Rajasthan University Election 2022 Result: राजस्थान यूनिवर्सिटी चुनाव 2022 के परिणाम घोषित हो चुके हैं। एक बार फिर निर्दलीय उम्मीदवार ने राजस्थान विश्वविद्यालय जीत हासिल की है। निर्दलीय उम्मीदवार निर्मल चौधरी ने मंत्री मुरारीलाल मीणा की बेटी निहारिका जोरवाल को 1465 वोट से हरा दिया है। आरयू यूनिवर्सिटी चुनाव रिजल्ट 2022 के आंकड़ों के अनुसार, निर्मल चौधरी को कुल 4043 और निहारिका को 2578 वोट मिले हैं। तीसरे नंबर पर रहीं भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) की रितु को 2010 वोट मिले और चौथे नंबर पर रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(ABVP) के नरेंद्र यादव को 988 वोट मिले हैं। ABVP के प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए। महासचिव पद पर ABVP के अरविंद जाजडा, उपाध्यक्ष पद पर निर्दलीय अमीषा मीणा और संयुक्त सचिव पद पर NSUI की धरा कुमावत जीत गई हैं। अब तक आए 12 यूनिवर्सिटी के चुनाव परिणाम के अनुसार, एबीवीपी ने इन 12 में से 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं NSUI अभी तक एक भी विश्वविद्यालयों में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल नहीं की है।
राजस्थान यूनिवर्सिटी चुनाव 2022 परिणाम घोषित होने के बाद पैनल के सदस्यों को शपथ दिलाई गई। पत्रकारों से बात करते हुए चौधरी ने कहा कि उनके प्रतिद्वंद्वियों ने उनकी हार सुनिश्चित करने के लिए कई साजिशें रची लेकिन छात्रों ने उनके पक्ष में मतदान किया।
उन्होंने कहा कि वह एक महीने में अपने प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। राज्य के अन्य विश्वविद्यालयों और उनके घटक कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव के नतीजे भी शनिवार को घोषित कर दिए गए। राजस्थान यूनिवर्सिटी चुनाव 2022 के लिए 26 अगस्त 2022 शुक्रवार को मतदान हुआ था।
बता दें कि अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के बाहर दो गुट आपस में भीड़ गए। यह दोनों गुट एक ही पार्टी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के थे। इस लड़ाई में कई छात्रों को चोट आई है, लेकिन एक छात्र की हालत गंभीर बताई जा रही है, उसके सिर में काफी चोटें लगी हैं।
बीकानेर के डूंगर कॉलेज में एनएसयूआई के अध्यक्ष पद पर हरीराम गोदारा ने जीत दर्ज की है। जोधपुर की एमबीएम इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी से निर्दलीय उमंदिवर चंद्राशु खीरिया अध्यक्ष चुने गए हैं। राजस्थान के सबसे बड़े मीरा गर्ल्स कॉलेज में एबीवीपी से अध्यक्ष पद पर किरण वैष्णव ने जीत दर्ज की है।