UPSC CSE Main 2023 Exam Dates: संघ लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा मुख्य 2023 का आयोजन सितंबर में किया जाएगा। आयोग द्वारा जारी परीक्षा तिथियों की पीडीएफ आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपबल्ध है, जिसे उम्मीदवार आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
आयोग द्वारा जारी डेट शीट के अनुसार यूपीएससी सीएसई मुख्य परीक्षा 2023 15, 16, 17, 23 और 24 सितंबर 2023 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। परीक्षा की पहली शिफ्ट सुबह की होगी, जो कि 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी। दूसरी शिफ्ट दोपहर की होगी, जिसका समय 2 बजे से शाम 5 बजे का है। परीक्षा एक से लेकर पेपर 9 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा तिथियों और होने वाले विषयों की परीक्षा के बारे में लेख में नीचे दिया गया है।
यूपीएससी सीएसई मेन्स परीक्षा 2023: शेड्यूल
15 सितंबर 2023- पेपर 1 निबंध (पहली शिफ्ट)
16 सितंबर 2023 - जनरल स्टडीज 1 (सुबह की शिफ्ट), जनरल स्टडीज 2 (दोपहर की शिफ्ट)
17 सितंबर 2023 - जनरल स्टडीज 3 (सुबह की शिफ्ट), जनरल स्टडीज 4 (दोपहर की शिफ्ट)
23 अगस्त 2023 - ऑल इंडिया लैंग्वेज (पेपर ए - सुबह की शिफ्ट), इंग्लिश (पेपर बी दोपहर की शिफ्ट)
24 सितंबर 2023 - ऑप्शनल विषय पेपर 1 (सुबह की शिफ्ट), ऑप्शनल विषय पेपर 2 (दोपहर की शिफ्ट)
परीक्षा में 9 पेपर है, जो ऊपर विषयों के अनुसार दिए गए हैं।
यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा 2023
संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सिविल सेवा सर्विस मेंस लिखित परीक्षा 2023 का आयोजन 1750 अंकों के लिए किया जाएगा। परीक्षा के सभी पेपरों में इस वेटेज को बांटा गया है। इस परीक्षा को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू राउंड के लिए आमंत्रित किया जाएगा।
बता दें कि यूपीएससी सीएसई प्रीलिम्स परीक्षा 2023 को क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों की संख्या 14,624 है। सितंबर में आयोजित होने वाली मेंस की ये सभी उम्मीदवार शामिल होने वाले हैं।
कब आएगा यूपीएससी सीएसई मेंस 2023 एडमिट कार्ड
यूपीएससी सीएसई मेंस परीक्षा 2023 के एडमिट कार्ड परीक्षा की तिथियों से करीब 10 से 1 सप्ताह पहले जारी किए जा सकते हैं। परीक्षा में उपस्थित होने वाले उम्मीदवार परीक्षा से संबंधित अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर अपनी नजर बनाएं रखें।