अगर आप जयपुर या उसके आस-पास रहते हैं और आपके पास कंपनियों को बेहतरीन सेवाएं देने वाले स्किल हैं तो आने वाली 20 नवंबर को यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट जयपुर के सीकर रोड स्थित कैम्पस में पहुंच जायें। दरअसल यहां पर देश भर से करीब 60 से 70 कंपनियां नौकरियों के अवसर लेकर आ रही हैं।
द जयपुर ग्रांड जॉब मेला-2024 का आयोजन राजस्थान सरकार, कौशल, रोजगार और उद्यमिता विभाग व यूनिवर्सिटी ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, (यूईएम), जयपुर द्वारा उदयपुरा मोड़ के पास सीकर रोड स्थित यूईएम के कैम्पस में किया जाएगा। इस मेले में कम से कम 500 युवाओं को नौकरी देने की योजना है।
किस क्षेत्र के छात्र कर सकते हैं आवेदन
अगर आपके पास इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्निक, आईटीआई, या किसी भी प्रकार का डिप्लोमा है या आप किसी भी विषय से स्नातक हैं तो यहां पर आकर उन क्षेत्रों को चुन सकते हैं जिनमें आप अपना करियर बनाना चाहते हैं। यह रोजगार मेला देश के सबसे बड़े प्लेसमेंट अवसरों में से एक है, जो खास तौर से राजस्थान के युवाओं को लाभान्वित करेगा। इस जॉब फेयर में आपके सीवी का असेसमेंट किया जाएगा और जिन छात्रों को कंपनियां शॉर्ट लिस्ट करेंगी उन्हें आगे इंटरव्यू व टेस्ट में मौका दिया जाएगा।
अगर आपके पास बेहतरीन स्किल हैं तो आप अपने बेहतर प्रदर्शन के साथ बेहतर सैलरी वाली नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस जॉब फेयर में शामिल होने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं है।
कौन-कौन सी कंपनियां करेंगी भर्तियां
यूईएम अधिकारी ने बताया कि करीब 60 से 70 कंपिनयों ने आने की हामी भरी है, इनमें से 20 के नाम निम्न हैं-
- मार्केटिंग माइंड्ज़
- फेक्सल सर्विसेस प्राइवेट लिमिटेड
- आर्डेन टेलीकॉम प्राइवेट लिमिटेड
- जेनपैक्ट
- टेलीपरफॉर्मेंस
- आरका सॉफ्टवेयर
- कीर्ति टेक्नोलॉजीस
- आरएमसी स्विचगेयर्स
- स्कूललॉग
- महींद्रा फाइनेंस
- एकेएस ऑप्टीफाइबर
- मयूर यूनीकोटर्स लिमिटेड
- जुमिओ
- स्क्वैर यार्ड
- सिस्कॉम सॉफ्टेक
- बजाज अलियांज़
- एयू स्मॉल फाईनेंस बैंक
- सारावागी एग्रो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड
- लोटस डेरी प्रॉडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड
- आरफूड प्राइवेट लिमिटेड
जॉब फेयर के आयोजकों के अनुसार इस रोजगार मेला में राजस्थान के विभिन्न शहरों के अलावा हरियाणा से भी छात्रों के आने की संभावना है।