उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने आज, 2018 परीक्षा के अंतिम परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसके बाद अब परीक्षा में उपस्थित हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि परिणाम की घोषणा PDF रूप में की गई है, जिसमें की सभी चयनित उम्मीदवारों के रोलनंबर जारी किए गए है।
इसके साथ ही आयोग ने PDF में सभी श्रेणियों के लिए कट ऑफ भी जारी की है। उम्मीदवार इस पेज पर नीचे दिए गए लिंक से रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यूपीएसएससी वीडीओ भर्ती परीक्षा के लिए लगभग 14 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। जिसमें से कुल 1950 का चयन हुआ है जो कि निम्न प्रकार है-
- ग्राम पंचायत अधिकारी- 1526
- ग्राम विकास अधिकारी (स0क०)- 360
- समाज कल्याण पर्यवेक्षक- 64
यूपीएसएससी वीडीओ भर्ती परिणाम डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ लिंक
जारी नोटिस के अनुसार, "आयोग के विज्ञापन संख्या-02-परीक्षा/2018, सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क०) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 के अंतर्गत निदेशक, पंचायतीराज, उत्तर प्रदेश के नियंत्रणाधीन ग्राम पंचायत अधिकारी के रिक्त कुल 1527 पदों, निदेशक, समाज कल्याण, उत्तर प्रदेश लखनऊ के नियंत्रणाधीन ग्राम विकास अधिकारी (स0क०) के रिक्त कुल 362 पदों व समाज कल्याण पर्यवेक्षक के रिक्त कुल 64 पदों पर लिखित परीक्षा के माध्यम से चयन हेतु भारत के नागरिकों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
यूपीएसएससी वीडीओ भर्ती 2018 के बारे में..
आयोग ने 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और पर्यवेक्षक पदों समेत कुल 1953 पदों के लिए आवेदन आंमत्रित किये थे जिसके लिए परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2018 में किया गया था और इसका अगस्त 2019 जारी हुआ था। लेकिन परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही इसमें धांधली की कई शिकायतें आई थीं। राज्य सरकार ने मार्च 2020 में पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी। एसआईटी द्वारा धांधली की पुष्टि किए जाने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया था। जून 2023 में यह परीक्षा फिर से हुई थी।