UPSIDA: 9 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, चार देशों से 90 हजार करोड़ का आएगा निवेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। प्रगति के पथ पर अग्रसर इस नए उत्तर प्रदेश के साथ सहभागिता के लिए दुनिया भर के निवेशक आकर्षित हो रहे हैं। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने ही अब तक 3 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव प्राप्त कर लिए हैं और निवेश के इच्छुक औद्योगिक समूहों/कंपनियों से एमओयू भी साइन कर लिए है।

UPSIDA:  9 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार, चार देशों से 90 हजार करोड़ का आएगा निवेश

यूपीसीडा को अब तक जो निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं उनमें से लगभग 9 लाख रोजगार का सृजन होगा। प्राप्त निवेश प्रस्तावों में 90 हजार करोड़ का विदेशी पूंजी निवेश एवं 1.53 लाख करोड़ का अन्य प्रदेशों से निवेश शामिल है। यानी यूपीसीडा को 53 जिलों के साथ ही 10 राज्यों से भी निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं‚ जबकि विदेशों से खासतौर पर अमेरिका‚ हांगकांग‚ सिंगापूर और यूएई से मिले निवेश प्रस्ताव भी इसमें शामिल हैं।

सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश को वन ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए शुक्रवार से राजधानी लखनऊ में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन से पूर्व ही यूपीसीडा ने दिए गए 1 लाख करोड़ के लक्ष्य का 3 गुना निवेश प्राप्त कर लिया है। स्थिति यह है कि होटल‚ अस्पताल‚ लॉजिस्टिक पार्क‚ वेयरहाउस और औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए बड़े पैमाने पर एमओयू हस्ताक्षरित किए जा रहे हैं। अकेले 82 हजार करोड़ रुûपए का निवेश लॉजिस्टिक पार्क और वेयरहाउस की स्थापना के लिए होगा।

15 हजार एकड़ का लैंड बैंक तैयारः उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) से जिन निवेशकों ने भूमि आवंटन की इच्छा जताई है उन्हें जल्द ही आवंटन किए जाने की योजना है ताकि वे मानचित्र भी समय से स्वीकृत करा सकें और इकाई स्थापित कर सकें।

भूखंड की कमी न पड़े इसलिए प्राधिकरण ने विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 15 हजार एकड़ से अधिक का लैंड बैंक तैयार कर लिया है। लैंड बैंक में 25 सौ एकड़ भूमि और जुड़ने जा रही है। उन्नाव में बसाई जा रही ट्रांसगंगा हाईटेक सिटी हो या फिर कन्नौज के पार्क में विकास के कार्य तेजी से चल रहे हैं। प्राधिकरण अपनी ऑनलाइन सÙविधाओं‚ औद्योगिक क्षेत्रों में आवंटियों को मिलने वाली संविधाओं के बारे में भी सूबे में निवेश के इच्छÙक लोगों को बता रहा है। इसके सुखद परिणाम भी आए हैं।

बरेली‚ आगरा‚ गाजियाबाद हापुड़‚ प्रयागराज‚ कानपुर आदि जगहों पर आयोजित की गई इन्वेस्टर मीट के परिणाम सुखद आए हैं। स्थिति यह है कि प्रयागराज में इन्वेस्टर मीट में 33703 करोड़‚ हापुड़ में 23000 करोड़‚ गाजियाबाद में 92000 करोड़‚ आगरा में 39038 करोड़ बरेली में 34000 करोड़‚ मेरठ 17000 करोड़‚ कानपुर में 70000 करोड़ रुपये, अयोध्या में 17000 करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आए।

जिन्होंने भी प्रस्ताव दिए उनके द्वारा एमओयू भी हस्ताक्षर किए गए हैं। यूपी सीड़ा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया कि निवेश के लिए लगातार एमओयू साइन किए जा रहे हैं। जिन्होंने भी एमओयू साइन किया है सभी को समय से भूमि उपलब्ध करा दी जाएगी। निवेश में किसी तरह की बाधा न आए इसके लिए पूरा सहयोग किया जाएगा।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Out of the investment proposals received by UPCIDA so far, about 9 lakh jobs will be created. Investment proposals received include foreign capital investment of 90 thousand crores and investment of 1.53 lakh crores from other states. That is, UPCIDA has received investment proposals from 53 districts as well as 10 states, while investment proposals received from abroad, especially from America, Hong Kong, Singapore and UAE are also included in this.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+