Schools-Colleges Closed in Thane And Palghar In Maharashtra Due To Heavy Rainfall: इन दिनों हर ओर भारी बारिश के आसार दिख रहे हैं। ऐसे में कई ऐसे इलाके भी हैं, जहां जमकर बारिश देखी जा सकती है। इससे महाराष्ट्र भी अछूता नहीं है। मुंबई के हर साल हालात खराब हो ही जाते हैं, लेकिन इस बार ठाणे और पालघर में भी बरसात के चलते जमकर तबाही देखने को मिल रही है। मौसम विभाग (India Meteorological Department) की ओर से भी मुंबई और उसके कई आसपास के इलाकों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की होने की भविष्यवाणी की गई है।
इस बीच पालघर, ठाणे और रायगढ़ जैसे उपनगरों में रेड अलर्ट (Red Alert Due To Heavy Rainfall) जारी कर दिया गया है। ऐसे में गुरुवार की सुबह कई इलाकों में बारिश तो नहीं देखी गई लेकिन रायगढ़ में बड़ा भू-स्खलन देखने को मिला। प्रकृति के इस आंख-मिचोली से करीब 10 लोगों की जान (10 People Died In Raigarh) भी जा चुकी है। इस खतरनाक आपदा के बीच गुरुवार को मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी और सिंधुदुर्ग में सभी स्कूल बंद रहे। बता दें, बारिश के हालातों को देखते हुए अगले 48 घंटे तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे। बाकी आगे की स्थिति को देखते हुए दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
अन्य राज्यों में भी भारी बारिश के चलते स्कूल-कॉलेज बंद
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात की जाए, यहां भी कुछ दिन पहले भारी बारिश के चलते ऐसे ही हालात देखने को मिले थे। बारिश से ऐसी स्थिति पैदा हो गई थी कि घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया था लेकिन अब कुछ हद तक हालात सुधरे हुए देखे जा सकते हैं। लेकिन पूरी तरह से अभी भी कुछ सही नहीं है। कई सारे ऐसे इलाके हैं, जहां अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है और लोगों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। फिलहाल, अभी स्कूल-कॉलेज को खोल दिया गया है, लेकिन फिर भी सही तरीके से चीजें संचालित नहीं हो पा रही है। वहीं, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में जलतांडव के बीच स्कूल-कॉलेज को बंद कर दिया गया है। इतना ही नहीं देश के कई ऐसे हिस्से हैं, जहां ऐसी स्थिति बनी हुई है।