UP Board 12th Result 2023: टॉपर्स की पूरी लिस्ट में देखें यूपी के सुपर 30

UP Board 12th Toppers 2023 List Out: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा आज यानि 25 अप्रैल 2023 को यूपी बोर्ड 12वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड 12वीं इंटर मीडिएट 2023 का इस वर्ष का पास प्रतिशत कुल 75.52 प्रतिशत रहा, जिसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 83 प्रतिशत और छात्रों का पास प्रतिशत 69.3 प्रतिशत रहा। इसी आर्टिकल में हमने इंटरमीडिएट के सुपर30 छात्रों की पूरी सूची प्रकाशित की है, जो आप जरूर देखें।

UP Board 12th Result 2023: टॉपर्स की पूरी लिस्ट में देखें यूपी के सुपर 30

आपको बता दें कि सरस्‍वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के शुभ छापरा ने कुल 500 में से 489 अंकों के साथ 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर यूपी बोर्ड 12वीं इंटर मीडिएट 2023 में टॉप किया है। वहीं पीलीभीत के सौरव गंगवार ने यूपी बोर्ड 12वीं इंटर मीडिएट 2023 में दूसरी स्थान प्राप्त किया है और यूपी बोर्ड 12वीं इंटर मीडिएट 2023 में इटावा की अनामिका ने तीसरा स्थान हासिल किया है। यूपीएमएसपी द्वारा यूपी बोर्ड की 12वीं की परीक्षा क्रमश: 16 फरवरी से 4 मार्च तक आयोजित की थी। इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा 10वीं और 12वीं के लिए करीब 58 लाख छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट आज, दोपहर 1:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जारी किया गया है।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में इस बार कुल पास प्रतिशत 75.52 प्रतिशत रहा है, जिसमें छात्राओं का पास प्रतिशत 83 प्रतिशत और छात्रों का पास प्रतिशत 69.3 प्रतिशत रहा। यूपी बोर्डइंटरमीडिएट में इस बार टॉप 10 में 253 छात्र आएं हैं। बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के रिजल्ट के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स की भी घोषणा की गई है। यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स लिस्ट यहां देखें-

यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के टॉपर्स लिस्ट 2023| UP Board Class 12th Toppers List 2023

सरस्‍वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज चरखारी महोबा के शुभ छापरा ने किया टॉप

रैंकनामअंक प्रतिशतशहर
1
1शुभ छापरा97.8महोबा
2
2सौरव गंगवार97.2पीलीभीत
3
2अनामिका97.2इटावा
4
3प्रियांशु उपाध्‍याय97फतेहपुर
5
3खुशी97फतेहपुर
6
3सुप्रिया97सिद्धार्थ नगर
7
4शिव96.8इटावा
8
4पीयूष तोमर96.8कन्नौज
9
4सुभाषना96.8प्रयागराज
10
4बिक्रम सिंह96.8फतेहपुर
11
4निखिल तिवारी96.8फतेहपुर
12
5शालिवी सिंह96.6एटा
13
5आफिया परवीन96.6मुरादाबाद
14
5गनीया अख्तर96.6मुरादाबाद
15
5अनिकेत पांडे96.6शाहजहांपुर
16
5प्राची सिंह96.6कन्नौज
17
5शिवम कुमार96.6हमीरपुर
18
5अनुज सिंह96.6प्रयागराज
19
5नंदनी96.6प्रयागराज
20
5फौजिया नाज96.6प्रयागराज
21
5आशु कुमार96.6फतेहपुर
22
5आकांक्षा96.6फतेहपुर
23
5संजना देवी96.6फतेहपुर
24
5सगुन सिंह96.6अयोध्या
25
5शिवम पटेल96.6बाराबंकी
26
5अंशिका वर्मा96.6अंबेडकर नगर
27
5एबाद तारिक़96.6आजमगढ़
28
5ज्योति यादव96.6गाजीपुर
29
5मरियम खातून96.6सिद्धार्थ नगर
30
5सोमैया96.6सिद्धार्थ नगर

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट 2023 का रिजल्ट डाउनलोड

उत्तर प्रदेश बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए छात्र उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र SMS के जरिए भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा के छात्र डिजिलॉकर का इस्तेमाल कर के भी अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट 2023 डाउनलोड कैसे करें

यूपी बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट 2023 ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें-

  • यूपीएमएसपी की आधिकारिक वेबसाइट- upmsp.edu.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर उपलब्ध कक्षा 12वीं रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे, स्क्रीन पर एक लॉगिन पेज दिखाई देगा।
  • लॉगिन पेज पर रोल नंबर और डेट ऑफ बर्थ डालकर सबमिट पर क्लिक करें।
  • यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा।
  • यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट 2023 डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सेव करकर रखें

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2023 SMS और Digilocker से डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक दिए हैं। जिन पर क्लिक कर आप जान सकते हैं कि यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट SMS और Digilocker से कैसे डाउनलोड करें

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं टॉपर्स लिस्ट 2022

यूपी बोर्ड हाईस्कूल टॉपर्स 2022 लिस्ट नीचे दी गई है:

रैंक 1- दिव्यांशी (95.40 प्रतिशत)
रैंक 2- योगेश प्रताप सिंह अंशिका यादव (95 प्रतिशत)
रैंक 3- बाल कृष्णप्रखर पाठकदिव्य मिश्र आंचल यादवअभिमन्यु वर्मा (94 प्रतिशत)
रैंक 4- अनुराग मलिक (97 प्रतिशत)
रैंक 5- प्रांजल सिंह (96 प्रतिशत)
रैंक 6- उत्कर्ष शुक्ला (94.80 प्रतिशत)
रैंक 7- वैभव द्विवेदी (94.40 प्रतिशत)
रैंक 8- आकांक्षा (94 प्रतिशत)
रैंक 9- गरिमा कौशिक (93.80 प्रतिशत)
रैंक 10- पूजा मौर्य (93.60 प्रतिशत)

यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर्स की लिस्ट 2023 की घोषणा जल्द होगी! यूपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 2023 आ चुका है और टॉपर लिस्ट का भी खुलासा होने वाला है। प्रशासन की ओर से प्रेस कांफ्रेंस की गई है जहां उन्होंने टॉपर्स के कुछ नामों का जिक्र किया है।

यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं 2023 में टॉप करने वाले छात्रों को इस सूची में उनके नाम, रोल नंबर, स्कूल और मेरिट के साथ शामिल किया जाएगा। 12वीं कक्षा में टॉप करने वाले छात्रों की भी जल्द घोषणा की जाएगी। हमने यहां यूपी बोर्ड 12वीं टॉपर 2023 से संबंधित सभी विवरण साझा किए हैं।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
Shubh Chhabra of Saraswati Vidya Mandir Inter College Charkhari Mahoba has topped the UP Board 12th Intermediate 2023 by securing 97.8 percent marks with a total of 489 marks out of 500. On the other hand, Sourav Gangwar of Pilibhit has secured second position in UP Board 12th Intermediate 2023 and Anamika of Etawah has secured third position in UP Board 12th Intermediate 2023. The UP Board 12th examination was conducted by UPMSP from February 16 to March 4 respectively. This year, around 58 lakh students have registered for the UP board exams for class 10th and class 12th. UP Board Class 10th Result has been released today, at 1:30 PM via press conference.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+