Under Rojgar Mela PM Modi Distributes Appointment Letters for 70,000 Vacancies: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को नवनियुक्त भर्ती के लिए लगभग 70,126 नियुक्ति पत्र वितरित किया। 13 जून को सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से नव नियुक्त भर्तियों को लगभग 70,126 नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर उन्होंने नव नियुक्त युवाओं को संबोधित भी किया।
आपको बता दें कि ये नियुक्ति पत्र सरकार की रोजगार मेला पहल के तहत वितरित किये गये। मंगलवार को देश भर में 43 जगहों पर रोजगार मेले के तहत नवनियुक्त भर्ती के लिए नियुक्ति पत्र बांटने संबंधी इस वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग समारोह का आयोजन किया गया। गौरतलब है कि इस पहल का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं नियुक्ति पत्र पाने वाले सभी लोगों और उनके परिवारजनों को बहुत बहुत बधाई और ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा प्राइवेट औ पब्लिक सेक्टर निरंतर रोजगार के नए मौके बन रहे हैंष स्वरोजगार के लिए बीते कुछ वर्षों में करोड़ों युवा आगे आए हैं।
केंद्र सरकार की मुद्रा योजना से इन करोड़ों युवाओं की मदद मिली है और इनके सपने पूरे हो सके हैं। यह देश के लिए गर्व की बात है कि सरकार से मदद पाने वाले युवा स्टार्ट अप से अन्य युवाओं को नौकरी दे रहे हैं। मोदी ने कहा, भारत के अमृत काल में यानि आगामी 25 वर्षों में देश को विकासशील से विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य है, और राष्ट्र को विकसित बनाने की क्षमता केवल देश के युवाओं में है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, इन विभागों में शामिल होने वाले युवाओं को नियुक्ति पत्र के साथ ही प्रत्येक उम्मीदवार को मिशन कर्मयोगी प्रारंभ की सुविधा भी उपलब्द्ध करवाई जायेगी, ताकि अपनी नई जिम्मेवारियों को ग्रहण करते हुए वे अपने नए दायित्वों के लिए अपने आप को शिक्षित व प्रशिक्षित कर सकें।
किन विभागों में हुई भर्ती
देश में बीते दिनों आयोजित रोजगार मेले 2023 के तहत करीब 70 हजार से अधिक युवाओं को नव नियुक्ति पत्र बांटा गया। देश के भिन्न भिन्न राज्यों और केंद्रीय शासित प्रदेशों के युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा गया। देश भर से चुनी गई नई भर्तियां विभिन्न सरकारी विभागों में शामिल होंगी।
नई भर्तियां निम्नलिखित विभागों में की जा रही है-
- वित्तीय सेवा विभाग
- डाक विभाग
- स्कूल शिक्षा विभाग
- उच्च शिक्षा विभाग
- रक्षा मंत्रालय
- राजस्व विभाग
- स्वास्थ्य मंत्रालय और परिवार कल्याण
- परमाणु ऊर्जा विभाग
- रेल मंत्रालय
- लेखा परीक्षा और लेखा विभाग
- परमाणु ऊर्जा विभाग
- गृह मंत्रालय
युवाओं के उज्ज्वल भविष्य को सेफगार्ड करने के लिए
रोजगार मेले के तहत 70 हजार से अधिक युवाओं को नवनियुक्ति पत्र वितरित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को रोगजार व नौकरी दिलाने के लिए सरकार अथक प्रयास चला रही है। उन्होंने कहा, आपके सपनों के लिए और संकल्पों को पूरा करने की दिशा में ये सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। अब देश तय करेगा कि देश के नौजवानों का भविष्य रेट कार्ड या सेफगार्ड पर निर्भर करेगा। पैसे देकर नौकरी पाने के दिन समाप्त हुए। अब प्रतिभा को मौका मिलेगा।
...ताकि भाषा दीवार न बनें
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि विभिन्न क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियों ने भाषा को हथियार बना कर अक्सर लोगों को आपस में लड़वाने का काम किया है,लेकिन हमारी सरकार लोगों को सशक्त बनाने और भविष्य के लिए भाषा का ही उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा, इस दिशा में सरकार सभी सरकारी नौकरियों में प्रवेश पाने के लिए मातृ भाषा में परीक्षा देने के लिए जोर दे ही है। एंट्रेस परीक्षाओं को क्षेत्रीय भाषाओं में देने का निर्णय़ अब केवल युवा ले सकेंगे।
इस निर्णय का सर्वाधिक लाभ देश के युवाओं को ही मिलेगा। क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा आयोजित होने की वजह से न केवल नौजवानों को अपनी पकड़ की भाषा में परीक्षा देने का मौका मिलेगा बल्कि युवाओं को आसानी से अपनी योग्यता साबित करने में सफलता भी मिल सकेगी।
जनता को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, सरकारी काम का तरीका भी तेजी से बदल रहा है। इसका उद्देश्य भारत के हर प्रांत और हर क्षेत्र में लोगों की क्षेत्रीय आवश्यकताओं को महत्व देना और उन्हें समझना है ताकि जन जन तक सरकारी सुविधाएं और लाभ पहुंचाया जा सके। अपनी बातों को जोड़ते हुए उन्होंने कहा कि इन सभी प्रयासों में जनता की भूमिका यह होगी कि वे सरकारी सुविधाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और जहां कमी हो वहां अपने विचार व्यक्त करने होंगे। ताकि सुविधाओं में सुधार किया जा सके।
सरकारी नौकियों में प्रवेश आखिरी मुकाम नहीं: मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्रमोदी ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि सरकारी नौकियों में प्रवेश पाना आपकी जिंदगी का आखिरी मुकाम नहीं हो सकता, इसलिए कुछ न कुछ अवश्य करते रहें और अपने स्किल डेवेलपमेंट के लिए नई अत्याधुनिक चीजें सीखें। आपको इससे आगे बढ़ना है, आपके जीवन का नया संकल्प तय करना है।
उन्होंने कहा युवाओं से आग्रह है कि वे ऑनलाइन पोर्टल आईगॉट (iGOT) पर उपलब्ध कोर्सेस का लाभ उठाएं ताकि विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी पाने में सहायता मिल सके। इन कोर्सेस की मदद से सरकारी, पब्लिक सेक्टर और प्राइवेट सेक्टरों में नौकरी पाने के नए रास्ते खुल जायेंगे। उन्होंने कहा, युवा देश के भविष्य हैं, वे आगे बढ़ेंगे तो देश आगे बढ़ेगा।
रोजगार मेला क्या है?
ध्यान दें कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। इस रोजगार मेले से आने वाले दिनों में रोजगार सृजन में एक उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने और युवाओं को उनके सशक्तिकरण और राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करने की उम्मीद है।
नए नियुक्त किए गए लोगों को iGOT कर्मयोगी पोर्टल पर एक ऑनलाइन मॉड्यूल कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से खुद को प्रशिक्षित करने का अवसर भी मिल रहा है, जहां 400 से अधिक ई-लर्निंग पाठ्यक्रम 'कहीं भी किसी भी उपकरण' सीखने के प्रारूप के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।