पॉली बैग्स और पॉलीथीन थैलियों से पर्यावरण के संग आम जनमानस को होने वाले नुकसान के साथ साथ दुष्परिणाम के प्रति जागरूकता लाने और दैनिक दिनचर्या के सामान को झोले में लाने और ले जाने के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश पुलिस में सीनियर सब इंस्पेक्टर के पद पर जनपद उन्नाव में तैनात अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा एक अनूठी मुहिम सेल्फी विद झोला को चलाया जा रहा है।
इसी अभियान के तहत मंगलवार को सरोजनीनगर में स्थित शांति नगर के क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज में सेल्फी विद झोला अभियान के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पर्यावरण विद अनूप मिश्रा अपूर्व (सीनियर सब इंस्पेक्टर) द्वारा बच्चों को अभियान से जुड़ी जानकारी दी गईं और कपड़े या जूट के बने झोले के उपयोग करने हेतु संकल्प दिलाया गया।
अनूप मिश्रा ने पॉली बैग्स के इस्तेमाल किए जाने पर स्कूल के बच्चों के बीच पॉलीथीन से होने वाले नुकसान पर चर्चा करते हुए उन्हें जागरूक किया। उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा चलाए गए इस अभियान की प्रशंसा करते हुए करते हुए कॉलेज प्रबंधक इंजीनियर योगेंद्र सचान ने अनूप मिश्रा अपूर्व की अनूठी पहल की सराहना करते हुए उन्होंने भी बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों से पॉली बैग्स का इस्तेमाल न किए जाने की अपील की।
मुख्य अतिथि अनूप मिश्रा ने बताया कि उनका उद्देश्य है कि आने वाली 31 जुलाई तक इस अभियान को करीब एक लाख लोगों ले जाया जाए और इसके तहत उन्हें जागरूक किया जा सकें। इस योजना पर अनूप मिश्रा कहते हैं कि प्लास्टिक की थैलियों का इस्तेमाल जन सामान्य के लिए घातक। इस अवसर पर कॉलेज के बच्चों समेत शिक्षक , अभिभावक और काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।