UP Board Result 2023 Topper Interview: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज (UPMSP) द्वारा कक्षा 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं। 58 लाख छात्रों ने इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा दी थी, जिसका रिजल्ट आज यानी 25 अप्रैल 2023 को दोपहर 1:30 बजे घोषित उम्मीदवार upresult.nic.in से अपना रजिल्ट चेक कर सकते हैं।
यूपी बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया। इसमें दोनों कक्षाओं के पास प्रतिशत के साथ टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की गई। जहां कक्षा 10वीं में सीतापुर की प्रियांशी ने 600 में से 590 अंक प्राप्त करके टॉप किया तो वहीं शुभ छापरा ने 500 में से 480 अंक प्राप्त कर कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा टॉप की। इस प्रकार पिछले कुछ सालों की तरह ही इस साल भी लड़कियों ने बाजी मारी।
यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स ने मीडिया को इंटरव्यू देते हुए क्या कहा जानिए।
जानिए क्या कहा 10वीं टॉपर प्रियांशी ने
प्रियांशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि - मेरी सारी उम्मीदें पूरी हो गई है। साथ ही परीक्षा की तैयारी पर बात करते हुए प्रियांशी ने बताया कि उन्होंने सेल्फ स्टडी पर फोकस किया है।
क्या कहा यूपी बोर्ड 12वीं की टॉपर शुभ छापरा ने
यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा 2023 में टॉप कर शुभ छपरा ने खुशी जाहीर करते हुए कहा कि - मुझे सबसे बड़ी खुशी है कि मेरे शहर का नाम प्रदेश की सुर्खियों में आया है। मेरे 97.8 प्रतिशत हैं। 480 से ऊपर सोचा था, लेकिन 479/500 अंक आये। इस बात का तो आभास था कि टॉप 5 में आयेंगे।
इसके आगे शुभ छापरा ने परीक्षा तैयारी पर बात करते हुए कहा कि- मॉडल टेस्ट पेपर ने उनकी बहुत मदद की है। परिवार में दो भाई हैं, वह दोनों उनसे बड़े हैं और शिक्षक है। इसके साथ ही यूट्यूब ने भी पढ़ाई करने में काफी सहायता की है।
शुभ छपरा से करियर के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह आगे चलकर सिविल सर्विसेज में जाना चाहती हैं और देश की सेवा करना चाहती हैं।
टॉपर कुशाग्रा ने इंटरव्यू देते हुए क्या कहा
कुशाग्र ने मीडिया से बातचीत करते हुए अपने सपने के बारे में बताया और कहा कि वह आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहते हैं, जिसके लिए उन्होंने नीट यूजी की तैयारी करना भी शुरू कर दिया है।
परीक्षा की तैयारी को लेकर बात करते हुए कुशाग्र कहते हैं कि "मैं मानता हूं कि पढ़ो चाहे कम लेकिन विषय कवर ज्यादा होना चाहिए।" उन्होंने अपने माता-पिता और टीचर्स के बारे में भी बात की और बताया की उन्हें सबसे अधिक सपोर्ट उनके माता-पिता और टीचर्स से मिला है। राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले कुशाग्र कहते हैं कि टीचर का मोटिवेशन बहुत जरूरी होती है।
बता दें कि कुशाग्र हाई स्कूल के छात्र हैं उन्होंने प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। कुशाग्र ने 10वीं कक्षा में 97.83 अंक प्राप्त किए है। वह कानपुर देहात में स्थित आर्यभट्ट विद्या मंदिर के छात्र हैं।