UP Teacher Recruitment 2018: अगर आप शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल उत्तर प्रदेश में 69,000 सहायक शिक्षकों के पदों पर भर्ती के लिए शासनादेश जारी किया है। जिसके अंतर्गत उत्तर प्रदेश में सहायक शिक्षक भर्ती के लिए 6 जनवरी 2019 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बुधवार यानि 5 दिसंबर को इससे संबंधित ऑफिसियल नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। जिसके बाद 20 दिसंबर 2018 तक आवेदन किया जा सकेगा। वहीं इसके लिए भर्ती की परीक्षा 6 जनवरी 2019 को आयोजित की जाएगी। हाल ही में एक अखबार में अपर मुख्य सचिव प्रभाव कुमार के हवाले से कहा गया है कि 20 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। छह जनवरी को परीक्षा 18 मंडल मुख्यालयों पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह 11.00 बजे से दोपहर 1.30 बजे तक चलेगी। परीक्षा बहुविकल्पीय होगी जिसमें चार विकल्प दिए जाएंगे।
बीएड डिग्री धारकों को भी मौका मिलेगा-
आपको बता दें कि इस बार बीएड डिग्री धारकों को भी प्राथमिक स्तर की भर्ती में अवसर दिया जाएगा। इसी साल राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) 28 जून को एक अधिसूचना जारी कर बीएड डिग्रीधारकों को भी प्राथमिक स्तर की भर्ती में अवसर दिया था। प्राथमिक स्तर की टीईटी 2018 में भी बीएड अभ्यर्थियों को मौका दिया गया था।
22 जनवरी को आएंगे रिजल्ट-
एग्जाम के बाद 11 जनवरी तक आपत्तियां ली जाएगी, जिसके बाद 19 जनवरी को संशोधित आंसर-की जारी की जाएगी। फाइनल रिजल्ट 22 जनवरी को जारी कर दिए जाएंगे, जिसके एक महीने के अंदर चयनित अभ्यर्थियों को संबंधित जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान की तरफ से प्रमाण पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
टीईटी पास कर सकेंगे आवेदन-
18 नवंबर को हुई टीईटी में सफल रहे अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा में भाग ले सकेंगे। फिलहाल टीईटी की आंसर-की जारी की जा चुकी है। इसके फाइनल रिजल्ट 8 दिसंबर को जारी होने की संभावना है। आपको बता दें कि 28 जून को जारी किए गये एक नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इस बार प्राइमरी स्तर की शिक्षक भर्ती में बीएड डिग्रीधारक भी योग्य माने जाएंगे। बता दें पहले बेसिक शिक्षक भर्ती के लिए बीएड की डिग्री मान्य थी, लेकिन इसे बीच में हटा दिया गया था लेकिन अब फिर से बीएड डिग्री धारक इस परीक्षा के लिए मान्य है।