UPSC CSE Topper 2022 Ishita Kishore: संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2022 की घोषणा आज, 23 मई 2023 को कर दी गई है। यूपीएससी फाइनल रिजल्ट 2022 में कुल 933 का चयन किया गया है। चयनित किए गए उम्मदीवारों को उनकी AIR के अनुसार IAS, IFS, IPS या फिर केंद्रीय सेवाएं ग्रुप A और B के लिए नियुक्त किया जाएगा।
बता दें कि यूपीएससी भारत की सबसे कठिन परीक्षा मानी जाती है। जिसका आयोजन 3 अहम चरणों में किया जाता है। यूपीएससी सीएसई परीक्षा में सबसे पहले प्रीलिम्स प्रारंभिक परीक्षा होती है। जिसके बाद यूपीएससी मुख्य परीक्षा होती है। और फिर मेन्स की परीक्षा में पास हुए छात्रों का साक्षात्कार लिया जाता है।
कौन हैं यूपीएससी टॉपर 2022 इशिता किशोर?
यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2022 में इशिता किशोर ने AIR 1 हासिल कर देश भर में अपनी एक नई पहचान बनाई है। तो चलिए जानते हैं यूपीएससी टॉपर 2022 इशिता किशोर के बारे में...
इशिता किशोर की एजुकेशन क्वालिफिकेशन
इशिता किशोर ने 2017 में श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, दिल्ली विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में स्नातक की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने अर्न्स्ट एंड यंग के साथ रिस्क एडवाइजरी में काम किया। वह एक सक्रिय खिलाड़ी रही हैं। इशिता अपने स्कूल टाइम से ही एक अच्छी स्टूडेंट और प्लेयर रही हैं। इशिता किशोर अपने स्कूल की टॉपर रही थी, वे एक ऑलराउंडर छात्रा हैं।
इशिता ने अपने तीसरे प्रयास में हासिल की यूपीएससी रैंक 1
इशिता ने अपने तीसरे प्रयास में यूपीएससी की परीक्षा पास की। यह पहली बार था जब इशिता ने इंटरव्यू राउंड के लिए क्वालीफाई किया। अपने पहले दो प्रयासों में, वह UPSC की प्रारंभिक परीक्षा भी पास नहीं कर सकीं थी।
मां को दिया सफलता का श्रेय
यूपीएससी टॉपर 2022 इशिता किशोर ने अपनी सफलता का श्रेय मां को देते हुए कहा कि मेरी मां ने हमेशा मुझे सपोर्टट किया और वो सिर्फ यही कहती थी कि तुम सिर्फ पढ़ाई करो, बाकी सब मैं खुद देख लूंगी।
यूपीएससी टॉपर 2022 इशिता किशोर कहां की रहने वाली हैं?
यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा टॉपर 2022 इशिता वर्तमान में ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्धनगर, उत्तर प्रदेश में रहती हैं। लेकिन मूल रूप से वें बिहार की राजधानी पटना की हैं। हालांकि इशिता की पढ़ाई- लिखाई दिल्ली से हुई है।
इशिता किशोर का फैमली बैकग्राउंड क्या है?
इशिता कहती हैं कि वे एक एयरफोर्स परिवार में जन्मीं, जिस वजह से बचपन से ही उनके अंदर देश की सेवा करने की चाह है। उनकी ख्वाहिश थी कि वह एक आईएएस अधिकारी के रूप में देश की सेवा करें जो कि अब पूरी हो गई है।
इशिता ने कहा कि 'मैं अभी भी अपने यूपीएससी रिजल्ट को लेकर हैरान हूं।'
यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2022 के बाद क्या?
यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2022 के बाद अब चयनित 933 छात्रों में से कुल 180 छात्र IAS बनेंगे। 38 छात्र IFS बनेंगे और कुल 200 छात्र IPS बनेंगे। बाकि बचे अन्य छात्र की नियुक्ति केंद्रीय सेवा ग्रुप ए और बी के लिए की जाएगी।
यूपीएससी सीएसई टॉपर्स लिस्ट 2022 देखने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें- UPSC Topper List 2022 in Hindi: यूपीएससी फाइनल टॉपर्स लिस्ट 2022 हुई जारी, डाउनलोड करें पीडीएफ