UPSC Prelims 2023 Paper Analysis: यूपीएससी पेपर I और II का विशलेषण 2023, देखें छात्रों की राय

UPSC Prelims 2023 Paper Analysis: आज, 29 मई 2023 को देश भर के 79 परीक्षा केंद्रों में यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा आयोजित की गई। इस परीक्षा को दो चरणों में आयोजित किया गया। पहले चरण में पेपर- 1 (समान्य अध्ययन) सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित किया गया जबकि दूसरे चरण में पेपर- 2 दोपहर 2:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित किया गया।

UPSC Prelims 2023 Paper Analysis: यूपीएससी पेपर I और II का विशलेषण 2023, देखें छात्रों की राय

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 विश्लेषण| UPSC Prelims 2023 Paper I Analysis

परीक्षा में उपस्थित हुए छात्रों से जब करियर इंडिया टीम ने बात की उन्होंने बताया कि यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 1 का कठिनाई स्तर मध्यम था। यूपीएससी पेपर I समान्य अध्ययन परीक्षा में 200 अंकों के कुल 100 प्रश्न शामिल थे। जिन्हें हल करने के लिए उम्मीदवारों को ठीक दो घंटे का समय दिया गया था।

यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 विश्लेषण| UPSC Prelims 2023 Paper II Analysis

परीक्षार्थियों के मुतबिक यूपीएससी प्रीलिम्स पेपर 2 बेहद कठिन था। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया की इस बार की परीक्षा में पिछले साल के मुताबिक ट्रिकी सवालों की संख्या ज्यादा थी। यहां तक कि परीक्षा में उपस्थित होने वाले अमित नाम के छात्र सें जब हमने पूछा कि वो CSAT में कितने प्रश्न हल करके आया हैं तो उन्होंने बताया कि परिक्षा का कठनाई स्तर इतना ज्यादा था कि वो 80 में से कुल 40 प्रश्न ही हल कर पाए।

कुल मिलाकर, परीक्षा देने वाले कैंडिडेट्स के मुताबिक इस साल की प्रीलिम्स कटऑफ पिछले के मुताबिक कम रहने का अनुमान है या फिर समान भी देखी जा सकती है।

यूपीएससी प्रीलिम्स 2023 परीक्षा के बाद क्या?

भारत में हर साल संघ लोक सेवा आयोग द्वारा 933 पदों के लिए सिविल सर्विस परीक्षा आयोजित की जाती है। जिसमें की सबसे पहले यूपीएससी प्रीलिम्स की परीक्षा की जाती है। जिसके बाद आयोग द्वारा कट-ऑफ जारी की जाती है। और जिन छात्रों का कट-ऑफ में नाम आता है उन्हें यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा देनी होती है। और फिर जो छात्र मेन्स की परीक्षा को पास कर लेते हैं। उनका इंटरव्यू लिया जाता है। और फिर अंत में जो छात्र इंटरव्यू क्रैक में सफल रहते हैं उन्हें आईएएस, आईएफएस, आईपीएस, ग्रुप ए और बी सर्विस के पदों पर उनकी रैंक अनुसार नियुक्त किया जाता है।

गौरतलब है कि यूपीएससी प्रीलिम्स परीक्षा 2022 के लिए लगभग 5,00,000 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें की कुल 933 छात्रों का ही चयन किया गया।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
UPSC Prelims Paper 2023 Analysis: Today, on 29th May 2023, UPSC Prelims exam was conducted in 79 exam centers across the country. When Career India team spoke to the students who appeared in the exam, they said that the difficulty level of UPSC Prelims Paper 1 was moderate. While Paper II CSAT was extremely difficult.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+