UK BOARD UBSE 10th Toppers list 2023: उत्तराखंड कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट आज, 25 मई 2023 को 11 बजे घोषित कर दिए गए हैं। लंबे समय से इंतजार कर रहे उत्तराखंड कक्षा 10वीं के छात्रों का भी इंतजार अब खत्म हो चुका है। कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा में उपस्थित रहे उम्मीदवार उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट की घोषणा करते हुए बोर्ड द्वारा कक्षा 10वीं के टॉपर्स की लिस्ट भी साझा की गई है। आइए जानें इस साल के टॉपर्स के बारे में...
17 मार्च से 6 अप्रैल तक आयोजित हुई उत्तराखंड कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। यूके बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा के लिए पंजीकृत छात्रों की संख्या 1,32,114 थी, जिसमें से कुल 1,27,844 छात्र 10वीं की बोर्ड परीक्षा में उपस्थित रहे हैं।
उत्तराखंड कक्षा 10वीं पास करने वाले छात्रों की संख्या 1,08,890 है। इस साल कक्षा 10वीं का कुल पास प्रतिशत 85.17 फीसदी का रहा है।
उत्तराखंड 10वीं रिजल्ट 2023 टॉपर| UBSE 10th Result 2023 Topper
उत्तराखंड 10वीं की बोर्ड परीक्षा में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर सुशांत चंद्रवंशी ने पूरे राज्य में टॉप किया है। वहीं दूसरा स्थान पर दो छात्रों ने किया जिनका नाम क्रमश: आयुष सिंह रावत और रोहित पांडे। टॉप 3 की इस दौड़ में शामिल होकर कामयाबी हासिल करने वाले और राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त कर शिल्पी और शौर्य ने टॉप किया।
कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में तीनों स्थानों पर अपना दबदबा कायम कर लड़कों ने बाजी मारी। वहीं तीसरा स्थान और लड़कियों में सबसे अधिक अंक प्राप्त कर शिल्पी ने टॉप किया
उत्तराखंड बोर्ड कक्षा 10वीं टॉपर्स लिस्ट 2023
उत्तराखंड कक्षा 10वीं में टॉप करने वाले छात्रों की लिस्ट पूरी लिस्ट जारी होते ही यहां अपडेट कर दी जाएगी।
यूके बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2022
रैंक | टॉपर्स के नाम |
रैंक 1 | मुकुल सिलसिला |
रैंक 2 | आयुष अवस्थी |
रैंक 2 | आयुष जैनी |
रैंक 3 | रबीना कोरंगा |
रैंक 4 | शिवांश साहू |
रैंक 5 | सोनी |
वेबसाइट से कैसे करें उत्तराखंड बोर्ड रिजल्ट (How to Download UK Board 10th Result 2023)
चरण 1: यूके बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना है।
चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए 'उत्तराखंड बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2023' रिजल्ट 2023' के लिंक पर क्लिक करना है।
चरण 3: इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नई विंडो खुलेगी। इस विंडो पर आपको आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल यानी अपना रोल नंबर और मांगी अन्य जानकारी दर्ज करनी है।
चरण 4: ऐसा करने के बाद आपका परीक्षा परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
चरण 5: छात्र अब, अपने रिजल्ट का पीडीएफ बनाएं और प्रिंट लें।
SMS से कैसे करें यूके बोर्ड 10वीं रिजल्ट चेक (Steps to Download UK Board 10th Result 2023)
चरण 1: अपने मोबाइल फोन में एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।
चरण 2: कक्षा 10 का यूके बोर्ड परिणाम 2023 चेक के लिए "UK10" टाइप करें और उसके बाद एक स्पेस दें और अपना रोल नंबर लिखें।
चरण 3: टाइप किए इस एसएमएस को 5676750 नंबर पर भेजें।
चरण 4: इसके बाद यूबीएसई रिजल्ट 2023 आपके मोबाइल नंबर पर एसएमएस के जरिए प्राप्त होगा।