प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए 1 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति

इंजीनियरिंग, मेडिकल, फोटोग्राफी, कृषि, आदि क्षेत्रों में पढ़ाई कर रहे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए छात्रवृत्ति प्राप्‍त करने का यह सुनहरा मौका है। जिन छात्रवृत्तियों की हम आगे बात करने जा रहे हैं वो सभी निजि संस्थानों द्वारा दी जाने वाली स्‍कॉलरशिप हैं। 'लाइफ्स गुड' स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024 जहां इंजीनियरिंग व मेडिकल छात्रों के लिए है वहीं कोलगेट कंपनी ने डेंटल की पढ़ाई कर रहे छात्रों की आर्थिक सहायता करने का बीड़ा उठाया है।

प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों के छात्रों के लिए 1 लाख रुपए तक की छात्रवृत्ति

आगे बात करें तो लुईस ड्रेफस एग्री-स्कॉलर्स प्रोग्राम 2024-25 के अंतर्गत कृषि के छात्रों को 50 हजार रुपए तक की सहायता और निकॉन कंपनी द्वारा फोटोग्राफी में नामांकित छात्रों के लिए 1 लाख रुपए तक की धनराशि देने की बात कही गई है। इसके अलावा पीएचडी के छात्रों के लिए भी स्‍कॉलरशिप निकली है।

आइये एक नज़र डालते हैं सभी छात्रवृत्तियों पर साथ ही हम आवेदन की अंतिम तिथि व न्यूनतम अर्हता की बात भी करेंगे।

'लाइफ्स गुड' स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024

छात्रवृत्ति 'लाइफ्स गुड' स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024

विवरण:

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में अध्ययनरत छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं।

मानदंड:

आवेदकों को भारत के चुने हुए कॉलेजों/संस्थानों में स्नातक/स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम (किसी भी शैक्षणिक वर्ष में) में अध्ययनरत रहना अनिवार्य है। प्रथम वर्ष के छात्रों को 12वीं की परीक्षा में कम से कम 60% अंक प्राप्त होने चाहिए, जबकि दूसरे, तीसरे और चौथे वर्ष के छात्रों को पिछले शैक्षणिक वर्ष में न्यूनतम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। मेधावी छात्रों, महिला छात्रों और उन छात्रों को प्राथमिकता दी जाएगी जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं है। चयन का आवंटन 'पहले आओ, पहले पाओ' पर आधारित है।


इनाम/लाभ:
    • यूजी (UG) छात्रों के लिए - ट्यूशन फीस का 50% या ₹1 लाख तक की राशि (जो भी कम हो)
    • पीजी (PG) छात्रों के लिए - ट्यूशन फीस का 50% या ₹2 लाख तक की राशि (जो भी कम हो)
    • ट्यूशन फीस नहीं देने वाले तथा ₹8 लाख से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाले मेधावी छात्रों के लिए:

        • यूजी छात्रों को ₹50,000 की राशि

        • पीजी छात्रों को ₹1 लाख की राशि
अंतिम तिथि:31-10-2024

आवेदन कैसे करें:
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

आवेदन लिंक:
www.b4s.in/gsye/LGIGS2

एसडीईएफ "श्रीमती श्याम लता गर्ग" इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25

छात्रवृत्ति एसडीईएफ "श्रीमती श्याम लता गर्ग" इंडिया स्कॉलरशिप्स 2024-25

विवरण:

स्वामी दयानंद शिक्षा फाउंडेशन (SDEF) की यह पहल उन छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए है जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर आदि जैसे प्रोफेशनल कोर्सेस या अन्य स्नातक कार्यक्रमों में अध्ययनरत हैं।


मानदंड:

भारतीय छात्र जो इंजीनियरिंग, मेडिकल, आर्किटेक्चर आदि प्रोफेशनल कोर्सेस या अन्य स्नातक पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं, चाहे वह सरकारी अथवा निजी शैक्षणिक संस्थान हों। आवेदक द्वारा कक्षा 12 में CBSE बोर्ड में कम से कम 80% अंक या अन्य बोर्डों में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। दूसरे वर्ष के छात्रों के लिए कम से कम 8.0 का CGPA होना अनिवार्य है। आवेदकों की वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इनाम/लाभ:
    • ₹50,000 की छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जिनकी ऑल इंडिया रैंक (AIR) 2500 से कम है।
    • ₹40,000 की छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जिनकी AIR रैंक 2501 से 5000 के बीच है।
    • ₹30,000 की छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जिनकी AIR रैंक 5001 से 7500 के बीच है।
    • ₹20,000 की छात्रवृत्ति उन छात्रों के लिए है जिनकी AIR रैंक 7500 से अधिक है।
    • इसके अलावा, गैर-तकनीकी कोर्स (जैसे BA, B.Sc., B.Com, BBA आदि) कर रहे छात्रों को ₹10,000 की अतिरिक्त छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है।
अंतिम तिथि:31-12-2024
आवेदन कैसे करें:इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:www.b4s.in/gsye/SDEFSL1

