सीतापुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे यूपी में स्कूल| UP Rain Update

Update on UP School function: यूपी में लखनऊ व पड़ोसी जिलों में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्तव्यस्त हैै, जिस वजह से डीएम के आदेश पर सोमवार को स्कूल बंद कर दिये गये थे। वहीं मंगलवार को स्कूल खुलेंगे या नहीं, इसे लेकर अभिभावकों में बेचैनी सी बनी है। दरअसल मौसम विभाग का अलर्ट अभी भी जारी है। इसे देखते हुए सीतापुर के डीएम ने 12 यानि मंगलवार को स्कूल बंद करने के आदेश दिये हैं।

सीतापुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे यूपी में स्कूल| UP Rain Update

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से भारत के कई राज्यों में भारी बारिश के हालात बने हुए है। कुछ महीनों पहले बारिश के कारण किसी दुर्घटनाओं की आशंका को ध्यान में रखते हुए जिन शहरों में भारी बारिश हो रही है वहां के स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया था।

मौसम विभाग के अनुसार बुधवार तक हालात सामान्‍य नहीं रहेंगे। भले ही शाम चार बजे से बारिश कुछ हद तक थम गई है, लेकिन रात को फिर से भारी बारिश की आशंका है। मौसम विभाग का अनुमान है कि मंगलवार को कई इलाकों में बहुत ज्यादा भारी बारिश हो सकती है।

सीतापुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे यूपी में स्कूल| UP Rain Update

मुख्‍यमंत्री ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को एक आपात बैठक बुला कर बारिश से प्रभावित सभी जिलों के अधिकारियों को सख्‍त निर्देश जारी किए हैं कि बारिश में फंसे लोगों के बचाव कार्य में जरा भी कोताही नहीं बरतनी है। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि सभी अधिकारियों को राहत कार्य में चुस्ती दिखाना है और अपने-अपने जिले के लोगों की सुरक्षा को सुनिश्चित करना है।

इस आदेश के बाद सीतापुर जिले में मंगलवार को 12वीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है। वहीं इसके मद्देनज़र हमने जब लखनऊ में संबंधित विभाग के अन्‍य अधिकारी से जानने की कोशिश की, तो पता चला कि डीएम साहब देर रात ही फैसला लेंगे कि कल स्कूल खोला जाये या नहीं।

रेस्क्यू टीम का हेल्पलाइन नंबर

लखनऊ के बालागंज इलाके में रहने वाले नसीम सिद्दीकी ने बताया कि वो परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, जिस वजह से पूरे दिन घर पर ही थे। लेकिन बारिश के चलते वो बुरी तरह फंस गए। प्रशासन द्वारा तैनात की गई रेस्क्यू टीम को फोन करने पर तुरंत मदद पहुंची। अगर आपको किसी भी प्रकार की मदद चाहिए तो 8090667166 नंबर पर कॉल कर सकते हैं। यह नंबर एक एनजीओ का है जो वन विभाग के साथ काम कर रही है।

सीतापुर समेत कई जिलों में स्कूल बंद, जानें कब खुलेंगे यूपी में स्कूल| UP Rain Update

कुछ बातों पर ध्यान देने की जरूरत

1-घर के दरवाजे आदि के नीचे यदि जगह हो उसे किसी कपड़े या रबर के माध्यम से बंद कर दें
2-खिड़की अगर सही से बंद नहीं होती है तो उस पर गत्ते का प्रायोद कर बंद करें
3-घर में किसी भी प्रकार की दरार या गड्ढे हो तो उसे बंद कर दें
4-घर के एंट्रेंस पर फिनाइल डाल दें अथवा किसी भी प्रकार का क्लीनर
5-Porch एरिया में कोई भी समान रक्खा हो तो उसे उठाने से पहले एक बार देख लें की उसमे कोई जीव तो नहीं आश्रय लिए बैठा है।
6- किसी भी प्रकार के वन्यजीव जैसे को सांप, बिज्जू, मॉनिटर लिजार्ड आदि के देखे जाने पर वन विभाग को सूचना दें
7-किसी भी जीव को मारने का प्रयास न करें रेस्क्यू टीम से संपर्क करें।

