School Closed: भारी बारिश के कारण हिमाचल, दिल्ली समेत इन राज्यों में रहेंगे स्कूल बंद, देखें अपने राज्य का हाल

School Closed Due to Heavy Rain Fall: सावन के महीने की शुरुआत से ही पूरे भारत में लगातार बारिश हो रही है। उत्तर भारत के कई राज्यों ने भारी बारिश को देखते हुए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है और इसके साथ ही घरों से काम करने की नीति को भी लागू कर दिया गया है। राज्यों ने 5वीं से 8वीं तक के परीक्षाओं को भी स्थगित किया गया है।

भारी बारिश के कारण हिमाचल, दिल्ली समेत इन राज्यों में रहेंगे स्कूल बंद, देखें अपने राज्य का हाल

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, पंजाब, उत्तराखंड, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान और उत्तर प्रदेश के साथ कई राज्यों के हिस्सों में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण मची हाहाकार से तो कोई अनजान नहीं है, वहीं उत्तराखंड में भी बढ़ता बारिश का स्तर लोगों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है। इस मामले में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी पीछे नहीं है, जहां यमुना खतरे के निशान को क्रॉस कर चुकी है।

इन स्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। आइए आपको बताएं किन राज्यों में रहेंगे स्कूल बंद और कब तक।

दिल्ली

मौसम की जानकारी की शुरुआत राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से करें तो भारी बारिश के कारण यमुना का स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। साथ ही जगह -जगह पानी भरने होने के कारण लोगों को दफ्तर जाने और बच्चों को स्कूल पहुंचने में बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण भरना पानी घरों में भी पहुंच गया है। दिल्ली नगर निगम पिछले दिनों मूसलाधार बरसात को देखते हुए एमसीडी से मान्यता प्राप्त स्कूलों को बंद किया था। वहीं दिल्ली सरकार ने भी स्कूलों के छात्रों के लिए एक दिन की छुट्टी की घोषणा की थी।

भारी बारिश को देखते हुए दिल्ली को बी रेड अलर्ट पर रखा गया है। आने वाले दिनों में भी बारिश की स्थिति बनी रहेगी और संबंधित विषयों पर आने वाली जानकारी लगातार इस लेख में आपके लिए अपडेट की जाती रहेगी।

हिमाचल प्रदेश

भारी बारिश के कारण हिमाचल प्रदेश में हो रही तबाही की विडीयो आये दिन सोशल मीडिया पर आ रही है। बारिश के कारण सबसे अधिक मुसीबत का सामना उत्तर भारत का हिमाचल प्रदेश राज्य कर रहा है। इन खतरनाक परिस्थितियों को देखते हुए एचपी बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने संबद्ध सरकारी और निजी स्कूलों में मानसून अवकाश को पुनर्निर्धारित करने का निर्णय लिया है। वहीं सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य किसी बोर्ड से संबंधित हो रही परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया गया है।

उत्तराखंड

बीते दिनों उत्तराखंड से बारिश की कई चौका देने वाली वीडियो सामने आई है। उत्तराखंड में भी लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हाई अलर्ट जारी कर दिया है और स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें की उत्तराखंड के नैनीताल में 10 जुलाई से 13 जुलाई तक स्कूल बंद रहेंगे। हरिद्वार जिला प्रशासन से कांवड़ मेले के ध्यान में रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद 10 से 17 जुलाई तक बंद करने का फैसला लिया है। इसके साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। वहीं कई क्षेत्रों में स्कूलों को केवल 12 जुलाई तक बंद किया गया था।

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश राज्य में हो रही बारिश और कांवड़ यात्रा को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी और प्राइवेट शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें की उत्तर प्रदेश में स्कूल 8 जुलाई को बंद कर दिये गए थे और आने वाली 16 जुलाई 2023 तक बंद ही रहेंगे। गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण स्कूलों को 15 जुलाई तक बंद करने का फैसला लिया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संबंधित विषय पर जारी लेटेस्ट अपडेट आपके लिए लेख में समय-समय पर अपडेट किये जाते रहेंगे।

पंजाब

पंजाब शिक्षा मंत्री ने बारिश की स्थिति को देखते हुए आधिकारिक तौर पर ट्वीट कर राज्य के सभी सरकारी सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त संस्थानों को बंद करने के आदेश जारी किये थे। चंडीगढ़ में स्कूल 13 जुलाई तक बंद रहेंगे। आगे की स्थिति का जायजा लेने के बाद अवकाश को आगे बढ़ाना है या नहीं इसका फैसला सरकार द्वारा लिया जाएगा। बता दें कि नदियों के तटबंध टूटने और नदियों में उठते उफान के कारण पंजाब में इस समय बाढ़ की स्थिति बनी हुई है।

हरियाणा

हरियाणा में बारिश और जगह-जगह पर जलभराव को ध्यान में रखते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति ने परीक्षा केंद्रों को परीक्षाओं का आयोजन 13 जुलाई तक नहीं करने के निर्देश जारी कर दिये हैं। वहीं गुरुग्राम में जलजमाव और बारिश के कारण कर्मचारियों को घर से काम करने की सलाह दी गई है।

deepLink articlesक्या है 'चंद्रयान मिशन'? आइए जानते हैं चंद्रयान 1, 2 और 3 में अंतर और विशेषताएं..

deepLink articlesक्या आप भी बदलना चाहते हैं अपना करियर, दें इन महत्वपूर्ण प्रश्नों के उत्तर

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

English summary
School Closed Due to Heavy Rain Fall: It has been raining continuously all over India since the beginning of the month of Sawan. Many states of North India have decided to close schools in view of heavy rains and along with this the policy of working from home has also been implemented. The examinations from 5th to 8th have also been postponed by the states.
--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+