School Closed in Himachal Pradesh Due to Heavy Rainfall: हिमाचल प्रदेश में हुई भारी बारिश के कारण तबाही का मंजर बना हुआ है। लगातार हिमाचल प्रदेश से बाढ़ की वीडियोज और फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसको देखते हुए आईएमडी ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी-IMD) ने हिमाचल प्रदेश में हो रही भारी बारिश, बादल फटने, भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति को देखते हुए राज्य के सभी स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार राज्य में स्कूल 22 जुलाई तक बंद रहेंगे।
बता दें कि किन्नौर जिले में हुए अचानक बाढ़ और भूस्खलन की आशंका के कारण उप-मंडल निचार और तहसील सांगली के सभी सरकारी और निजी स्कूल, आंगनवाड़ी और प्री-स्कूल को 22 जुलाई तक बंद रखने के दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।
इसके अलावा आईएमडी ने बताया की चंबा, कांगड़ा जिले में बादलों की गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है। वहीं कुल्लू के किआस गांव में बादल फटने की खबरें भी सामने आई है। बता दें कि इस घटना में 3 लोग घायल हुए हैं। इसके साथ ही बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर और मंडी आदि जिलों में लगातार हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान भी आईएमडी द्वारा लगाया गया है।
हिमाचल प्रदेश में भूस्खलन और बाढ़
पिछले कई सप्ताह से हिमाचल प्रदेश बाढ़ और भूस्खलन से प्रभावित है। साथ ही बादल फटने की खबरें भी आ चुकी है। बाढ़ और भूस्खलन के कारण 17 जुलाई तक 108 लोगों की मौत दर्ज की गया है। जिसे ध्यान में रखते हुए लोगों को घर से बाहर ना जाने की हिदायत की गई है और स्कूलों में छुट्टी को लेकर नोटिस जारी कर किया गया है। इसके साथ ही स्कूलों को फिर से खोले जाने तक के अगले आदेश की प्रतीक्षा करनी है।