बेंगलुरु में ठंड बढ़ी, क्या बदला जाएगा स्कूलों का समय? एक नज़र 10 साल के आंकड़ों पर

तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश के एलर्ट के बाद बेंगलुरु में मौसम का मिजाज़ अचानक बदल गया। मौसम ने ऐसी करवट ली कि रातों-रात लोगों की वॉर्डरोब से जैकेट निकल आये। आलम यह है कि सुबह स्कूल जाते वक्त बच्चों को धुंध का नज़ारा देखने को मिल रहा है। मौसम वैज्ञानिकों ने भी इस आईटी शहर में ठंड बढ़ने का अनुमान लगाया है। ऐसे में क्या स्कूलों के समय में बदलाव किया जाएगा? इस सवाल का जवाब आपको नीचे जरूर मिलेगा। साथ ही हम आपको बीते दस वर्षों के आंकड़ों से भी रू-ब-रू करवायेंगे।

बेंगलुरु में ठंड बढ़ी, क्या बदला जाएगा स्कूलों का समय? एक नज़र 10 साल के आंकड़ों पर

बुधवार को इंटरनेट पर जहां दिल्ली-एनसीआर की पहली धुंध की तस्वीरें वायरल हुईं वहीं बेंगलुरु में आज का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री दर्ज हुआ। सड़क पर निकले तो ज्यादातर लोग जैकेट में दिखाई दिये। इसी बीच टाइम्स ऑफ इंडिया ने एक खबर प्रकाशित की जिसमें कहा गया कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। खबर के मुताबिक शनिवार और रविवार को 17.9 और 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ और दिसंबर में जहां औसत तापमान 12 से 14 डिग्री रहता है वहीं इस वर्ष 10 डिग्री तक गिरने का अनुमान है।

बीते 10 वर्षों में नवंबर माह में बेंगलुरु का तापमान

भारतीय मौसम विभाग से प्राप्‍त इस तालिका को देखसे से साफ है कि फिलहाल नवंबर की हालत ठीक है।

वर्षउच्चतम तापमान (°C) न्यूनतम तापमान (°C)
202129.8 (24)16.8 (12)
202031.5 (02)14.8 (22)
201930.9 (07)16.7 (26)
201831.0 (15)14.8 (14)
201730.0 (19,25)15.8 (12)
201633.0 (29)14.2 (28)
201530.9 (3)16.1 (14)
201429.8 (11)15.6 (05)
201330.9 (23)15.6 (15)
201230.8 (21)13.3 (19)
सर्वकालिक रिकॉर्ड33.0 (29/2017)9.6 (15/1967)

क्या बदला जायेगा स्कूलों का समय?

मौसम विभाग का अनुमान है कि दिसंबर में तापमान और नीचे गिर सकता है। इसे देखते हुए स्कूलों के समय में परिवर्तन हो सकता है, लेकिन आंकड़ों को देखें तो यह परिवर्तन फिलहाल मुश्किल है। वर्तमान में बेंगलुरु में ज्यादा तर स्कूल सुबह 8 बजे से लगते हैं और छूटने का समय 3 बजे का होता है। स्कूल से घर आने के बाद शाम को क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन आदि की क्लासेस भी यहां आम बात है। ऐसे में अगर समय 9 बजे का किया तो शाम को स्पोर्ट्स की क्लासेस लेना मुश्किल हो जाएगा। वर्तमान में बेंगलुरु में शाम 6 बजे के करीब सूर्यास्त हो जाता है और अंधेरा छा जाता है। इन भौतिक कारणों से स्कूल के समय में परिवर्तन होना मुश्किल है।

अब बात अगर बीते वर्षों में दिसंबर के तापमान की करें तो 2023 में दिसंबर माह में न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा था वो भी 24 दिसंबर को। 2022 में 22 दिसंबर सबसे ठंडा दिन था जब न्यूनतम तापमान 14 डिग्री गया था। 2021 में सबसे ठंडा दिन 24 दिसंबर था और तापमान 14 डिग्री था। यानि कि दिसंबर माह में कड़ाके की ठंड अंतिम सप्‍ताह में पड़ेगी और तब तक स्कूलों की मिड टर्म परीक्षाएं पूरी हो चुकी होंगी और क्रिसमस व न्यू ईयर की छुट्टियां हो जाएंगी। ऐसे में स्‍कूलों को समय में परिवर्तन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चलायी जा सकती हैं ऑनलाइन क्लासेस

अब बात अगर बारिश की करें तो नवंबर के अंतिम सप्ताह और दिसंबर की शुरुआत में बेंगलुरु में भारी बारिश की आशंका जताई गई है, जिसके चलते हुए कंपनियों ने अभी से ही वर्क फ्रॉम होम की नीतियां बना ली हैं। ऐसे में अगर कमिशनर ऑफिस की तरफ से काई फरमान आता है तो स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के विकल्प को तरजीह दी जा सकती है।

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
After the alert of heavy rains in the coastal areas of Tamil Nadu, the weather in Bangalore suddenly changed. The situation is such that children are witnessing fog while going to school in the morning. Meteorologists have also predicted an increase in cold in this IT city.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+