पहने की सलाह दी गई है। चीन में इस वेरिएंट का असर वैक्सीनेटेड लोगों पर भी देखने को मिल रहा है।

भारत चीन की सीमा फ्रंटियर हाईवे की योजना

भारत सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय सीमा से कुछ 20 किमा दूर एक सीमांत राजमार्ग बनाने का फैसाला किया है। इस राजमार्ग घुसपैठ को रोकने और पलायन को रोकने के एक रणनीतिक महत्व है। भारत द्वारा सीमा पर बनने वाला सबसे बड़ा राजमार्ग है। इस राजमार्ग का नाम एनएच-913 रखा गया है। इस राजमार्ग की लागत 27,000 करोड़ रुपये की है।

भारतीय नौसेना के पहले आईएनएस अर्नाला जहाज को किया गया लॉन्च

20 दिसंबर 2022 को भारतीय नौसेना का पहला आईएनएस अर्नाला लॉन्च किया गया। इस जहाज का लॉन्च समारोह कट्टुपल्ली, चेन्नई में आयोजित किया गया था। इस जहाज का नाम अर्नाला द्वीप के नाम पर दिया गया। इस द्वीप के रणनीतिक समुद्री महत्व को दर्शाने के लिए इस नाम का चयन किया गया है। ये जहाज एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी प्रोजेक्ट का पहला जहाज है। एएसडब्ल्यू एसडब्ल्यूसी जहाज के निर्माण को लेकर 2019 में रक्षा मंत्रालय और जीआरएसई कोलकाता के बीच हस्ताक्षर किए गए थे और 2022 में इसका पहला जहाज लॉन्च किया गया।

महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022

इस साल 6वीं एलीट महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपिनशिप का आयोजन किया गया है। इसका आयोजन 20 दिसंबर को को भोपाल में किया गया था जो 26 दिसंबर तक जारी रहेगा। महिला मुक्केबाजी चैंपियनशिप में तेलंगाना कि निखत जरीन ने 50 किग्रा वर्ग की श्रेणी में तमिलनाडु की एलके अबिनया को हराया है। इसके बाद वह प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंची जहां उनका मुकाबला ईवा मारबनानियांग से होगा। इस प्री-क्वार्टर फाइनल का आयोजन आज किया गया है।

समुद्रयान परियोजना

लोकसभा के शीतकालीन सत्र में कई नई योजनाओं को पेश किया जा रहा है इस योजना में समुद्रयान परियोजना भी शामिल है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने बताया है कि समुद्रयान परियोजना गहरे समुद्र के भीतर पाए जाने वाले दुर्लभ खंनीज और पदार्थों को एकत्रित करने के लिए हैं यह यान समुद्र में 6000 मीटर की गहराई तक जाने में समर्थ होगा। आपको बता दें कि इन यान का नाम मत्सय 6000 रखा गया है। आगे उन्हें बताया कि ये परियोजना 2026 तक पूरी हो जाएगी। इसके पहले चरण की अनुमानित लागत 2,823.4 करोड़ तक बताई जा रही है।

यह खबर पढ़ने के लिए धन्यवाद, आप हमसे हमारे टेलीग्राम चैनल पर भी जुड़ सकते हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Every year many competitive exams are conducted which include UPSC, SSC, Railway and many other government job exams. Many questions related to current affairs topics are asked in these exams. If you have the answers to these questions, then it can be very beneficial for you because in this one section you will be able to get full marks. Many events happening in the current are also related to old events, planning or organization etc., so in this case you will get information about some activities of history.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+