लुईस ड्रेफस एग्री-स्कॉलर्स प्रोग्राम 2024-25


छात्रवृत्ति
लुईस ड्रेफस एग्री-स्कॉलर्स प्रोग्राम 2024-25
विवरण:

लुईस ड्रेफस कंपनी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की यह पहल उन वंचित छात्रों को वित्तीय सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से है जो कृषि में स्नातक पाठ्यक्रम में अध्ययनरत हैं।

मानदंड:

चयनित संस्थानों में कृषि के स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम या द्वितीय वर्ष के छात्रों के लिए उपयुक्त है। आवेदकों द्वारा कक्षा 10 और 12 में कम से कम 60% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है तथा उनकी वार्षिक पारिवारिक आय 8 लाख रुपये से कम होनी चाहिए।

इनाम/लाभ:

50,000 रुपये तक की राशि

अंतिम तिथि:31-10-2024
आवेदन कैसे करें:इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:www.b4s.in/gsye/DASPL1

वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25


छात्रवृत्ति
वेस्टर्न डिजिटल स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25

विवरण:

वेस्टर्न डिजिटल द्वारा एक सीएसआर पहल, जिसका उद्देश्य भारत भर में एसटीईएम पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत दिव्यांग (PWD) और ट्रांसजेंडर छात्रों को सहयोग प्रदान करना एवं सशक्त बनाना है।

मानदंड:

एसटीईएम से संबंधित क्षेत्रों में स्नातक, स्नातकोत्तर,और पीएचडी पाठ्यक्रमों में अध्ययनरत दिव्यांग (PWD) और ट्रांसजेंडर छात्र आवेदन के पात्र हैं। छात्रों द्वारा कक्षा 12 या पिछले सेमेस्टर या पूर्ववर्ती कक्षा में न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। छात्रवृत्ति भारतीय छात्रों के लिए है। वेस्टर्न डिजिटल और बड्डी4स्टडी के कर्मचारियों के बच्चे आवेदन के पात्र नहीं हैं।

इनाम/लाभ:

₹75,000 तक की छात्रवृत्ति राशि

अंतिम तिथि:27-11-2024
आवेदन कैसे करें:इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:www.b4s.in/gsye/WDSP1

कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25


छात्रवृत्ति
कोलगेट कीप इंडिया स्माइलिंग स्कॉलरशिप 2024-25

विवरण:

यह कोलगेट-पामोलिव (इंडिया) लिमिटेड की एक पहल है जिसका उद्देश्य उन योग्य और मेधावी छात्रों को वित्तीय सहायता और समर्थन प्रदान करना है, जो संसाधनों की कमी के कारण अपने सपनों को पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

मानदंड:

भारतीय छात्र जो वर्तमान में किसी मान्यता प्राप्त सरकारी या निजी संस्थान में बैचलर ऑफ डेंटल सर्जरी (BDS) (किसी भी वर्ष) या मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) पाठ्यक्रमों में नामांकित हैं। आवेदकों द्वारा कक्षा 12 में न्यूनतम 65% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। MDS छात्रवृत्ति के लिए आवेदन हेतु, छात्रों को BDS में कुल मिलाकर 60% से अधिक अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। आवेदकों की सभी स्रोतों से वार्षिक पारिवारिक आय ₹8 लाख से अधिक नहीं होनी चाहिए।

इनाम/लाभ:

₹75,000 की छात्रवृत्ति राशि


अंतिम तिथि:
31-10-2024
आवेदन कैसे करें:इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:www.b4s.in/gsye/CKISSP3

निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25

छात्रवृत्ति निकॉन स्कॉलरशिप प्रोग्राम 2024-25
विवरण:

यह स्कॉलरशिप निकॉन इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की एक पहल है। जिसके माध्यम से समाज के वंचित वर्गों के छात्र फोटोग्राफी से संबंधित पाठ्यक्रमों में अध्ययन हेतु वित्तीय सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

मानदंड:

12वीं कक्षा उत्तीर्ण वे सभी भारतीय छात्र आवेदन के पात्र है जो तीन महीने या उससे अधिक अवधि वाले फोटोग्राफी से संबंधित पाठ्यक्रम में अध्ययन कर रहे हैं। आवेदक की वार्षिक पारिवारिक आय (सभी स्रोतों से) ₹6 लाख से कम होनी चाहिए।

इनाम/लाभ:

₹1,00,000 तक की छात्रवृत्ति राशि

अंतिम तिथि:20-10-2024
आवेदन कैसे करें:इसके लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
आवेदन लिंक:www.b4s.in/gsye/NIKON12

For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

--Or--
Select a Field of Study
Select a Course
Select UPSC Exam
Select IBPS Exam
Select Entrance Exam
Notification Settings X
Time Settings
Done
Clear Notification X
Do you want to clear all the notifications from your inbox?
Settings X
Gender
Select your Gender
  • Male
  • Female
  • Others
Age
Select your Age Range
  • Under 18
  • 18 to 25
  • 26 to 35
  • 36 to 45
  • 45 to 55
  • 55+