इन जिलों में बंद रहेंगे स्कूल

सीतापुर समेत कई जिलों में भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं। इस लिस्ट में गोंडा, लखीमपुर खीरी और बाराबंकी में प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12वीं तक के स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए गए हैं। स्कूलों से प्राप्त इस जानकारी से अभिभावकों ने चैन की सांस ली है। पिछले 24 घंटों में तेज बारिश और बिजली गिरने जैसी घटनाओं से 19 लोगों की जान जा चुकी है। राज्य में राहत बचाव का काम चल रहा है।

सोमवार को कैसा रहा शहर का हाल

बता दें कि ऐसी ही स्थिति यूपी के लखनऊ में बनी हुई है। लखनऊ, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश को देखते हुए कक्षा 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए स्कूलों को बंद (UP Lucknow School Closed) कर दिया गया है। लखनऊ के डीएम ने स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा नोटिस जारी करके दी है।

वहीं भारी बारिश को देख आईएमडी ने अलर्ट जारी कर दिया है। लखनऊ के डीएम ने आधिकारिक तौर पर सूचना जारी की, जिसमें उन्होंने लिखा कि 'भारी बारिश और आईएमडी अलर्ट के मद्देनजर, लखनऊ में 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूल 11 सितंबर तक बंद रहेंगे।'

लखनऊ स्कूलों को बंद करने के लिए जारी नोटिस

"मौसम विभाग द्वारा जारी गयी बिजली कड़कने के साथ भारी वर्षा की चेतावनी तथा लखनऊ में विगत कुछ घंटों से खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए जनपद लखनऊ के समस्त शहरी एवं ग्रामीण क्षत्रों के सभी बोर्ड के कक्षा 12वीं तक समस्त सरकारी/ गैर सरकारी/ प्राइवेट विद्यालयों में आज 11-09-2023 सोमवार को अवकाश घोषित किया जाता है।

उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करें। इस आदेश की प्रमाणिकता की जांच जिले की वेबसाइट www.lucknow.nic.in पर की जा सकती है।'

भारी बारिश के चलते कई अन्य क्षेत्रों में स्कूल बंद

चंपावत जिले में हो रही लगातार बारिश के कारण जिला मजिस्ट्रेट ने भी कक्षा 1 से लेकर 12वीं तक छुट्टी की घोषणा की है। वहीं उधम सिंह नगर भी पीछे नहीं है। बारिश का प्रकोप नगर में बढ़ रहा है, जिसके देख नगर के डीएम ने 1 से 12वीं तक की सभी कक्षाओं के लिए स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

14 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना

आईएमडी द्वारा 14 सितंबर तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। आईएमडी ने इसी भविष्यवाणी को देखते हुए राज्य में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। फिलहाल 11 सितंबर और 12 सितंबर को स्कूल बंद रहने को लेकर सूचना जारी कर दी गई है। बता दें कि मौसम विभाग ने 15 सिंतबर को बिजली गिरने की आशंका भी जताई है। उसके साथ आगे जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 17 सिंतबर तक हल्की बारिश होती रहेगी। बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है।

लखनऊ में कल स्कूल खुलेंगे या नहीं?

यह सवाल भी आपके मन में जरूर आ रहा होगा, लेकिन आपको बता दें कि जिला प्रशासन मौसम पर पैनी नज़र बनाये हुए है। मौसम विभाग द्वारा दी जा रही जानकारी के आधार पर ही यह तय किया जाएगा कि कल स्कूल है या छुट्टी। आप हमारे साथ बने रहिये, देर शाम तक जैसे ही कोई अपडेट आता है हम करियर इंडिया के माध्‍यम से हम आपको जरूर सूचित करेंगे। हालांकि आप लखनऊ डीएम के ट्विटर हैंडल को भी फॉलो कर सकते हैं। https://twitter.com/AdminLKO। इसके अलावा अगर आपके बच्‍चे के स्कूल का कोई टेलीग्राम या व्हाट्सएप ग्रुप है, तो उस पर नज़र बनाए रखें।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
UP School Closed; 11 September All Lucknow School Closed: For the last few days, there has been heavy rain in many states of India. In view of the heavy rains in Lucknow, Uttar Pradesh, IMD has issued an alert, while the DM has issued orders to keep schools from class 1 to 12 closed till September 11.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+